Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 28 August 2018

बढ रहे गंगा के जलस्तरसे बढ़ी लोगों की चिंताऐ

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क  वाराणसी
गंगा नदी में एक बार फिर जल स्तर बढ़ गया है।जिसको लेकर नदी के किनारे  आबाद गावो के लोगो की चिंता  बढ गयी है।जिला प्रशासन ने नदी मे नांवों के संचालन पर  रोक लगा दी है। घाट किनारे  के इलाके में लोगों को  हिदायत देकर सतर्क रहने को कहा गया।, एनडीआरएफ,जल पुलिस की टीम तैनात कर दी गयी है जो बढ़ते गंगा के जल स्तर  पर नजर लगाये हुये है।, गंगा नदी में आए उफान से वरुणा नदी के  भी पानी का जल स्तर  बढ़ने लगा है। जिससे वरूणा के किनारे के लोग भी बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित है।

No comments:

Post a Comment