कंट्रीलीड़र न्यूज सुलतानपुर
धनपतगंज ।विकास क्षेत्र अंतर्गत पडरे गांव में गन्ने के खेत मे झोले में बंद मिला एक नवजात शिशु।
*पीरो सरैया सुमन सिंह बनी पालन हार
मामला विकास क्षेत्र धनपतगंज के पडरे गांव का है जहां एक माँ ने ममता को शर्मसार करते हुए मानवता व सम्बेदना की सारी हदें पार कर दी ।और उसने अपने नवजात शिशु को किन्हीं कारणों से बैग मे बंद कर एक गन्ने के खेत मे फेंक दिया।
गाँव निवासी मोमिना 9अगस्य को दोपहर पडरे से वापस लौट रही थी । की रास्ते मे गन्ने के खेत में बन्द झोले में कुछ हरकत देखी। पास जाकर देखा तो झोले में नवजात शिशु था उनका ममत्व जग उठा ।वे झोले से शिशु को निकालकर अपने घर लायीं ।उनके घर नवजात शिशु को देखने वालों की भीड़ लग गयी ।उसने डाक्टर व नर्स बुलाकर नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ।इसी बीच गांव की ही सुमन सिंह पत्नी बड़कऊ सिंह जोकि निःसंतान हैं , ने मोहम्मद यूसुफ से वह बच्चा पालने के लिए ले लिया ।बच्चा पाकर दंपत्ति हर्षित है ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी।
धनपतगंज ।विकास क्षेत्र अंतर्गत पडरे गांव में गन्ने के खेत मे झोले में बंद मिला एक नवजात शिशु।
*पीरो सरैया सुमन सिंह बनी पालन हार
मामला विकास क्षेत्र धनपतगंज के पडरे गांव का है जहां एक माँ ने ममता को शर्मसार करते हुए मानवता व सम्बेदना की सारी हदें पार कर दी ।और उसने अपने नवजात शिशु को किन्हीं कारणों से बैग मे बंद कर एक गन्ने के खेत मे फेंक दिया।
गाँव निवासी मोमिना 9अगस्य को दोपहर पडरे से वापस लौट रही थी । की रास्ते मे गन्ने के खेत में बन्द झोले में कुछ हरकत देखी। पास जाकर देखा तो झोले में नवजात शिशु था उनका ममत्व जग उठा ।वे झोले से शिशु को निकालकर अपने घर लायीं ।उनके घर नवजात शिशु को देखने वालों की भीड़ लग गयी ।उसने डाक्टर व नर्स बुलाकर नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया ।इसी बीच गांव की ही सुमन सिंह पत्नी बड़कऊ सिंह जोकि निःसंतान हैं , ने मोहम्मद यूसुफ से वह बच्चा पालने के लिए ले लिया ।बच्चा पाकर दंपत्ति हर्षित है ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी।
No comments:
Post a Comment