समय सीमा के भीतर पूरे हो निर्माण कार्य,
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सीआरपीएफ की पुलिस महानिरीक्षक निर्माण रेखा लोहानी आई पीएस ने कहा कि परिसर मे चलरहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।परिसर में पौधरोपण कर हरा भरा रखने का भी उन्होंने आवाहन किया।
गुरुवार को त्रिसुँडी सिथत सीआरपीएफ सेन्टर पर पुलिस महानिरीक्षक रेखा लोहानी भ्रमण पर आई थी।उन्होंने सम्मेलन कक्ष मे सीपी डब्ल्यू डी के अधिकारियों व सेन्टर के अधिकारियों से निर्माण कार्य के बिभिन्न प्रगति स्तर की जानकारी लिया। इससे पूर्व डीआईजी जीसी एस एम हसनैन, व डीआईजी आर टी सी आरबी सिंह ने आई जी का स्वागत किया।श्री मती लोहानी ने कहा कि बिभिन्न तरह के भवन निर्माण कार्य तयसमय पर गुणवत्ता पूर्ण तैयार किए जाए जिससे कार्मिकों को आवासीय सुबिधा मिल सके।तत्पश्चात उन्होंने कैम्प परिसर मे पौधरोपण कर कैम्प को हरा भरा रखने का आवाहन किया।इस मौके पर कमान्डेंट पँकज कुमार उप कमान्डेंट जी बी सिंह, ओमप्रकाश, राजेश सिंह, कफील अहमद, सहायक कमान्डेंट सुभाष वाजपेयी, अमित कुमार, सुनील कुमार पांडेय, सँजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सीआरपीएफ की पुलिस महानिरीक्षक निर्माण रेखा लोहानी आई पीएस ने कहा कि परिसर मे चलरहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।इसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।परिसर में पौधरोपण कर हरा भरा रखने का भी उन्होंने आवाहन किया।
गुरुवार को त्रिसुँडी सिथत सीआरपीएफ सेन्टर पर पुलिस महानिरीक्षक रेखा लोहानी भ्रमण पर आई थी।उन्होंने सम्मेलन कक्ष मे सीपी डब्ल्यू डी के अधिकारियों व सेन्टर के अधिकारियों से निर्माण कार्य के बिभिन्न प्रगति स्तर की जानकारी लिया। इससे पूर्व डीआईजी जीसी एस एम हसनैन, व डीआईजी आर टी सी आरबी सिंह ने आई जी का स्वागत किया।श्री मती लोहानी ने कहा कि बिभिन्न तरह के भवन निर्माण कार्य तयसमय पर गुणवत्ता पूर्ण तैयार किए जाए जिससे कार्मिकों को आवासीय सुबिधा मिल सके।तत्पश्चात उन्होंने कैम्प परिसर मे पौधरोपण कर कैम्प को हरा भरा रखने का आवाहन किया।इस मौके पर कमान्डेंट पँकज कुमार उप कमान्डेंट जी बी सिंह, ओमप्रकाश, राजेश सिंह, कफील अहमद, सहायक कमान्डेंट सुभाष वाजपेयी, अमित कुमार, सुनील कुमार पांडेय, सँजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment