Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 5 August 2018

सुलतानपुर ।गोमती नदी ने धनपतगंज के तिराई इलाके मे मचाया कोहराम

ऊफनाई गोमती नदी के पानी का फैलाव बढ़ता जासर रहा है।जासरपुर ,जज्जौर, सिहोरिया के बाद अब औदहा गाँव भी पानी से घिरा गया है।धनपतगंज नौगवा मार्ग पर पानी भर जाने के कारण आवागमन वाधित हो गया है।हजारों बीघा फसल जल मग्न हो गयी है।

No comments:

Post a Comment