कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बहनों को राखी बाधने के लिये बसो मे फ्री यात्रा का तोहफा दिया। सीएम के आदेश पर रविवार सुबह परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने महिलाओ को गोरखपुर लेकर जा रही जनरथ बस को हरी झंडी दिखाकर फ्री बस सेवा का उपहार सौंपा। हालाँकि कि विभागीय अव्यवस्था के चलते परेशानियाँ भी कम नही रही।
इस दौरान बस चालकों और कन्डक्टरों की मनमानी देखने को मिली। इनमें टिकट नहीं लेने वाली महिलाओं को जबरन बस में खड़े रहकर यात्रा को मजबूर किया गया। वहीं कण्डक्टर टिकट लेने वाले को ही सीट देते रहे। एक अनुमान के अनुसार लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डे से तकरीबन 14हजार बहनों ने मुफ्त बसों में सफर किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बहनों को राखी बाधने के लिये बसो मे फ्री यात्रा का तोहफा दिया। सीएम के आदेश पर रविवार सुबह परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने महिलाओ को गोरखपुर लेकर जा रही जनरथ बस को हरी झंडी दिखाकर फ्री बस सेवा का उपहार सौंपा। हालाँकि कि विभागीय अव्यवस्था के चलते परेशानियाँ भी कम नही रही।
इस दौरान बस चालकों और कन्डक्टरों की मनमानी देखने को मिली। इनमें टिकट नहीं लेने वाली महिलाओं को जबरन बस में खड़े रहकर यात्रा को मजबूर किया गया। वहीं कण्डक्टर टिकट लेने वाले को ही सीट देते रहे। एक अनुमान के अनुसार लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डे से तकरीबन 14हजार बहनों ने मुफ्त बसों में सफर किया।
No comments:
Post a Comment