कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पखवारे भर से चल रहे सावन झूला मेला का रविवार को समापन हो गया। इससे पहले सावन पूर्णिमा के पर्व पर देश-विदेश से उमड़े दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां सरयू डुबकी लगायी। इसके साथ ही नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व कनकभवन समेत रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया।
सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के बीच लाखो लोग अयोध्या स्नान के लिये पंहुचे ।घाट की सीढ़ियों पर जल बैरीकेड़िग के अलावा प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था कराई गयी। इसके अलावा दुर्घटनाओं की आशंका के कारण बाढ़ राहत पीएसी के जवानों को मोटर बोट के साथ तैनात किया गया था। इन मोटरबोटों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गयी थी। साथ ही लाउड हेलर से लगातार गहरे पानी में न उतरने की सलाह भी यात्रियों को दी जाती रही। प्रशासनिक सावधानी के कारण कहीं कोई घटना नहीं हुई। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजने के सवा सौ के करीब रोडवेज बसें लगाई गई । इन बसों को बालूघाट बरहटा क्षेत्र में स्थापित किए गये अस्थाई बस अड्डे पर खड़ा कराया गया ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पखवारे भर से चल रहे सावन झूला मेला का रविवार को समापन हो गया। इससे पहले सावन पूर्णिमा के पर्व पर देश-विदेश से उमड़े दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां सरयू डुबकी लगायी। इसके साथ ही नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व कनकभवन समेत रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया।
सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के बीच लाखो लोग अयोध्या स्नान के लिये पंहुचे ।घाट की सीढ़ियों पर जल बैरीकेड़िग के अलावा प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था कराई गयी। इसके अलावा दुर्घटनाओं की आशंका के कारण बाढ़ राहत पीएसी के जवानों को मोटर बोट के साथ तैनात किया गया था। इन मोटरबोटों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गयी थी। साथ ही लाउड हेलर से लगातार गहरे पानी में न उतरने की सलाह भी यात्रियों को दी जाती रही। प्रशासनिक सावधानी के कारण कहीं कोई घटना नहीं हुई। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजने के सवा सौ के करीब रोडवेज बसें लगाई गई । इन बसों को बालूघाट बरहटा क्षेत्र में स्थापित किए गये अस्थाई बस अड्डे पर खड़ा कराया गया ।
No comments:
Post a Comment