Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 30 August 2018

खबर यू पी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
➡ समाजवादी पार्टी का विधानसभा से वॉकआउट, समाज कल्याण मंत्री से सपा ने किया सवाल, समाजवादी पेंशन योजना बंद करने को लेकर सवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, सपा पेंशन योजना में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ, लिहाजा पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, सरकार के जवाब से नाराज़ सपा का वाकआउट।

➡ लखनऊ: जिला कारागार में योग कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम में पहुंचे, मंत्री जय कुमार सिंह, डॉ महेंद्र सिंह शामिल, प्रमुख सचिव गृह एडीजी जेल भी हुए शामिल, बंदियों के मानसिक उन्नयन को लेकर आयोजन, राज्यपाल और मंत्रियों ने भी किया योग, योग गुरु मानसी गुलाटी के साथ किया योग, तमाम अधिकारियों समेत कैदियों ने किया योग।

➡ लखनऊ: जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का बयान- कारागार में योग पीएम की प्रेरणा से हो रहा, कैदी नियम से योग करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, जेल में कैदियों के अच्छे कामों का मूल्यांकन होना चाहिए, कैदियों के अच्छे काम का आकलन कर सराहा जाना चाहिए।

➡ लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक का बयान, 4 अधिकारियों को शुभकामनाएं- राज्यपाल, सेवा पदक के लिए शुभकामनाए-राज्यपाल, यहां जेल में अच्छी सुविधाएं हैं, आज एक महिला योग के महत्व बता रही, योग से आपको लाभ जरूर मिलेगा, मन को नियंत्रित करने की कला योग है, योग अब भारत से बाहर तक फैला है, 200 देशों में योग के महत्व को समझा गया है, मैं खुद नियमित योग और सूर्य नमस्कार करता हूं।

➡ लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लॉन्च करेंगे, 1 सितम्बर को लॉन्च करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, यूपी में 73 ब्रांचों का लखनऊ में होगा उद्घाटन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी होंगे शामिल, कार्यक्रम को लेकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल करेंगे पीसी, 3 बजे हजरतगंज स्थित कार्यालय पर करेंगे प्रेस वार्ता।

➡ बरेली में मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना, बरेली में भीड़ का अंधा इंसाफ, भैंस चोरी के शक में युवक को मार डाला, युवक को पीट-पीटकर भीड़ ने मारा, बरेली में मॉब लिंचिंग को लेकर हत्या ! हाल में दुबई से लौटा था शाहरूख, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की , शाहरूख नाम के युवक की हत्या , बरेली में हत्या को लेकर विवाद, पुलिस का भीड़ की हिंसा से इंकार, भैंस चोरी के शक में पीटकर हत्या , किडनी औऱ लीवर फटने से हुई मौत-रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत , कैंट थाना क्षेत्र में दो केस दर्ज किए गए, एक भैंस चोरी का,दूसरा पीट-पीटकर हत्या का, गांव वालों ने भैंस चोरी का केस दर्ज कराया , मृतक के भाई ने हत्या के केस दर्ज कराया।

➡ बरेली: शाहरूख के परिजनों ने लगाया आरोप, भीड़ ने पीटकर मार डाला-परिजन, दुबई से लौटा था मेरा भाई भैंस क्यों चुराएगा, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी, मॉब लिंचिंग का शिकार युवक दुबई में काम करता था।

➡ हापुड़: युवक की गर्दन काटकर हत्या का मामला, CO संतोष कुमार का बेशर्म चेहरा आया सामने, पीड़ितों को धमकाते सीओ का वीडियो वायरल, पीड़ितों को धमकाते दिखे सीओ संतोष कुमार, सीओ संतोष कुमार के क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध, नेताओं के चहेते माने जाते हैं सीओ संतोष कुमार, सिंभावली थाना क्षेत्र के देवली में हुआ था मर्डर।

➡ अलीगढ़: जिला सहकारी बैंक में गबन का मामला आया, 4.34 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने, 4 साल चली जांच के बाद मुकदमा दर्ज, मेरठ की विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता ने दर्ज कराया, पूर्व अध्यक्ष सचिव समेत 21 लोगों पर मामला दर्ज, धोखाधड़ी दस्तावेजों में हेराफेरी का मामला दर्ज, बन्नादेवी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

➡ महोबा: घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या से सनसनी, वकील के घर दिनदहाड़े गोलीकांड से हड़कंप, अधिवक्ता के साले की गोली मारकर हत्या, आरोपी अवैध असलहा लेकर मौके से फरार, दिनदहाड़े गोलीकांड से इलाके में दहशत, थाने में तैनात एचसीपी के बेटे पर आरोप, पुलिस कर्मी के बेटे पर हत्या का आरोप, कुलपहाड़ के बस स्टॉप के पास की घटना।

➡ ग्रेटर नोएडा: नहीं रुक रहा तीन तलाक का सिलसिला, एक महिला को पति ने दिया तीन तलाक, दहेज में कार, 2 लाख न मिलने पर 3 तलाक, पिता के सामने ही दे दिया तीन तलाक, 5 महीने पहले हुई थी पीड़ित महिला की शादी, बुलंदशहर के शहजाद से हुई थी शादी, पीड़ित कोतवाली के काट रहे चक्कर, दादरी थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

➡ बांदा: राजस्व विभाग की लापरवाही सामने आई, मृतक कुख्यात अपराधी रघुवीर हुआ जिंदा, कई साल पहले मृत रघुवीर करा रहा रजिस्ट्री, परिवार रजिस्टर समेत सभी डाक्यूमेंट्स में मृत घोषित है, दो माह में बेंच दी मृत व्यक्ति ने दो जमीने, बबेरू तहसील क्षेत्र के मुंसींवा गांव का मामला।

➡ मेरठ: उल्देपुर हिंसा में दलित महापंचायत का मामला, पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे को छावनी बनाया, पंचायत में पहुंचे दलितों को पंचायत से रोका, पुलिस के अफसरों ने धारा 144 की में रोका, ठाकुरों की पंचायत के लिए नहीं लगी थी धारा 144, प्रशासन को 5 हजार लोगों के जुटने की थी रिपोर्ट, दलित नेताओं की गिरफ्तारी की भी है सूचनाएं, रोहित हत्या के बाद मृतक, परिवार पर हुआ केस।

➡ मथुरा: 31 अगस्त को सीएम योगी का वृंदावन दौरा, एशिया के सबसे बड़े पार्क का शिलान्यास करेंगे, 400 एकड़ में विकसित होने वाले पार्क का शिलान्यास, 300 करोड़ की परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास, तीर्थ विकास परिषद की परियोजनाओं का शिलान्यास, अक्षयपात्र संस्था परिसर कार्यक्रम में शिलान्यास, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में भी शामिल होंगे सीएम, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह, कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे, सीएम वृंदावन की असहाय महिलाओं को देंगे सौगात, 1000 बेड के महिला आश्रय सदन का लोकार्पण करेंगे, 4 घंटे से भी अधिक समय मथुरा,वृन्दावन रहेंगे सीएम।

➡ देवरिया: डीएम ने BSA ऑफिस में किया औचक निरीक्षण, समायोजन,उपस्थिति रजिस्टर को कब्जे में लिया, कई टीचरों पर होगी कार्रवाई - डीएम, समायोजन बाबुओं को किया गया तलब, सफाई व्यवस्था देख बीएसए को लगाई फटकार, अनुपस्थित कर्मचारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण।

No comments:

Post a Comment