कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में लूट आदि की घटनाओं की स्थिति में अपराधियों की घेराबंदी व गिरफ्तारी हेतु आॅपरेशन प्रहार (घेराबन्दी) का रिहर्सल करके लखनऊ पुलिस की चुस्ती-फुर्ती परखी। रिहर्सल में सिविल पुलिस, यातायात पुलिस व यूपी 100 को शामिल किया गया। रिहर्सल में जनपद लखनऊ के 6 थाना को क्रमश थाना हजरतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज, कैंट, गोमतीनगर, कैसरबाग को सम्मिलित किया गया।
*लूट की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार के तहत थानाक्षेत्र हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैक के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 1 अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख रूपये की लूट करके भागे की घटना का प्रसारण किया गया। तथा पुलिस की तत्परता को देखते हुऐ लूटेरा भागने लगा। जिसको अवध क्लार्क होटल के पास से मूवर 20 पर तैनात आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आरपी पाण्डेय द्वारा सतर्कता दिखाते हुुऐ तत्काल पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आरपी पाण्डेय को 500-500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।
*सिकन्दराबाग चौराहा पर हेड कांस्टेबल पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार में दूसरी घटना का प्रसारण शाहनजफ रोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम के पास से मोटर साइकिल सवार बदमाश द्वारा लूट करके भागे है जिनको सिकन्दराबाग पर तैनात यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल हरेन्द्र यादव द्वारा अपनी सूक्ष-बूझ को परिचय देने हुऐ बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया, इस उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु हरेन्द्र यादव को 1000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
*लुटेरे को पकड़ने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार में तीसरी घटना में एक्टिवा नं. (यूपी 32 सीपी 4188) पर सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा क्षाना क्षेंत्र हजरतगंज में लूट की घटना को अन्जाम देकर भाग रहे है जिनको बालू अड्डा पर पुलिस की मुस्तैदी से एसआई महेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी सुल्तानगंज थाना हजरतगंज व आरक्षी रमेश यादव थाना हजरतगंज द्वारा पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु एसआई महेन्द्र सिंह को 1000/-रूपया व आरक्षी रमेश यादव को 500/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में लूट आदि की घटनाओं की स्थिति में अपराधियों की घेराबंदी व गिरफ्तारी हेतु आॅपरेशन प्रहार (घेराबन्दी) का रिहर्सल करके लखनऊ पुलिस की चुस्ती-फुर्ती परखी। रिहर्सल में सिविल पुलिस, यातायात पुलिस व यूपी 100 को शामिल किया गया। रिहर्सल में जनपद लखनऊ के 6 थाना को क्रमश थाना हजरतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज, कैंट, गोमतीनगर, कैसरबाग को सम्मिलित किया गया।
*लूट की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार के तहत थानाक्षेत्र हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैक के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 1 अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख रूपये की लूट करके भागे की घटना का प्रसारण किया गया। तथा पुलिस की तत्परता को देखते हुऐ लूटेरा भागने लगा। जिसको अवध क्लार्क होटल के पास से मूवर 20 पर तैनात आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आरपी पाण्डेय द्वारा सतर्कता दिखाते हुुऐ तत्काल पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आरपी पाण्डेय को 500-500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।
*सिकन्दराबाग चौराहा पर हेड कांस्टेबल पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार में दूसरी घटना का प्रसारण शाहनजफ रोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम के पास से मोटर साइकिल सवार बदमाश द्वारा लूट करके भागे है जिनको सिकन्दराबाग पर तैनात यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल हरेन्द्र यादव द्वारा अपनी सूक्ष-बूझ को परिचय देने हुऐ बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया, इस उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु हरेन्द्र यादव को 1000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
*लुटेरे को पकड़ने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही पुरस्कृत
आप्रेशन प्रहार में तीसरी घटना में एक्टिवा नं. (यूपी 32 सीपी 4188) पर सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा क्षाना क्षेंत्र हजरतगंज में लूट की घटना को अन्जाम देकर भाग रहे है जिनको बालू अड्डा पर पुलिस की मुस्तैदी से एसआई महेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी सुल्तानगंज थाना हजरतगंज व आरक्षी रमेश यादव थाना हजरतगंज द्वारा पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु एसआई महेन्द्र सिंह को 1000/-रूपया व आरक्षी रमेश यादव को 500/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment