कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क अयोध्या (फैजाबाद )
झूला पड़ा मणी पर्वत पर झूलै जनक दुलारी ना
जय राम लला जय जनक लली,।कौशल्या के प्यारे राम दशरथ राज दुलारे राम जैसे गीत पदो के गायन के बीच मणिपर्वत सहित राम नगरी के कनक भवन,राम बल्भाकुज, दशरथ भवन,शीशमहल जैसे मंदिरो में भगवान के विग्रहों व स्वरुपों को डाले गए चादी के झूलों पर झुलाने के पुण्य के भागीदार बनने वाले श्रद्धालुओ से राम नगरी की छटा स्वर्ग को भी लजा रही है।। मणिपर्वत के इस झूलनोत्सव के साथ ही वैष्णव नगरी के सभी मंदिरों में झूले पड़ गए है, जिनमें विराजमान भगवान को प्रतिष्ठित कर सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का शुभारम्भ हो गया है। सावन शुक्ल तृतीया यानि हरियाली तीज पर्व से प्रारम्भ हुआ यह उत्सव सावन शुक्ल पूर्णिमा पर पड़ने वाले रक्षाबंधन पर्व तक चलेगा।
रामनगरी के प्रसिद्ध सावन झूला मेला को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन यहां लगातार हो रहा है। ट्रेन व रोडवेज सहित विभिन्न प्रकार के निजी वाहनों से यहां आ रहे श्रद्धालुगण अपने-अपने गुरुधामों में आश्रय ग्रहण कर रहे हैं। मेला के पहले ही दिन यहां लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।परिवार के साथ आई महिलाओं व बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक झूले आकर्षण का केन्द्र बने है।
No comments:
Post a Comment