कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
अमेठी ।केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक गांव पिड़ारा को डिजीटल गांव का तोहफा दिया। मुसाफिरखाना के पिंडारा डिजीटल गांव का शुभारम्भ भी किया। सर्वोदय इंटर कालेज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा सरकार तेजी से देश को विकास की ओर ले जा रही है।
सड़क के रास्ते लखनऊ से अमेठी पहुंची केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी का जगदीशपुर के कठौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्मृति ईरानी वहां सभी का अभिवादन स्वीकार करने के बाद मुसाफिरखाना के पिंडारा गांव पहुची । जहाँ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कामन सर्विस सेंटर के बने जनपद के पहले डिजिटल गांव का शुभारंभ किया। अपने कार्यक्रम के दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से भी मिली।डिजीटल गांव पिंडारा में कामन सर्विस सेंटर के उद्घाटन के बाद लोगो को इसके तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रमो के चलते ड़िजीटल साक्षरता एल ई ड़ी बल्ब निर्माण सेनेटरी नेपकिन जैसे सामानो के निर्माण से रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीदे बढ गयी है
No comments:
Post a Comment