Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 13 August 2018

सचिव वित्त उ प्र सुलतानपुर मे तीन दिवसीय भ्रमण पर , जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क

सुलतानपुर 13 अगस्त, सचिव वित्त उ.प्र. शासन/नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने जनपद सुलतानपुर के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज थाना धम्मौर, तहसील सदर, जिला चिकित्सालय पुरूष व महिला तथा मलिन बस्ती करौंदिया का निरीक्षण किया। सचिव के थाना धम्मौर के निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स तथा तहसील सदर, जिला चिकित्सालय पुरूष/महिला एवं मलिन बस्ती करौंदिया के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी विवेक, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय, उपजिलाधिकारी सदर जेपी सिंह, तहसीलदार राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सीबीएन त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार व सम्बन्धित उपस्थित थे। सचिव वित्त ने थाना धम्मौर के निरीक्षण के दौरान त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुन्डा एक्ट सम्बन्धी रजिस्टर, शिकायत पंजिका तथा निरीक्षण पंजिका आदि का अवलोकन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से किया जाय। उन्होंने आईजीआरएस तथा थाना समाधान दिवस से सम्बन्धित शिकायतों के अनुश्रवण हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया तथा कहा कि रेण्डम रूप से शिकायतकर्ताओं को फोन करके फीडबैक लिया जाय। उन्होंने समीक्षा में पाया कि थाना से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त 766 शिकायतों में से शतप्रतिशत का निस्तारण किया गया है। थाना धम्मौर में चौकीदार के 93 पदों में से 90 पदों पर तैनाती है। सचिव ने कम्प्यूटर कक्ष, भोजनालय, आरक्षी शिविर व परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को सचिव ने बाउन्ड्रीवाल हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। सचिव वित्त ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय सहित विभिन्न कक्षों व न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण, पट्टा आवंटन, सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। सचिव ने अमीनवार औसत वसूली की भी समीक्षा की जिसमें अमीनों की औसत वसूली मानक के अनुसार पायी गयी। सचिव ने बड़े बाकीदारों से वसूली में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देशित किया कि पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता पर त्वरित निस्तारण किया जाय। पट्टा आवंटन समीक्षा में पाया गया कि अब तक 29 तालाबों का आवंटन किया गया है। आवास एवं कुम्हारी कला हेतु शतप्रतिशत आवंटन किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त तथा निस्तारित शिकायतों की समीक्षा के दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी जेपी सिंह व तहसीलदार राजेश सिंह को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा शिकायतकर्ताओं से से फोन से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। सचिव ने समीक्षा में पाया कि अब तक मुख्यदेय की क्रमिक वसूली 4 लाख 7 हजार 755 एवं विविध देय की वसूली एक करोड़ 96 लाख 79 हजार 999 है। सचिव वित्त एवं नोडल अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय पुरूष के इमरजेन्सी वार्ड, सर्जिकल वार्ड तथा ब्लडबैंक , दवा भण्डारण कक्ष तथा महिला चिकित्सालय के ओपीडी का निरीक्षण किया। सचिव ने तीमारदारों व वार्डों में भर्ती 20 से अधिक रोगियों /तीमारदारों से जिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तीमारदारों तथा रोगियों द्वारा बताया गया कि उन्हें अस्पताल से दवाएं मिल रही है। सचिव ने निरीक्षण में पाया कि चिकित्सालय में सभी जीवन रक्षक दवाएं स्टाक में उपलब्ध हैं और मरीजों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी विवेक, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बी.बी.सिंह, महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका डॉ. उर्मिला चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर जेपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे। सचिव वित्त /नोडल अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान नगर पालिका के करौंदिया वार्ड स्थित मलिन बस्ती का जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.), उपजिलाधिकारी सदर तथा अधिशाषी अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मलिन बस्ती के नागरिकों से सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। नागरिकों द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी नियमित रूप से सफाई करने आते हैं। नागरिकों ने सोडियम लाइट के न जलने की शिकायत की। इस सम्बन्ध में ईओ रवीन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही एलईडी लगवाकर सोडियम लाइट ठीक करा दी जायेगी। सचिव ने वार्ड में प्रस्तावित 10 शीट वाले सामुदायिक शौचालय स्थल का भी निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment