जनपद के कई गांवो में किसानों के झोपड़ी में भरा पानी, नहीं पहुँचे कोई अधिकारी।
बाराबंकी,जनपद के हैदरगढ तहसील क्षेत्र के कमेला गांव समेत लगभग दो दर्जन से अधिक गांवो मे गोमती नदी का पानी घुस गया है.
जनपद के कई गांवो में किसानों के झोपड़ी में भरा पानी, नहीं पहुँचे कोई अधिकारी।
रिपोर्ट, करूणा तिवारी
कंट्रीलीड़र न्यूज़, ।(बाराबंकी)
पानी की चपेट में कई गांव तबाही की कगार पर हैं.
कमेला निवासी आशाराम ने बताया की उनके गांव कमेला से गोमती की दूरी एक किलोमीटर के लगभग है .
क्षेत्र मे गोमती की बाढ के कारण नदी किनारे के तमाम गांव तबाही की दहलीज पर हैं .
पूरे ललक व कमेला के लोग बेहद समस्या का सामना कर रहे हैं.
आने जाने के मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके है.
नदी के किनारे के गांव वासियों की परेशानी बढ रही है.
वहीं ज्यादा बारिश होने के कारण गांव के पांच लोगों के घर जमीदोज हो चुके हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की जा रही हैं.
बाढ़ से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है.
पानी की चपेट में कई गांव तबाही की कगार पर हैं.
कमेला निवासी आशाराम ने बताया की उनके गांव कमेला से गोमती की दूरी एक किलोमीटर के लगभग है .
क्षेत्र मे गोमती की बाढ के कारण नदी किनारे के तमाम गांव तबाही की दहलीज पर हैं .
पूरे ललक व कमेला के लोग बेहद समस्या का सामना कर रहे हैं.
आने जाने के मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुके है.
नदी के किनारे के गांव वासियों की परेशानी बढ रही है.
वहीं ज्यादा बारिश होने के कारण गांव के पांच लोगों के घर जमीदोज हो चुके हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की जा रही हैं.
बाढ़ से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है.
No comments:
Post a Comment