कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
पहली बार मित्र पुलिस का साफ चेहरा जनता को दिखाई पड़ा।लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर जनता और पुलिस के बीच दूरी कम हुई है और लोगों को भरोसा भी कायम हुआ है खास कर महिलाओं को कि उनकी सुरक्षा और सम्मान को कायम रखने मे कोई कोर कसर नही रखेगा। पुलिस महकमा राखी के इस बंधन से वादा खिलाफी नही करेगा।इस विश्वास और भरोसे के साथ जगह जगह त्यौहारो के मद्देनजर लगे पुलिस कर्मियों को बेझिझक महिलाओं ने राखी बाँधी।इसी क्रम मे हरौरा बाजार मे चौकी प्रभारी श्रृषीकेश राय के साथ हमराही सिपाहियो को महिलाओं ने राखी बाँधी।
पहली बार मित्र पुलिस का साफ चेहरा जनता को दिखाई पड़ा।लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर जनता और पुलिस के बीच दूरी कम हुई है और लोगों को भरोसा भी कायम हुआ है खास कर महिलाओं को कि उनकी सुरक्षा और सम्मान को कायम रखने मे कोई कोर कसर नही रखेगा। पुलिस महकमा राखी के इस बंधन से वादा खिलाफी नही करेगा।इस विश्वास और भरोसे के साथ जगह जगह त्यौहारो के मद्देनजर लगे पुलिस कर्मियों को बेझिझक महिलाओं ने राखी बाँधी।इसी क्रम मे हरौरा बाजार मे चौकी प्रभारी श्रृषीकेश राय के साथ हमराही सिपाहियो को महिलाओं ने राखी बाँधी।
No comments:
Post a Comment