मित्र दिवस पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण*
कंट्रीलीड़र न्यूज (सुलतानपुर )
आज मित्र दिवस के उपलक्ष्य में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा विभिन्न अफसरों की उपस्थिति में उनकी देखरेख में आफिसर्स कालोनी सिविल लाइन में 51 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया जिनमें आम अमरूद आंवला नीम इत्यादि प्रकार के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर सरकारी अफसरों की उपस्थिति रही जिनमें ऑफिसर्स कालोनी के एसडीएम सदर , एसडीएम जयसिंहपुर , सीडीओ सीआरओ , एडीएम एफआर समेत सभी पीसीएस , आईएएस अधिकारी शामिल थे।
संस्था के सदस्य शिवप्रसाद वर्मा ने बताया कि पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं पेड़ों से मित्रता बनाकर हम सुंदर और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
पेड़ों से हमें शुद्ध हवा शीतल छाया फल फूल इत्यादि मिलते हैं हमें एकजुट होकर पेड़ को लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके वृक्ष हमारे जीवन का आधार है आज हम पेड़ों को महत्व भूल गए हैं हमें एकजुट होकर वृक्ष लगाने चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इसी के साथ उन्होंने आग्रह किया कि घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर 15 अगस्त 2018 समय सुबह 9 बजे में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और 1 यूनिट रक्त कम से कम हर घर से सुलतानपुर जिलाअस्पताल में शहीदों के नाम पर दान करें।
कंट्रीलीड़र न्यूज (सुलतानपुर )
आज मित्र दिवस के उपलक्ष्य में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा विभिन्न अफसरों की उपस्थिति में उनकी देखरेख में आफिसर्स कालोनी सिविल लाइन में 51 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया जिनमें आम अमरूद आंवला नीम इत्यादि प्रकार के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर सरकारी अफसरों की उपस्थिति रही जिनमें ऑफिसर्स कालोनी के एसडीएम सदर , एसडीएम जयसिंहपुर , सीडीओ सीआरओ , एडीएम एफआर समेत सभी पीसीएस , आईएएस अधिकारी शामिल थे।
संस्था के सदस्य शिवप्रसाद वर्मा ने बताया कि पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं पेड़ों से मित्रता बनाकर हम सुंदर और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
पेड़ों से हमें शुद्ध हवा शीतल छाया फल फूल इत्यादि मिलते हैं हमें एकजुट होकर पेड़ को लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके वृक्ष हमारे जीवन का आधार है आज हम पेड़ों को महत्व भूल गए हैं हमें एकजुट होकर वृक्ष लगाने चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इसी के साथ उन्होंने आग्रह किया कि घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर 15 अगस्त 2018 समय सुबह 9 बजे में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और 1 यूनिट रक्त कम से कम हर घर से सुलतानपुर जिलाअस्पताल में शहीदों के नाम पर दान करें।
No comments:
Post a Comment