Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 28 August 2018

यात्री विमान मे तकनीकी खराबी के चलते बनारस से शरजाह की उड़ान प्रभावित

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
वाराणसी के लाल बहादूर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट(बाबतपुर) पर सोमवार की रात शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान आईएक्स 183 में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान रनवे से वापस लौट आया। विमान में खराबी आ जाने के बाद  यात्रियों को रात भर एयरपोर्ट के टर्मिनल में परेशानी उठानी पड़ी।
वाराणसी से शरजाह जाने वाला विमान सोमवार को अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वाराणसी पहुंचने के बाद शारजाह के लिये उड़ान भरने से पहले विमान की जांच में पता चला कि तकनीकी खराबी आ गई है। उसके बाद उसे ठीक किया गया और विमान आईएक्स 183 रात 12.30 बजे 185 यात्रियों को लेकर एप्रन से रनवे पर गया।रनवे पर पहुंचने के बाद पायलट को फिर विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई जिससे पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को एप्रन पर वापस ला कर खड़ा कर दिया। विमान एप्रन पर खड़ा किये जाने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल भवन में बैठाया गया।
रात हो जाने के चलते टर्मिनल भवन की अधिकतर दुकानें बंद हो गई थी जिससे यात्रियों को खाने का कोई सामान नहीं मिल सका। और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

No comments:

Post a Comment