धनपतगंज।तिराई इलाके के मांयग सेवरा मार्ग पर बटपरवा नाले के ऊपर बनी पुलिया के पैच पर बरसात के चलते हुये कटान का दायरा बढ़ता जा रहा है।मरम्मत का कार्य जल्द न हुआ तो पुलिया टूटने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
तिराई इलाके मे रास्तों पर बने पुल पुलियो का हाल बुरा है।मायंग से सेवरा जाने वाले रास्ते पर बटपरवा नाले पर बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पुलिया पर बरसात के चलते भयंकर कटान हो गया है।नाले मे पानी के तेज बहाव के वाद इस कटान का दायरा बढ़ सकता है।जिसके कारण पूरी पुलिया ध्वस्त हो सकती है।इस पुलिया के रास्ते तिराई इलाके के औदहा,मायग,माधवपुर,गयादत्त का पुरवा,नौगवा जैसे दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है।ग्रामीणों की जिला प्रशासन से माँग है कि अविलंब पुलिया मरम्मत का कार्य करवाया जाय।
तिराई इलाके मे रास्तों पर बने पुल पुलियो का हाल बुरा है।मायंग से सेवरा जाने वाले रास्ते पर बटपरवा नाले पर बनी पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पुलिया पर बरसात के चलते भयंकर कटान हो गया है।नाले मे पानी के तेज बहाव के वाद इस कटान का दायरा बढ़ सकता है।जिसके कारण पूरी पुलिया ध्वस्त हो सकती है।इस पुलिया के रास्ते तिराई इलाके के औदहा,मायग,माधवपुर,गयादत्त का पुरवा,नौगवा जैसे दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है।ग्रामीणों की जिला प्रशासन से माँग है कि अविलंब पुलिया मरम्मत का कार्य करवाया जाय।
No comments:
Post a Comment