Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 26 August 2018

यूपी मे अब तक

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
➡लखनऊ- अखिलेश यादव के बयान पर  भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब का बयान, अखिलेश विष्णु मंदिर बनवाएंगे तो उसमें भी देंगे चंदा, राम चंद्र जी भी विष्णु के अवतार थे, आजम खान पर भी बुक्कल नवाब ने साधा निशाना, सभासद का चुनाव नहीं जीत सकते आजम, आजम खान मुस्लिम हिमायती नही है।

➡लखनऊ- डीजीपी ओपी सिंह खुद राखी बंधवाने निकले, हजरतगंज स्थित मदर टेरेसा होम पहुंचे डीजीपी, मूकबाधिर महिलाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, डीजीपी ने महिलाओं की सुरक्षा का दिया भरोसा, मूकबाधिर महिलाओं को डीजीपी ने उपहार बांटे।

➡लखनऊ- संस्कृति निदेशक को लिखा गया पत्र, थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने लिखा पत्र, अभिलेखागार निदेशक रुबीना बेग की नियुक्ति अवैध, रुबीना को दिया गया संगीत नाटक एकेडमी का प्रभार, रुबीना बेग को अभिलेखों के संरक्षण का अनुभव नहीं।

➡लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, पूर्वी, पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन की बधाई दी, विभिन्न जिलों से आई महिलाओं ने बांधी राखी, अखिलेश ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी।

➡लखनऊ-  सपा की साईकिल यात्रा 27 अगस्त से होगी शुरू, गाजीपुर से शुरु होकर 23 सितम्बर को होगी खत्म, गाजीपुर से शुरू होकर जंतर-मंतर पर होगी खत्म, सांसद धर्मेंद्र यादव साइकिल यात्रा को करेंगे रवाना।

➡वाराणसी- पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची वाराणसी, बौद्ध कॉन्क्लेव कार्यक्रम को लेकर किया दौरा, 30 देशों से 200 बौद्ध विद्वान होंगे शामिल, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का बयान, आगामी छह माह बहुत ही महत्वपूर्ण-रीता, इन महीनों में इलाहाबाद का कुम्भ है-रीता, प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है-रीता, ‘पहली बार प्रदेश में इसके लिए तैयारियां का क्रम जारी है’ ।

➡कन्नौज- डीएम के आदेश की लेखपाल कर रहे अवेहलना, स्थानांतरण के बाद नहीं दिया चार्ज,तहसीलदार ने दोनों लेखपालों पर दर्ज कराया केस, लेखपाल श्रीकृष्ण और ओमप्रकाश तिवारी पर केस, तहसील तिर्वा से तहसील छिवरामऊ हुआ स्थांतरण, तिर्वा कोतवाली में तहसीलदार ने दर्ज कराया केस।

➡इलाहाबाद- पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, रीवां शहडोल और मुम्बई में कर चुके हैं लूट, लुटेरों के पास से 2 तमंचा, 8 देशी बम बरामद, गिरोह के 4 सदस्य अभी भी हैं फरार, लुटेरा गिरोह का सरगना 5 साल पहले हुआ था फरार, पुलिस वैन से कूदकर हुआ था फरार, फरार सरगना पर 15 हजार रुपए का घोषित था इनाम, घूरपुर पुलिस ने बुदावा इलाके से किया गिरफ्तार।

➡शाहजहांपुर-  सिख और ग्रामीणों के बीच बवाल का मामला, 300 उपद्रवियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज, धार्मिक स्थल के सेवादार पर भी केस दर्ज, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह, समुदाय विशेष पर हमले का मैसेज वायरल, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने मोके पर पहुंच घायलो को भेजा अस्पताल, 2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, नगर कोतवाली के राज नर्सिंग के पास की घटना।

➡आगरा- रिटायर्ड कानूनगो को दर्जनों लोगों ने जमकर पीटा, बेहोशी हालत में पुलिस ने कानूनगो को छुड़ाया, कानूनगो को गंभीर हालत में CHC में भर्ती कराया, बाह थाना क्षेत्र के नरौली गांव का मामला।

➡जौनपुर- जौनपुर में जीआरपी ने मानवता की शर्मसार, शव को लावारिस छोड़ कर GRP पुलिस फरार, जंघई स्टेशन से बीमार को ले जा रहे थे अस्पताल, मछलीशहर अस्पताल पहुंचते ही हुई बीमार की मौत, लावारिस शव को छोड़कर GRP पुलिस हुई फरार, जिला पुलिस ने रेलवे का मामला बताकर झाड़ा पल्ला।

➡सीतापुर- ग्राम प्रधान पर पीएम आवास अवैध वसूली का आरोप, लाभार्थियों से आवास ने नाम पर लिए पैसे, रुपए कम पड़ने से मकान में नहीं पड़ी छत, आवास मिलने के बाद खुले में रहने को मजबूर, खैराबाद के ग्राम सभा जवाहरपुर का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- रक्षाबंधन पर कलयुगी भाई का कारनामा, प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने बहन को जमकर पीटा, गुस्सा नहीं थमा तो आंख पर किया हमला, बहन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, आरोपी हिरासत में लिया गया, शहर के गढ़ी रोड का मामला।

No comments:

Post a Comment