Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 24 August 2018

रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़ ,घंटों रहा ट्रेनों का आवागमन बाधित

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क गोण्डा
गोण्डा मैलानी रेल प्रखण्ड पर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से घंटे भर ट्रेनो का आवागमन बाधित रहा। जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
बिछिया से बहराइच की तरफ जा रही सवारी गाड़ी संख्या 52254 शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे रवाना हुई कुछ दूर निकलने के बाद रेलवे लाइन पर पेड़ गिरा होने के कारण  ट्रेन  को घने जंगल में रोकना पड़ा ।ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़ आपसी सहयोग से काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका।मिहींपुरवा स्टेशन मास्टर राम यज्ञ वर्मा ने बताया की भारी बारिश के कारण मिहींपुरवा से निशानगाढ़ा के बीच कर्तिनयाघाट घाट वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के बीच से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 131 बेल्क्षा बैरियर के पास व मुर्तिहा से निशानगाड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा था। जिसको गैंग मैनो व यात्रियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया जा सका। जिसके कारण मिहींपुरवा पहुंचने वाली ट्रेन संख्या 52254 अपने मिहींपुरवा पहुंचने के समय 8:25 से लगभग 50 मिनट लेट लगभग 9:15 पर मिहींपुरवा पहुंची।

No comments:

Post a Comment