Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 26 August 2018

रक्षाबंधन पर पुलिस महकमे ने जीता जनता का विश्वास

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
पहली बार मित्र पुलिस का साफ चेहरा जनता को दिखाई पड़ा।लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन  के इस पावन पर्व पर जनता और पुलिस के बीच दूरी कम हुई है और लोगों को भरोसा भी  कायम हुआ है खास कर महिलाओं को कि  उनकी सुरक्षा और सम्मान को कायम रखने मे कोई कोर कसर नही रखेगा। पुलिस महकमा राखी के इस बंधन से वादा खिलाफी नही करेगा।इस विश्वास और भरोसे के साथ जगह जगह त्यौहारो के मद्देनजर लगे पुलिस कर्मियों को बेझिझक महिलाओं ने राखी बाँधी।इसी क्रम मे हरौरा बाजार मे चौकी प्रभारी श्रृषीकेश राय के साथ हमराही सिपाहियो को महिलाओं ने राखी बाँधी।

No comments:

Post a Comment