कंट्रीलीड़र न्यूज सुलतानपुर
जीवन को संभावनाओं को 72वे स्वतंत्रता दिवस पर मिला बल।सरकारी विभागों व सामाजिक संस्थाओं के साथ स्वेच्छा से सभी ने पर्यावरण को बचाने के लिये हाथ बढाये और वृक्षारोपड़ किया ।इस क्रम मे पुलिस चौकी धनपतगंज प्रभारी रिषी केश राय ने अपने मातहतो के साथ चौकी परिसर मे वृक्ष आरोपित किया तो सेमरौना प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पाड़े ने प्रा पाठशाला परिसर मे पेड़ लगाये। सी एच सी धनपतगंज के फार्मासिस्ट टी एन मौर्या ने भी वृक्षारोपण मे भागीदारी निभायी वही आईड़ियल स्कूल कुट्टा प्रबंधक शिव पूजन ने भी इस नेक कार्य मे हाथ बढाया। पीपर गाँव स्थित एस चन्द्रा जेनिथ स्कूल प्रबंधक अजय सिंह ने भी विदयालय मे पेड़ लगाये। तो अखिलभारतीय क्षत्रिय महासभा छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिह ने सरैय्या गाव मे वृक्षारोपड़ कियाएक अनुमान के अनुसार समूचे विकाश क्षेत्र मे स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को 50 हजार से अधिक पेड़ लगाये गये।
No comments:
Post a Comment