कंट्रीलीड़र न्यूज फैजाबाद
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोछा बाजार स्थित इंडिया वन फर्स्ट एटीएम से 13 वर्षीय बालक 24000 रूपये की ठगी का शिकार हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोंछा बाजार निवासी शुभ मोदनवाल (13वर्ष )पुत्र राजकुमार मोदनवाल अपने पिता के खाते से पिता के ए टी एम कार्ड़ द्वारा 1000रूपया निकालने आया था कि वहां पर पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति से 1000 निकालने को कहा जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को ₹1000 निकाल कर दे दिया तथा उसके खाते से 24000 रूपये अधिक निकाल कर फरार हो गया। ठगी की जानकारी होते ही परिजनों ने यूपी डायल100 को सूचना देते हुए ठग की खोजबीन शुरू कर दी। परंतु कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोछा बाजार स्थित इंडिया वन फर्स्ट एटीएम से 13 वर्षीय बालक 24000 रूपये की ठगी का शिकार हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोंछा बाजार निवासी शुभ मोदनवाल (13वर्ष )पुत्र राजकुमार मोदनवाल अपने पिता के खाते से पिता के ए टी एम कार्ड़ द्वारा 1000रूपया निकालने आया था कि वहां पर पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति से 1000 निकालने को कहा जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को ₹1000 निकाल कर दे दिया तथा उसके खाते से 24000 रूपये अधिक निकाल कर फरार हो गया। ठगी की जानकारी होते ही परिजनों ने यूपी डायल100 को सूचना देते हुए ठग की खोजबीन शुरू कर दी। परंतु कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका।
No comments:
Post a Comment