Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 9 August 2018

प्रापर्टी ड़ीलर को मारी गोली,चोटिल बीएचयू ट्रामा सेन्टर भर्ती

कंट्रीलीड़र न्यूज  (वाराणसी )
बनारस के लंका थाना अंतर्गत काशीपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विनय सिंह (30) को बुधवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी। विनय को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है ।
वारदात का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद की रंजिश बताई गई है। प्रकरण को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ लंका थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के कादिर नगर के मूल निवासी विनय सिंह काशीपुरम कॉलोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। विनय के अनुसार वो घर आकर कार खड़ा किए। तभी बाइक सवार पहुचे औरउन्हें गोली मार दी ।गोली बाएं हाथ पर कंधे से कोहनी के बीच आरपार कर गई। इसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले।मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment