Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 23 August 2018

आकाशीय बिजली के कारण एक नवयुवक की मौत


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
धनपतगंज ।बुधवार को दोपहर बाद तेज गरज के साथ बारिश मे अकाशीय बिजली गिरने से  दो अलग- अलग स्थानों पर  चार लोग चोटिल हुए जिसमे एक  युवक की मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं
  घटना के अनुसार बुधवार को  दोपहर बाद दिन मे तेज बारिश हूई बारिश के  साथ हसरमपुर और हरौरा बाजार में  दो जगह आकाशीय बिजली गिरी जिसमे   हरौरा बाजार आया  पीपरगांव निवासी कर्मजीत( 25 वर्ष ) आकाशीय बिजली  की चपेट मे आकर गिर पड़ा ।  जिसको लोग तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपतगंज ले  गये।जहाँ हालत चिन्ता जनक देख जिला अस्पताल भेज दिया गया ।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मोत हो गयी   
वही दुसरी घटना मे , बारिश के बीच बिजली गिरने से हसरमपुर गांव में खेत में निराई कर रही तीन महिलाएं शुभावती पत्नी ध्रुव,अरचना पुत्री  ड़ब्लू,रेखा पत्नी आशाराम बेहोश हो गयी । ग्रामीणों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहॉ इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
घटना के बाबत नायब तहसीलदार अमर नाथ ने बताया कि हसरमपुर की महिलाये ठीक है जिन्हें कोई चोट नही है। सामान्य उपचार के बाद अपने घर है।पीपर गाँव निवासी कर्मजीत पुत्र हुबलाल की आकाशीय बिजली से मरने की बात पुष्ट है।लाश को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment