कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने विधुत विभाग में संविदा कर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की कार्य शैली में निरन्तर हीलाहवाली व अपने ही ब्लाक गांव में तैनात कर्मियों के कार्यो में पक्षपात को देखते हुए अब उनकी तैनाती उनके तहसील व ब्लाक के बाहर करने का फैसला लिया है,बताते चले कि अभी तक के कार्य करने में सिस्टम में कोई भी संविदा कर्मी अपने ही ब्लाक तहसील या गांव में ही ठेकेदारों के जरिये अपनी ड्यूटी लगवा कर कार्य कर रहा था ,जिससे वहां कार्यो में पक्षपात के साथ कार्य करने की शिकायतें आम हो चली थी,अब सरकार ने साफ शब्दों में निर्देश जारी किया है कि किसी भी संविदा कर्मी को उसके लिए की तहसील या ब्लाक में कार्य नही दिया जाएगा,उसे कार्य करने के लिए दूसरे ब्लाक व तहसील में जाना पड़ेगा,और साथ ही साथ जिले के लोकल स्तर के ठेकेदारों को जिले का ठेका भी न देने की हिदायत दी है।शासनादेश के तहत यह व्यवस्था जिले के अधिषाशी अभियंता को 30अगस्त तक हर हाल मे बनानी है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने विधुत विभाग में संविदा कर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की कार्य शैली में निरन्तर हीलाहवाली व अपने ही ब्लाक गांव में तैनात कर्मियों के कार्यो में पक्षपात को देखते हुए अब उनकी तैनाती उनके तहसील व ब्लाक के बाहर करने का फैसला लिया है,बताते चले कि अभी तक के कार्य करने में सिस्टम में कोई भी संविदा कर्मी अपने ही ब्लाक तहसील या गांव में ही ठेकेदारों के जरिये अपनी ड्यूटी लगवा कर कार्य कर रहा था ,जिससे वहां कार्यो में पक्षपात के साथ कार्य करने की शिकायतें आम हो चली थी,अब सरकार ने साफ शब्दों में निर्देश जारी किया है कि किसी भी संविदा कर्मी को उसके लिए की तहसील या ब्लाक में कार्य नही दिया जाएगा,उसे कार्य करने के लिए दूसरे ब्लाक व तहसील में जाना पड़ेगा,और साथ ही साथ जिले के लोकल स्तर के ठेकेदारों को जिले का ठेका भी न देने की हिदायत दी है।शासनादेश के तहत यह व्यवस्था जिले के अधिषाशी अभियंता को 30अगस्त तक हर हाल मे बनानी है।
No comments:
Post a Comment