बाराबंकी : पुलिस की सक्रियता के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया है। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे दो आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक व तमंचा बरामद किया है।
सतरिख पुलिस ने रविवार को छेदानगर मजीठा रोड के पास दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में बिहार के मुजफ्फरनगर जिला अंतर्गत मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी रौशन कुमार और दरियाबाद थाना क्षेत्र के मालिनपुर चौराहा निवासी लवकुश शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपितों पर बदोसराय थाने में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी में एसएचओ एसके श्रीवास्तव, एसआइ आलोक कुमार, कांस्टेबल रंजन राय, महेंद्र, रूपेंद्र, रवींद्र शामिल हैं।
*पोखरा* : हैदरगढ़ कोतवाली के कनवा गांव निवासी गुड्डू ¨सह बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। रविवार सुबह चोर करीब दो लाख रुपये कीमत का बिजली का सामान चोरी कर जा रहे थे। तभी कोतवाली के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में सद्दाम, फुरकान, रमजान और फैजान निवासी भोजपुरा थाना गोंडा पांडे, मुरादाबाद शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment