प्रेस नोट दिनांक 30.08.2018
थाना मुसाफिरखाना व स्वाट टीम द्वारा 90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब ,50 शीशी नकली रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर, 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा) व 03 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार |
आज दिनांक 30.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमेठी के आदेशानुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल निर्देशन में थाना मुसाफिरखाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जनपद अमेठी के संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम मठा भुसुन्डा स्थित ढाबा के पास से तीन अभियुक्तों को फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब 90 पेटी अवैध रैपर के साथ समय करीब 07.00 प्रातः गिरफ्तार किया गया, जिसके सन्दर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/18 धारा 60Exi ACT व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत हुआ है । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है -
नाम पता अभि0 गण –
1-गिरीश सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह निवासी गौतमपुर मौजा पूरे पहलवान थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-मदन पुत्र साधू निवासी मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-माया देवी पत्नी कुन्ज बिहारी निवासी कंगाल का पुरवा मौजा जमुवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
-हाल पता मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
बरामदगी विवरण –
90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब प्रत्येक में (48 शीशी 200ML बिना रैपर की) तथा 50 शीशी फर्जी रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर की बरामद हुई तथा 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा है )।
गिरफ्तारी टीम –
1-प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-उ0नि0 श्री दिनेश कुमार तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-उ0नि0श्री राम नरायण द्धिवेदी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
4-हे0कां0 देवेन्द्र बहादुर सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी
5-कां0 दिलीप कुमार थाना मुसाफिरखाना अमेठी
6-कां0 राजेश कुमार यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी
7-कां0 जय प्रकाश तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
8-म0कां0 रूची सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी
1-उ0नि0 श्री अखिलेश गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम अमेठी
2-कां0 अमित मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
3-कां0 नरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
4-कां0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम अमेठी
5-कां0 मतलूब अहमद स्वाट टीम अमेठी
6-कां0 बिजयभान सिंह स्वाट टीम अमेठी
7-कां0 रमेश तिवारी स्वाट टीम अमेठी
8-अम्ब्रीष गोस्वामी स्वाट टीम अमेठी
थाना मुसाफिरखाना व स्वाट टीम द्वारा 90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब ,50 शीशी नकली रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर, 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा) व 03 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार |
आज दिनांक 30.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमेठी के आदेशानुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल निर्देशन में थाना मुसाफिरखाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जनपद अमेठी के संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम मठा भुसुन्डा स्थित ढाबा के पास से तीन अभियुक्तों को फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब 90 पेटी अवैध रैपर के साथ समय करीब 07.00 प्रातः गिरफ्तार किया गया, जिसके सन्दर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/18 धारा 60Exi ACT व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत हुआ है । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है -
नाम पता अभि0 गण –
1-गिरीश सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह निवासी गौतमपुर मौजा पूरे पहलवान थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-मदन पुत्र साधू निवासी मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-माया देवी पत्नी कुन्ज बिहारी निवासी कंगाल का पुरवा मौजा जमुवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
-हाल पता मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
बरामदगी विवरण –
90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब प्रत्येक में (48 शीशी 200ML बिना रैपर की) तथा 50 शीशी फर्जी रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर की बरामद हुई तथा 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा है )।
गिरफ्तारी टीम –
1-प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-उ0नि0 श्री दिनेश कुमार तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-उ0नि0श्री राम नरायण द्धिवेदी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
4-हे0कां0 देवेन्द्र बहादुर सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी
5-कां0 दिलीप कुमार थाना मुसाफिरखाना अमेठी
6-कां0 राजेश कुमार यादव थाना मुसाफिरखाना अमेठी
7-कां0 जय प्रकाश तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
8-म0कां0 रूची सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी
1-उ0नि0 श्री अखिलेश गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम अमेठी
2-कां0 अमित मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
3-कां0 नरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
4-कां0 धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम अमेठी
5-कां0 मतलूब अहमद स्वाट टीम अमेठी
6-कां0 बिजयभान सिंह स्वाट टीम अमेठी
7-कां0 रमेश तिवारी स्वाट टीम अमेठी
8-अम्ब्रीष गोस्वामी स्वाट टीम अमेठी
No comments:
Post a Comment