Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 17 August 2018

टीम INDIAके लिये चुनौती भरा तीसरा टेस्ट आज नॉटिंघम मे

टीम INDIA के लिये चुनौती भरा तीसरा टेस्ट  आज से  नॉटिंघम मे।
IND vs ENG
 कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से नॉटिंघम में शुरू होगा। भारतीय टीम के ‍सामने सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने के साथ ही मेजबान टीम के विजयी क्रम को रोकने की चुनौती रहेगी। सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा जबकि टीम इंडिया अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खुद फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। टीम प्रबंधन को यह सोचना होगा कि सलामी जोड़ी के रूप में मुरली विजय, केएल राहुल और शिखर धवन में से किसे उतारा जाए।

इस बार टीम राहुल और धवन के साथ भी उतर सकती है। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रहने की उम्मीद है। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में रिषभ पंत का टेस्ट डेब्यू करना लगभग तय दिख रहा है। गेंदबाजी आक्रमण में भारत इस बार सिर्फ एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान में उतरेगा। भारत के इस मैच में चार तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ उतरने की संभावना है।

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान जो रूट ने कहा, यह कप्तान के रूप में मेरे सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है। हमने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सैम कुरैन की जगह स्टोक्स को शामिल किया है। सैम का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बेन क्रिकेट मैदान पर वापसी को बेकरार थे। वे खुद को मैच के लिए तैयार मानते हैं।

स्टोक्स को ब्रिस्टल के क्राउन कोर्ट ने मारपीट मामले में बरी कर दिया था, जिसके बाद उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया। उनको शामिल किए जाने की वजह से युवा सैम कुरैन को जगह खाली करनी पड़ी। कुरैन बर्मिंघम में पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच थे, उन्होंने भारत की पहली पारी में 4 विकेट लेने के अलावा मैच में निर्णायक मोड़ लाने वाली फिफ्टी भी लगाई थी।

टीम – इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), कीटन जै‍निंग्स, एलिस्टेयर कुक, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारत (संभावित) : शिखर धवन/मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

No comments:

Post a Comment