Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 1 September 2018

ड़ाकघरो का महत्व बढेगा-कायाकल्प शुरू


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
बनारस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैदागिन स्थित प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया है। दो दिवसीय दौरे पर आये सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि नयी योजना से डाकघरों का कायाकल्प हो जायेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सारी दुनिया में डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है लेकिन हमारे डाकघर इस क्रांति से पिछड़े हुए थे। समय के साथ उनकी हालत बेहद खराब हो गयी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से डाकघर फिर से महत्वपूर्ण भूमिका मे आ जायेगे।  योजना का लाभ प्रदेश के १७ हजार ड़ाकघरो को मिलेगा।विकास के दौड़ में पिछडऩे के चलते डाकघरों के कर्मचारियों पर नौकरी जाने की तलवार लटक रही थी सबसे अधिक दिक्कत कर्मचारियों के मानदेय को लेकर हो रही थी लेकिन अब समय बदल गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से डाकघर के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होगा। नयी तकनीक से भ्रष्टाचार पर भी प्रहार किया जायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नयी योजना के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को भी बधाई दी है। साथ ही कहा कि बैंक की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के लोग चिट फंड कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी आसानी से खाता खुल जायेगा और उन्हें डिजिटल पेमेंट का लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment