Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 15 August 2018

धनपतगंज मे शान से लहराया तिरंगा




कंट्रीलीड़र न्यूज।सुलतानपुर
धनपतगंज।देश के 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  क्षेत्र के एकलखी प्राथमिक पाठशाला के बच्चो ने ध्वजारोहण के बाद कई सास्कृतिक कार्यक्रमों मे सहभागिता करते हुये बृक्षारोपड़ मे भाग लिया    और आजादी का जश्न मनाया । इस मौके पर प्रधानाध्यापक पवन गुप्ता के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  बृजेश यादव व ग्रामीण  मौजूद रहे।तो दूसरी तरफ हरौरा स्थित समटेक कम्प्यूटर सेन्टर पर पूर्व प्रधान इन्द्र पाल सिंह ने तिरंगा ध्वज फहराया।और बच्चो द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया।वही पंड़रे ग्राम पंचायत  मे प्रधान प्रतिनिधि सज्जू नेता ने ध्वजारोहण किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई  दी।

No comments:

Post a Comment