Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 31 August 2018

जैन मुनि तरूण सागर जी का दिल्ली मे निधन

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
दिल्ली के चातुर्मास मे ठहरे राष्ट्रीय  संत तरूण सागर जैन मुनि का सुबह निधन हो गया।52 वर्षीय संत पीलिया और अन्य बीमारी से पीड़ित थे।संलेखना(आहार और जल न करने का) व्रत कर रहे जैन मुनि ने चिकित्सा उपचार लेने से भी मना कर दिया था।इनके निधन से संत समाज सहित उनके  शिष्यों मे शोक की लहर दौड़ गयी।

No comments:

Post a Comment