कंट्रीलीड़र न्यूज
,सुलतानपुर। (बल्दीराय )।काग्रेस पार्टी का क्रांति दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बल्दीराय तहसील के पारा बाजार में हरित क्रांति दिवस पर वृक्षारोपण करते समय डाक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि वृक्ष धरा की अमूल्य धरोहर है इसकी रक्षा मनुष्य के लिये वरदान होगा।वृक्षारोपण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर लोगों को स्वस्थ रहनें के उदेश्य से किया गया तथा देश के सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।उक्त कार्य को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द सिंह,उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता ,आरटीआई सेल के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जमा खां,सचिव उमर खान,मास्टर निहाल अहमद,मुस्ताक खान,इकबाल अहमद ,शिव प्रसाद,हौंसिला प्रसाद,मु.जुनैद,राजकुमार ,अंसार ,अय्याज खान,सज्जू, मोसिन खान व डा.आलोक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
,सुलतानपुर। (बल्दीराय )।काग्रेस पार्टी का क्रांति दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बल्दीराय तहसील के पारा बाजार में हरित क्रांति दिवस पर वृक्षारोपण करते समय डाक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि वृक्ष धरा की अमूल्य धरोहर है इसकी रक्षा मनुष्य के लिये वरदान होगा।वृक्षारोपण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर लोगों को स्वस्थ रहनें के उदेश्य से किया गया तथा देश के सेनानियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।उक्त कार्य को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द सिंह,उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता ,आरटीआई सेल के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जमा खां,सचिव उमर खान,मास्टर निहाल अहमद,मुस्ताक खान,इकबाल अहमद ,शिव प्रसाद,हौंसिला प्रसाद,मु.जुनैद,राजकुमार ,अंसार ,अय्याज खान,सज्जू, मोसिन खान व डा.आलोक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment