Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 30 August 2018

हरौरा- पीपरगाव मार्ग बना जानेलेवा

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज् ।क्षेत्र में शारदा नहर की पटरियां हादसे को दावत दे रही हैं।राहगीरो का चलना हुआ दुश्वार और महकमा है बेखबर।
शारदा  सहायक नहर खण्ड़ 16  की अनदेखा के चलते नहर पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मौत का खतरा बने हुए हैं। जबकि विभाग नहर के रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने की बात करता है वही  शारदा नहर की पटरियो का आलम यह है कि वाजार हरौरा से पीपरगाव मोड़ तक महज 100मीटर दूरी मे सैकड़ो गढढे बने है। स्कूली बच्चो के अलावा कुड़वार तक जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण इस रास्ते से हजारो की संख्या मे प्रतिदिन मुसाफिर पैदल व वाहनो के जरिये आवागमन करते है। इन गढढो के चलते हर पल मुशाफिरो के जान का जोखिम बना रहता है ।फिर भी महकमा बेखबर है।भरथी पुल से सेमरौना तक नहर की दक्षिणी पटरी नरायन पुर पुल के पास इतनी क्षतिग्रस्त है कि लोगों ने बरसात मे इससे होकर गुजरना ही छोड़ दिया है।ग्रामीणों की जिला प्रशासन से माँग है कि अविलंब पटरी मरम्मत का कार्य करवाया जाय।

No comments:

Post a Comment