Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 30 September 2018

रसोई का बजट लडखडाया -रसोई गैस की कीमत मे फिर हुआ इजाफा

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
पेट्रोल -डीजल की कीमत से परेशान आम आदमी पर डबल मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 59 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और इसकी कीमत बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया।

1अक्टूबर 2018 आज है अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस


1अक्टूबर 2018

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' प्रत्येक वर्ष '1 अक्टूबर' को मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने वरिष्‍ठ नागरिकों का सम्मान करने एवं उनके सम्बन्ध में चिंतन करना आवश्यक होता है। आज का वृद्ध समाज अत्यधिक कुंठा ग्रस्त है और सामान्यत: इस बात से सर्बाधिक दु:खी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बावजूद कोई उनकी राय न तो लेना चाहता है और न ही उनकी राय को महत्व ही देता है। इस प्रकार अपने को समाज में एक तरह से  निष्प्रयोज्य समझे जाने के कारण हमारा वृद्ध समाज सर्बाधिक दु:खी रहता है। वृद्ध समाज को इस दुःख और संत्रास से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है। इस दिशा में ठोस प्रयास किये जाने की बहुत आवश्यकता है।

 शुरुआत
=======
संयुक्त राष्ट्र ने विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को समाप्त करने के लिए और लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए 14 दिसम्बर, 1990 को यह निर्णय लिया कि हर साल '1 अक्टूबर' को 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' के रूप में मनाकर हम बुजुर्गों को उनका सही स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे। 1 अक्टूबर, 1991 को पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस' मनाया गया, जिसके बाद से इसे हर साल इसी दिन मनाया जाता है।

गोष्ठियाँ तथा सम्मेलन
============
वृद्धों की समस्या पर 'संयुक्त राष्ट्र महासभा' में सर्वप्रथम अर्जेंटीना ने विश्व का ध्यान आकर्षित किया था। तब से लेकर अब तक वृद्धों के संबंध में अनेक गोष्ठियां और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन हो चुके हैं। वर्ष 1999 को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग-वर्ष के रूप में भी मनाया गया। इससे पूर्व 1982 में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' ने "वृद्धावस्था को सुखी बनाइए" जैसा नारा दिया और "सबके लिए स्वास्थ्य" का अभियान प्रारम्भ किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1 अक्तूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध-दिवस’ के रूप में घोषित किया हुआ है और इस रूप में विश्वभर में इसका आयोजन भी किया जाता है। इन सब बातों से वृद्ध व्यक्तियों के प्रति लोगों में सम्मान और संवेदना के भाव जागे और उनके स्वास्थ्य तथा आर्थिक समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया। वृद्धावस्था की बीमारियों के लिए अनेक औषधियों का आविष्कार किया गया और अनेक स्थानों पर अस्पतालों में उनके लिए विशेष व्यवस्था की गयी। लगभग सभी पश्चिमी देशों में आर्थिक समस्या से जूझते वृद्धों के लिए पर्याप्त पेंशन की व्यवस्था की गयी है, जिससे उनका खर्च आराम से चल जाता है। वहां के बुजुर्गों के सामने अब सामान्यत: आर्थिक संकट नहीं है। उनके सामने स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य समस्या अकेलेपन की है। वयस्क होने पर बच्चे अलग रहने लगते हैं और केवल सप्ताहान्त या अन्य विशेष अवसरों पर ही वे उनसे मिलने आते हैं। कभी-कभी उनसे मिले महीने या वर्ष भी गुजर जाते हैं। बीमारी के समय उन्हें सान्त्वना देेने वाला सामान्यत: उनका कोई भी अपना उनके पास नहीं होता।

ताजमहल का दीदार कर ताज की खूबसूरती पर मुग्ध हुये उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क आगरा
विश्वप्रसिद्ध स्मारक ताजमहल एक ओर जहां पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दुनियाभर में प्यार की निशानी के तौर पर मशहूर ताजमहल के दीदार के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मर्जीयोयव पत्नी के साथ आगरा पहुंचे। कार्यक्रम के तहत उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताज महल पहुंचे और पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया।
उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ताज महल में आम पर्यटकों की एंट्री बंद करा दी थी। 

मध्य प्रदेश के CMशिवराज सिह चौहान ने गाय मंत्रालय बनाने की घोषणा की


कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य में गायों को लिए अलग मंत्रालय बनाने की घोषणा की है, ताकि गायों की बेहतर देखभाल हो सके। गाय मंत्रालय मध्य प्रदेश गौपालन एवम पशुधन संवंर्धन बोर्ड की जगह लेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम में ये घोषणा की है।
खजुराहों में रविवार को गौशालाओं को बेहतर प्रबंधन में सम्मानित करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बोलते हुए शिवराज ने कहा, मेरे मन में आया की गायों का संरक्षण बोर्ड है पर इसको पूरा मंत्रालय बना दें। 

किसान क्रान्ति पदयात्रा' मुरादनगर पंहुची,टिकैत बोले सरकार किसानों की समस्या को लेकर गम्भीर नही है


कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
नई दिल्ली। किसानों से जुड़ी कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान 'किसान क्रान्ति पदयात्रा' के तहत रविवार को मुरादनगर पहुंच गए हैं। किसान रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी। इस रैली की मुख्य मांगों में किसानों की कर्जामाफी, बिजली के बढ़ाए दाम वापस लेना, पेंशन और गन्ने का बकाया भुगतान हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी रैली के साथ हैं।
भारतीय किसान यूनियन की ये रैली हरिद्वार से दिल्ली पहुंचेगी। किसानों की ये रैली हरिद्वार से 23 सितंबर को चली है और 2 अक्टूबर को दिल्ली संसद भवन पहुंचेगी। इस दौरान ये कई कस्बों और जिलों से गुजर रही है। रैली को जगह-जगह कई संगठन अपना समर्थन भी दे रहे हैं।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान क्रांति यात्रा के जरिए वो नौ मांगो को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं। इसमें किसानों की पूर्ण कर्जमाफी सबसे अहम है। टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है और इसी के चलते देशभर में किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा जिससे किसान रोज कर्ज में दब रहा है और आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों में 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं, उन्होंने मांग की कि जिन किसानों ने आत्महत्या की उनके परिवारों का पुर्नवास किया जाए और उन्हें नौकरी दी जाए।

कन्नौज में मिट्टी का टीला धसने से 5 दबे, 2 की मौत

 कन्नौज में मिट्टी का टीला धसने से 5 दबे, 2 की मौत
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार एक खेत में मिट्टी खोदने गए पांच लोग अचानक टीला धंसने की वजह से दब गए। इस हादसे में एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र बिरला गांव की है। गांव निवासी विद्यावती (55) पत्नी नवाब सिंह, रोहित वर्मा (8) पुत्र मकरंद सिंह, नरेश कठेरिया (40) पुत्र तेजराम, कामिनी (8) और जसोदा (6) पुत्री रसकलाल 4-5 और लोगों के साथ गांव के रामबाबू के खेत से मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला अचानक से धंस गया।मिट्टी का टीला धसने से 5 लोग दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला। इलाज के दौरान रोहित और विद्यावती की मौत हो गई। नरेश कठेरिया (40), कामिनी (8) और जसोदा (6) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी पर मौके पर एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला, फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई।

एस आई टी ने विवेक तिवारी के हत्या की जांच शुरू की

एस आई टी ने विवेक तिवारी  के हत्या की जांच शुरू की
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
विवेक तिवारी के  हत्या  की एस आई टी जॉंच शुरू हो गयी।रविवार दोपहर एसआईटी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीन रिक्रियेशन (नाट्क तरीके से) कारित हुई घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जाच की ।
आईजी  सुजीत पाडे ने बताया कि क्राइम सीन एरिया की बैरिकेडिंग कर टीम हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है। कहा कि हम घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं। यहां से हमें जो भी सबूत के तौर पर चीजें मिल रही हैं, हम उसे एकत्रित कर रहे हैं। एसआईटी के सहयोग मे  फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट साथ  है। बताया कि बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को भी टीम में शामिल किया  है जो  किस एगंल गोली   चलायी गयी है उसका पता लगा रहे है।

महिला कांस्टेबल ने की आत्म हत्त्या


महिला कांस्टेबल ने की आत्म हत्त्या
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क बाराबंकी
हैदरगढ़थाना में कांस्टेबल मोनिका रावत नाम की महिला सिपाहीआयु लगभग 25वर्ष ने की फाँसी से लटककर आत्म हत्या सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल जनपद हरदोई जिले की रहने वाली बताई जा रही है इस मामले को लेकर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वही इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने कांस्टेबल मोहम्मद रुखसार व कोतवाली प्रभारी परशुराम ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है।आत्म हत्या के पीछे विभागीय शोषण की बात चर्चा मे है।

सूबे की राजधानी लखनऊ मे पुलिस दरिदंगी का शिकार हुआ बेगुनाह सुलतानपुर का लाडला विवेक तिवारी पंच तत्व मे बिलीन हुआ


सूबे की राजधानी लखनऊ मे पुलिस दरिदंगी का शिकार हुआ बेगुनाह  सुलतानपुर का लाडला  विवेक तिवारी पंच तत्व मे बिलीन हुआ
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन  के कार्यवाही के आश्वासन के बाद बैकुंठधाम में शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैय्यारीे ।मृतक विवेक तिवारी का शव बैकुंठ धाम के लिए परिजन लेकर निकले।अंतिम यात्रा के समय सरकार के दो मंत्री अंतिम यात्रा में  शामिल हुये।तथा काफी संख्या मे उनके इष्ट मित्रों के साथ सगे सम्बंधी भी अपने चहेते विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार के दौरान अंतिम यात्रा मे साथ रहे ।
मौके पर एसपी ट्रांस गोमती समेत हजरतगंज सीओ, एसपी नार्थ, सीओ महानगर समेत कई थानों की पुलिस 

Saturday, 29 September 2018

युगों बाद भी प्रासंगिक है बर्षा अनुमान को लेकर घाघ और भंडरी की कहावते

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
आधुनिक युग में वैज्ञानिकों ने मौसम के अनुमान के लिए अनेक उपकरण विकसित कर लिए हैं। फसलों की बोआई और संरक्षण में किसानों को बड़ी राहत मिली है।लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वैदिक पंचाग ही बारिश के पूर्वानुमान का एक मात्र आधार होते थे। कवि हृदय घाघ और भड्डरी ने तो पंचांग और जीव-जन्तुओं की गतिविधियों के आधार पर ही ऐसी कहावतें तक गढ़ दीं, जो युगों बाद भी प्रासंगिक मालूम पड़ती हैं।

गांवों में अब भी लोग इन कहावतों के आधार पर ही वर्षा का अनुमान लगाते हैं और इसी के हिसाब से योजना बनाते हैं। बारिश का मौसम जाने को है... आइए आपको महान वर्षा विचारक घाघ और भड्डरी की कहावतों से परिचित कराते हैं। दोनों ही इतने विद्धवान थे कि पशु-पक्षियों, हवा और बादलों के अंदाज से वर्षा का अनुमान लगा लेते थे, जो सटीक भी बैठता था -

मानसून जाने को लेकर कुछ कहावते
-----''''''''''''''''''''''''""""""""""""""""""""""

दिन में गर्मी रात में ओस।
घाघ कहै वर्षा सौ कोस..।।

उक्त पंक्तियों में घाघ ने स्पष्ट भविष्यवाणी की है कि यदि दिन में गर्मी का आभाष होने लगा है और रात में घास पर ओस दिखाई देेने लगी है तो वर्षा  विदाई ले चुकी हैं। यह निश्चित जानना चाहिए।

*
उये अगस्त फूले वनकाशा ।
अब नाही बरखा कै आशा ।।

जब काश मे फूल आ जाये तो समझो बरसात  बिदा ले चुकी है।

साध्वी मंगला देवी ने प्रधान बहुरावां पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया


साध्वी मंगला देवी ने प्रधान  बहुरावां पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
 तहसील बल्दीराय के बहुरावां ग्राम सभा अंतर्गत मंदिर की जमीन व उससे सटे गाटा संख्या पर किये जा रहे अवैध कब्जे को लेकर ,बड़ा विवाद खड़ा हो गया है ।बैनामेदार भूमि स्वामिनी साध्वी मंगलादेवी ने धर्मिक सौहार्द बिगड़ने की  संभावना जताते हुये । उपजिलाधिकारी बलदीरॉय से कब्जा हटवाने व दोषियों पर  कार्यवाही की मांग की है ।
    मामला बल्दीराय तहसील के बहुरावां ग्रामसभा का है ।जहां साध्वी मंगला देवी ने गाटा संख्या 813रकबा 0.382 बैनामा कराकर मंदिर की निर्माण हेतु नींव भरवाई व भूमिपूजन के साथ शिवलिंग स्थापित करवाया ।दिएगए शिकायती पत्र के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा बैनामे की जमीन से सटे गाटा संख्या 814 रकबा0.1140 पर अवैध निर्माण करवाकर  कब्जा करवाया जा रहा है । तथा मंदिर को प्रभावित करवाया जा रहा है , और क्षेत्र में  सामाजिका र्सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है ।उन्होंने बल्दीराय तहसील में लगभग दो दर्जन सन्तों के साथ उपजिलाधिकारी बल्दीराय को शिकायती पत्र देकर  करवाये जा रहे अवैध कब्जे को हटवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

सीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र , सौरमऊ का उद्घाटन।



कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र सौरमऊ, सुलतानपुर का  मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने आज फीता काटकर उद्घाटन किया। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र साइबर एकेडमी, सौरमऊ निजी प्रशिक्षण प्रदाता के तौर पर उ.प्र. कौशल विकास मिशन द्वारा अधिकृत है।  केन्द्र रिटेल सेक्टर से रिटेल आॅपरेशन कोर्स प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संचालित है। सीडीओ ने इस अवसर पर युवा प्रशिक्षार्थियों प्रेरित करते हुए कहा कि  वे रिटेल कोर्स का प्रशिक्षण नियमित सफलतापूर्वक व पूरी ईमानदारी के साथ प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
 उ.प्र. कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक सुबीर सरकार द्वारा प्रशिक्षण के उपरान्त स्वरोजगार हेतु निजी तौर उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार एवं अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन की प्रबन्धक सुनीता सरकार एवं वंदना सिंह व कार्यक्रम के आयोजक अनीश तथा उनके स्टाफ उपस्थित थे। 

पुणे जिले में मुठा नहर की दीवार में दरार आने के बाद कई आवासीय इलाके जलमग्न

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क पुणे
रिपोर्ट -आशू मौर्या
महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुठा नहर की दीवार में  दरार आने के बाद कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए। जिला प्रशासन ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव अभियान शुरू हो गया है।
इलाके में अचानक बाढ़ आ जाने की वजह से कुछ प्रभावित इलाकों में दहशत है। यहां के निवासियों ने दावा किया कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नहर के दाएं तट की दीवार में सुबह करीब 15 मीटर की दरार पड़ गई थी, जिससे वसाहत इलाका, दांडेकर पुल और सिंहगड रोड इलाके में पानी घुस गया।

Friday, 28 September 2018

लखनऊ के गोमती नगर मे गोली लगने से एक युवक की मौत


राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पुलिस ने एक युवक विवेक तिवारी को संदिग्ध समझकर गोली मार दी।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में पुलिस ने एक युवक विवेक तिवारी को संदिग्ध समझकर गोली मार दी। जिले इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात संदिग्ध लगने पर कार सवार युवक को सिपाही प्रशांत चौधरी ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रुका नहीं। बताया जा रहा है कि विवेक ने रुकने की बजाय कार कथित तौर पर पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी जिसके बाद सिपाही ने गोली चलाई। जिससे विवेक घायल हो गया। तुरंत इलाज के लिए उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि ''गोमतीनगर विस्तार के पास इनकी गाड़ी खड़ी थी तभी सामने से दो पुलिसवाले आए। इन्होंने निकलने की कोशिश की और फिर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो अचानक लगा की गोली चली है। अचानक गाड़ी एक खंभे से टकरा गई। उसके बाद विवेक के सर से खून बहने लगा। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत हादसे में हुई है या गोली से हुई है इसकी जांच की जा रही है।
विवेक तिवारी सुल्तानपुर के रहने वाले थे। वे एपल कंपनी में एरिया मैनेजर के पद कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे। इस बीच विवेक तिवारी की सहयोगी सना को पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए नजरबंद कर दिया है। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। सना सिपाही द्वारा युवक को गोली मारने में आई-विटनेस है। उन्हें गोमतीनगर के विनयखंड 3 स्थित उनके घर में पुलिस ने नजरबंद किया है। सना विवेक के साथ कार में मौजूद थी। फिलहाल 302 में मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया हैं।
एसएसपी की मानें तो विवेक की मौत कार के टकराने से आई ऐक्सिडेंटल चोटों की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत गोली लगने से हुई है या ऐक्सिडेंटल चोटों की वजह से। फिलहाल सना खान की तहरीर पर धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने प्रशांत चौधरी और संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक सुलतानपुर शहर के करौदिया का रहने वाला है

लल्लन राय ने पकडा शिवपाल यादव का साथ जिसके चलते सपा की मुश्किलें बढी

प्रकाश राय के शिव पाल यादव के मोर्चे मे शामिल होने से सपा की मुश्किलें बढी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
 शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी के मंडल प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवपाल के करीबी औरइलाहाबाद मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय समाजवादी पार्टी से अलग होकर और शिवपाल के मोर्चे में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृहनगर पहुंचे जिनका समर्थकों ने जम कर स्वागत किया।
  समाजवादी पार्टी मे खास मुकाम हाशिल करने वाले लल्लन राय के सपा से अलग होने के बाद जिले की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर भूमिहारो का एक बड़ा वोट बैक है जो प्रकाश राय के चलते सपा से जुड़ा रहा। वह अब सेक्युलर मोर्चे के पाले मे चला जायेगा।जिसके चलते सपा इस समूचे मंडल की सभी सीटो पर कमजोर हो सकती है।
पूरे पूर्वांचल मे भूमिहार समाज में प्रकाश राय (लल्लन राय) की खास अहमियत मानी जाती है। मुलायम परिवार से प्रकाश के पिता संकठा प्रसाद के बेहद करीबी सम्बंध रहे है।सपा को खडा करने मे उनका बडा सहयोग भी रहा।  अखिलेश यादव की सरकार में प्रकाश राय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।
 शिवपाल यादव  के मोर्चे मे मंडल प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद वह पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे ।इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थको ने बड़े काफिले के साथ उनका स्वागत किया। और शहर में लल्लन राय ने जुलूस निकालकर अपने आने की हनक दिखाई।जो सपा के लिये चिंता का विषय बन गयी है।



रूठके हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम

रूठके हमसे कहीं जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी इतने याद आओगे तुम

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिनकी  कलम की स्याही नग्मों और ग़ज़लों के रूप में जब लोगों तक पहुंची तो उर्दू शायरी को नई ऊंचाई तो मिली ही साथ ही जिससे रूमानियत को भी नया रंग और ताजगी मिल गयी।ऐसे मशहूर गीतकार और शायर असरार उल हसन खान जिन्हे लोग मजरूह सुलतानपुरी के नाम से जानते है।
मशहूर गीतकार व शायर मजरूह सुल्तानपुरी के 99वें योमे पैदाइश(जन्म दिवस)के अवसर पर आगामी दिनांक 01/10/2018 दिन सोमवार को बड़े जोश खरोस के साथ जन्म दिवस मनाया जायेगा फिल्मी दुनिया में नाम कमा चुके मजरूह सुल्तानपुरी एक ऐसा नाम है जिसका पूरे भारत में चर्चाएँ आम है सुल्तानपुर का नाम रोशन करनेवाले सख्सियत की कोई मिशाल नहीं दी जा सकतीं है कमेटी के सदस्य एडवोकेट नफीस नें बताया कि बल्दीराय तहसील के पारागनापुर के गनापुर सेंट जोन्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में मुशायरा एवम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
अध्यक्षता इसौली विधायक अबरार अहमद करेगें ।
जिसमें शामिल होनेवाले शायर/कवि  मोहतरमा चांदनी शबनम,शाईस्ता शना,अल्ताफ़ जिया,उस्मान मीनाई,हिलाल बदायू, वसीम रामपुरी,कबिस रूदौलवी,कलीम तारिक़, आमिर शबरी, अशद मेहताब,विकास बौखला,आमिल सुल्तानपुरी,आरजू सुल्तानपुरी,तौहीद सुल्तानपुरी,ज़ाहिल सुल्तानपुरी,रामगोपाल* सहित मशहूर  शायर व कवि रहेगें

Thursday, 27 September 2018

अब विधान सभा भंग होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जायेगी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
गुरुवार को चुनाव आयोग के निर्देश जारी करते हुए कहा कि, पुरानी विधानसभा के भंग होने से लेकर नई सरकार के गठन तक राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री कोई भी अहम नीतिगत फैसले नहीं ले सकता है। चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे हैं। पत्र में कहा गया है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान भाग-8 के अनुसार सम्बन्धित राज्य की विधान सभा भंग होते ही वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी और नई विधान सभा के गठन तक लागू रहेगी। अभी आचार संहिता तब लागू होती है जब चुनाव तारीख़ों का ऐलान कर दिया जाता है।
इस तरह अगर कहीं कोई सत्ताधारी दल सदन भंग करने का फैसला करता है तो उसे आचार संहिता लागू होने तक का वक़्त अतिरिक्त मिल जाता है, जिसे वह अपने तरीके से सरकारी रीति-नीति की मदद से मतदाताओं अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ इस वक़्त तेलंगाना में भी देखने में आ रहा है। वहां विधानसभा भंग है लेकिन चुनाव तारीखे घोषित नहीं हुई हैं। इसलिए आचार संहिता भी लागू नहीं है।
हालांकि चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगाह किया है कि जनता को प्रभावित करने वाले बड़े नीतिगत फैसले ना लिए जाएं।

शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती पर आजाद सेवा समिति के तत्वावधान मे हुई विचार गोष्ठी और किया रक्तदान

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिले में आज़ाद समाज सेवा समिति के तत्त्वाधान में वीर सपूत शहीदे आज़म भगत सिंह के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर में स्थापित महान क्रांतिकारियों शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यर्पण किया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से माल्यर्पण की शुरुआत किया समाजसेवियों ने उसके बाद शहर में प्रभात फेरी निकाल कर सभी क्रांतिकारियों के प्रतिमाओ पर माल्यर्पण कर जिला पंचायत परिसर में शहीदे आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर विचारगोष्ठी का आयोजन किया तत्पश्चात शहीदे आज़म सरदार  भगत सिंह की स्मृति में 16 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान:- अरविंद यादव,आई बी यादव शिक्षक,शैलेश वर्मा, सुरेश सोनी,विनीत गुप्ता,लईक खान,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद तनवीर खान,मोहम्मद फिरोज खान,मोहम्मद खुर्शीद खान,सुधीर गुप्ता,सौरभ गुप्ता,राहुल सिंह,मुकेश,अमन सिंह अविनाश यादव रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। संस्था "अध्यक्ष" अशोक सिंह ने कहा कि  देश पर मर मिटने वाले क्रांतिकारियों  ने राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि  माना और धर्म को पीछे रखा। निज़ाम खान प्रवक्ता ने कहा कि भगत सिंह ने असेम्बली में बम फेंकना हिंसा नही था बल्कि देश को स्वतन्त्र कराने के लिए जागरूक करना उनका उद्देश्य था जिससे देशवासियो में उत्साह आये देश को आज़ाद कराने के  लिए  शहीदों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनका कर्ज हम देश के नागरिक नही अदा कर सकते है तो कम से कम हम उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम करके सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए।

अवसर पर:- "अध्यक्ष" अशोक सिंह, "प्रवक्ता" निज़ाम खान, "कोषाध्यक्ष" श्याम नारायण पाण्डेय,मन्नान ,मोहम्मद अहमद,इमरान खान,यूनुस अहमद ,दिलीप सिंह,दिलीप निषाद,वैभव मिश्रा, मयंक पाण्डेय ,शंकर सोनी,विजय बहादुर,घनश्याम जायसी आदि उपस्थिति रहे।

पितृ पक्ष मे कौवे का महत्व

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क
धर्म ग्रंथों के अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से अमावस्या तक का समय श्राद्ध या महालय पक्ष कहलाता है। 24 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुके हैं। इस दौरान पितर यम लोक से 16 दिनों के लिए धरती पर आते हैं। साल में ये विशेष दिन होते हैं, जब आप अपने पितरों को सम्मान देकर उनका ऋण उतारने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आपको इस जीवन में लाकर जो उपकार किया है, उसके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का यह त्योहार है।

श्राद्ध को तीन पीढ़ियों तक करने का विधान है। मान्यता है कि हर साल इन दिनों श्राद्ध पक्ष में सभी जीव परलोक से मुक्त होते हैं, जिनसे वे स्वजनों के पास जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें। तीन पूर्वजों में पिता को वसु के समान, दादा को रुद्र देवता के समान और परदादा को आदित्य देवता के समान माना जाता है। श्राद्ध के समय यही अन्य सभी पूर्वजों के प्रतिनिधि माने जाते हैं।

ब्राह्राण, गाय ,कौए और श्वान का महत्व

श्राद्ध पक्ष में पितरों के अलावा ब्राह्मण, गाय, श्वान और कौवे को भोजन दिया जाता है। गाय में सभी 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है। इसलिए वह अत्यंत पवित्र और पूजनीय होती है। श्वान और कौवे को पितर का रूप माना जाता है। इसलिए उन्हें ग्रास देने का विधान है। भारत के अलावा दूसरे देशों की प्राचीन सभ्यताओं में भी कौवे को महत्व दिया गया है। प्राचीन समय से एक धारणा चली आ रही है कि यदि कौवा आंगन में आकर कांव-कांव करे, तो घर में जल्द ही कोई मेहमान आता है।

गरुड़ पुराण में बताया है कि कौवे यमराज के संदेश वाहक होते हैं। श्राद्ध पक्ष में कौएं घर-घर जाकर खाना ग्रहण करते हैं, इससे यमलोक में स्थित पितर देवताओं को तृप्ति मिलती है। ग्रीक माइथोलॉजी में रैवन (एक प्रकार का कौवा) को अच्छे भाग्या का संकेत माना गया है। वहीं, नोर्स माइथोलॉजी में दो रैवन हगिन और मुनिन की कहानी मिलती है, जिन्हें ईश्वर के प्रति उत्साह का प्रतीक बताया गया है।

राम ने दिया वरदान

हिंदू पुराणों में कौए को देवपुत्र माना गया है। एक कथा के अनुसार, इन्द्र के पुत्र जयंत ने ही सबसे पहले कौवे का रूप धारण कर माता सीता को घायल कर दिया था। तब भगवान श्रीराम ने तिनके से ब्रह्मास्त्र चलाकर जयंत की आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जयंत ने अपने कृत्य के लिए क्षमा मांगी, तब राम ने उसे यह वरदान दिया कि तुम्हें अर्पित किया गया भोजन पितरों को मिलेगा।

कौवा पितरों की कृपा का ऐसे देता है शुभ संकेत

घर के पास अगर आपको कौवा चोंच में फूल-पत्ती लेकर बैठा दिखे, तो मनोरथ की सिद्धि होता है।

अगर कौवा गाय की पीठ पर चोंच को रगड़ता दिखे, तो उत्तम भोजन मिलता है।

अगर कौवा अपनी चोंच में सूखा तिनका लाते दिखे, तो धन लाभ होता है।

कौवा अनाज के ढेर पर बैठा मिले, तो धन लाभ होता है।

अगर सुअर की पीठ पर कौवा बैठा दिखाई दें, तो अपार धन की प्राप्ति होती है।

Wednesday, 26 September 2018

उद्यमियों की लम्बित फाइलो का जल्द निस्तारण हो


कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क गोडा
देवीपाटन मण्डल में उद्यमियों के लिए सकारात्मक वातारण तैयार किया जाए। उद्योग स्थापित करने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हों उन सभी के लम्बित आवेदनों को मण्डल के चारों जनपदों के एलडीएम अतिशीघ्र निस्तारित करा दें। अकारण कोई भी आवेदन लम्बित न रखा जाए।
यह निर्देश देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने आयुक्त सभागार में आयोजित उद्योगबन्धु की मण्डलीय बैठक के दौरान दिए हैं।
समीक्षा में पता चला कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2018-19 के तहत बलरामपुर को छोड़कर अन्य जिलों में प्रगति शून्य है। आयुक्त ने जिलों के उपायुक्तों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने जनपदों में एक पक्ष के अन्दर प्रगति लाकर उन्हें अवगत कराएं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत देवीपाटन मण्डल के कुल लक्ष्य 490 के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों 398 के सापेक्ष सिर्फ श्रावस्ती जिले में दो आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत हुए हैं। आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग से रिपोर्ट मांगी है। स्टैण्ड अप इन्डिया योजना के तहत जनपद बहराइच को छोड़कर शेष जनपदों गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती में प्रगति शून्य पाई गई। स्टैडप इन्डिया योजना के तहत जनपद बहराइच को छोड़कर शेष जनपदों गोण्डा, बलरामपुर व श्रावस्ती में प्रगति शून्यूज पायी गयी।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में बने संग्रहालय का कल लोकार्पण करेंगे सीएम व राज्यपाल

लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में बने संग्रहालय का कल लोकार्पण करेंगे सीएम व राज्यपाल

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में बनारस में बन रहे स्मारक व संग्रहालय का लोकार्पण गुरुवार को राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गुरुवार को सुबह 11 बजे लोकार्पण समारोह,  पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर होगा। अधिकारियों ने  आज मंगलवार को पूर्व पीएम के पुत्र सुनील शास्त्री के साथ कार्य स्थल का निरीक्षण किया

।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिये हो रहे नामांकन के बीच दो छात्रगुटों में मारपीट और बमबाजी

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क इलाहाबाद
 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिये हो रहे नामांकन के बीच दो छात्रगुटों में झड़प हो गई, जिसके बाद जमकर बमबाजी की गई। छात्रसंघ भवन के बाहर बमबाजी के बाद अफरातफरी मच गई। इस दौरान  गोली भी चलने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार  एबीवीपी से महामंत्री पद के लिये नामांकन करने जा रहे प्रत्याशी और दूसरे गुट के प्रत्यासी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी।और जमकर बमबाजी हुई ।बताया जा रहा है कि नामांकन को लेकर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच बमबाजी की गई । कैंपस में तनाव का माहौल बन गया ।
 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 5 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसके लिये बुधवार को  आज नामांकन हो रहा था।  ।

अब कुछ खास ट्रेनों मे छलकाये जा सकते है जाम


कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
शराब पीने के शौकीन यात्री अब ट्रेनों में यात्रा करते समय भी शराब का सेवन कर सकते हैं। रेलवे की माँग के बाद यूपी सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए पिछले दिनों सरकार से अनुमति मांगी थी। महाराजा एक्सप्रेस की सफारी ट्रेनों के यात्रियों को उत्तर प्रदेश में भ्रमण के दौरान शराब मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के विकास के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण बताया था। यूपी सरकार पिछले कई साल से नियमों और शर्तों के आधार पर निर्धारित समयावधि के लिए उन्हें यात्रियों को शराब सर्व करने की अनुमति और  सुविधा देती  रही है।

Tuesday, 25 September 2018

अस्पताल के लेखाकार पर जानलेवा हमला

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क अयोध्या  (फैजाबाद )
 श्रीराम चिकित्सालय के लेखाकार अरुण कुमार शुक्ल पर अज्ञात हमालावरों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पंहुची पुलिस ने जाच के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।*सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमला किस कारण से हुआ अभी स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब अरूण कुमार अस्पताल के निकट श्रीराम धर्मकांटा के पास पहुंचे। जहाँ पहले से घात लगाए हमलावरों में से एक ने उन्हें पहले रोका और उनका नाम पूछा, इसके बाद पीछे से दूसरे ने लोहे के राड पर उनके सिर पर चोट पंहुचाई और फरार हो गये।। थाना रामजन्मभूमि के प्रभारी सुधीर यादव ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 332 व 506 के अन्तर्गत दर्ज कर छानबीन की जा रही है। 

काशी के पिशाचमोचन पर पितृ पक्ष की प्रतिपदा तिथि मे पितृदेव के रूप मे नाना नानी हुये तृप्त

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
 मंगलवार पितृपक्ष की प्रतिपदा से श्राद्ध कर्म का कार्य शुरू हो गया। काशी के पिशाचमोचन पर पितृ को तृप्ति करने के लिये वैदिक विधान से श्राद्ध का दौर शुरू है। दूर दराज से लोग काशी पंहुचे कर पितरो  को तर्पण दे रहे है।
श्राद्ध कर्म के सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायी मानसरोवर घाट शिवाला घाट पंचगंगा घाट तुलसी घाट गाय घाट भैसासुर घाट पर भारी संख्या मे जुटे ।
वहीं स्थानीय लोगों ने काशी के अन्य घाटों पर पितरों के निमित्त तर्पण एवं श्राद्ध का विधान पूजा शुरू किया।  इस तिथि पर (प्रतिपदा तिथि पर) मुख्यत: नाना-नानी के निमित्त श्राद्ध किया ।जिसका उल्लेख हमारे धर्म ग्रन्थों में वर्णित है।ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध कर्म करने के उपरांत श्रीमद्भागत गीता के सप्तम अध्याय का पाठ करने से पितरों को शांति प्राप्त होती है।

सामाजिक समरसता और भाईचारे की मिशाल है हलियापुर का मेला

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क
प्रस्तुती - लक्ष्मी नरायन तिवारी
भारत मेलों का देश है। ग्रामीण अंचल मे लगने वाले मेलों की अपनी कुछ अलग छवि होती है।खासकर किसी बिशेष अवशर पर लगने वाले मेले जिसका इंतजार उस इलाके और उसके आस पास के इलाके के लोगों को बड़ी बेसब्री से रहता है इस कड़ी मे वीर भूमि कहे जाने वाले हलियापुर मे अनंतचतुर्दसी से शुरू होने वाला सप्ताह भर चलने वाले मेले की छवि तो मनमोहक रहती ही है जो बड़े बूढो को बचपन की जहाँ यादें ताजा करा जाती है वही बालवृन्दो को उल्लास से भर देती है। चल रहा यह मेला अपनी छटा बिखेर रहा है।मिठाई  चाट की दुकानों पर दोपहर से भीड़ जुटना शुरू हो जाती है।खेल खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ और खरीदने की उनकी जिद और अभिभावकों के न करने पर उनके रूठने का प्यारा सा अंदाज देखते ही बनता है।तो नारी साज श्रृगार की दुकानों पर महिलाओं की भीड़  मेले की सुन्दरता पर चार चाँद  लगा रही है।हालाँकि आधुनिकता के चलते मेले मे लकड़ी के हिल डोलनो की जगह अब बिजली से चलने बाले झूले ने ले ली है फिर भी झूला झूलने के शौकीन इसका आनंद लेने से चूकना नही चाह रहे है।मेले मे आस पास के दूर दराज के तमाम ऐसे लोग भी मेले मे भीड का हिस्सा बन रहे  है जो उम्र के बड़े पडाव के दौर से गुजरते हुये अपने इष्ट मित्रों  से काफी समय से नही मिल सके है ,ऐसे लोगो को भी यह मेला अपनों से मिलाता ,सामाजिक समरसता और भाई चारे की पराकाष्ठा को छू रहा है। मेला शुक्रवार तक चलेगा ।

राजस्व के बडे बकायेदारो पर वसूली का संकट गहराया।ताबडतोड कार्यवाही से मचा हडकंप,

राजस्व के बडे बकायेदारो पर वसूली का संकट गहराया।ताबडतोड कार्यवाही से मचा हडकंप,

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
राजस्व बकायेदारी की देनदारी से बेफिक्र होकर मुँह मोड़ लेना अब आसान नही है ।सरकार राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति को लेकर सख्त है, जिसके अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन के हुक्मरानो ने कमर कस ली है।वसूली कार्यवाही से बचने के लिये बकायेदारो के सारे दाँव पेच फेल नजर आ रहे है।तहसील बल्दीराय मे इस कार्यवाही के तीसरे दिन एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान नें आज राजस्व के बड़े बकायदारों के खिलाफ़ वसूली अभियान चलाया। गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 9287 विनोद कुमार जायसवाल पुत्र देव मित्र जायसवाल निवासी ग्राम मायंग तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर की  बस जब्त कर तहसील परिसर में खड़ी करा दी, जिसका मुतालबा 226484 अन्य कर सहित परिवहन विभाग का बकाया था।
  सरकारी राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति हेतु राजस्व वसूली की जिम्मेदारी एसडीएम को दी गयी है । एसडीएम बल्दीराय नें बताया कि आज वसूली अभियान के तहत एक अदद बस सवारी गाड़ी को कस्टडी में लेकर तहसील परिसर में खडा कराया गया है। मीडिया से मुखातिब उप जिला अधिकारी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अन्य बड़े बकायदारो के खिलाफ़ यह अभियान निरंतर चालू रहेगा बकायेदार समयानुसार बैंकों के व अन्य राजस्व के बकाये का भुगतान करने का ईमानदारी से मन बना ले बेहतर होगा अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित है।मौके पर नायब तहसीलदार आर०के०पाल के साथ अमीन सत्यदेव सिहं,सुरेश मिश्र,जालपा यादव अमीन, राकेश कुमार दूबे,जगदीश प्रसाद मिश्र  संग्रह समूह धावक आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

योगी सराकार ने गन्ना किसानों को दी बड़ी राहत।बकाये का जल्द होगा भुगतान

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। लोकभवन में यहां मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों को बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए चीनी मिलों को साढ़े चार रुपए प्रति किलो अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। मिलों को चार हजार करोड़ का साफ्ट लोन पांच फीसदी के ब्याज पर दिया जाएगा। लोन के लिए शर्त रखी गई है कि पैसा आरटीजीएस के माध्यम से सीधे गन्ना किसानों के खाते में जाएगा। सरकार के इस फैसले से तकरीबन 40 लाख किसान लाभान्वित होंगे। यह काम तुरंत लाभ पहुचाने के लिए किया गया है।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को गन्ना किसानों को बकाया भुगतान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 119 चीनी मिलें संचालित हैं। इसमें 24 सहकारी क्षेत्रकी मिलें हैं और शेष निजी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करीब नौ हजार 770 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें निगम और फेडरेशन का 887 करोड़ रुपए है। सरकार किसानों को 887 करोड़ एकमुश्त उनके खाते में भेजने जा रही है। 63 चीनी मिलों ने 80 फीसदी, 42 चीनी मिलों ने 50 फीसदी और नौ मिलों ने 50 फीसदी से कम भुगतान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में चीनी के मूल्य अंतरराष्ठ्रीय मूल्य से 20 रुपए प्रति किलो ज्यादा हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कम दरों के कारण मिलों की समस्या और किसानों की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि चीनी मिलों को साढ़े चार रुपए प्रति कुंतल की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। इससे सरकार पर पांच सौ करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चीनी मिलों को पांच फीसदी ब्याज दर पर पांच साल के लिए चार हजार करोड़ रुपए का साफ्ट लोन देने का निर्णय लिया गया है। मिल के डिफाल्टर होने पर 12 फीसदी ब्याज वसूला जाएगा। लोन उसी चीनी मिल को मिलेगा जिसने कम से कम तीस फीसदी गन्ना मूल्य का भुगतान किया हो।

BHU मे जूनियर ड़ाक्टरो और छात्रों के बीच पथराव और मारपीट,कई हुये चोटिल

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में जूनियर डॉक्टरों एवं छात्रों के बीच इलाज कराने को लेकर हुए विवाद के बाद यहां घंटों पथराव, तोड़फोड़ एवं आगजनी जैसी हिंसक घटनाएं हुईं. विश्वविद्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात भर सैकड़ों छात्रों ने जमकर बवाल किया. एक चारपहिया वाहन, कई मोटरसाइकिलें, बीएचयू सुरक्षा बूथ आदि को आग के हवाले कर दिया गया. कुलपति आवास को भी निशाना बनाया गया. तनाव के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. छात्रों के उग्र रूप को देखकर विश्वविद्यालय का सुरक्षा तंत्र एवं कई थानों की पुलिस घंटों तमाशबीन बनी रही.
मारपीट एवं पथराव की अलग-अलग घटनाओं में करीब 15 छात्र घायल हो गये जिनमें ज्यादातर का इलाज बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक जूनियर डॉक्टर ने एक छात्र की महिला रिश्तेदार का इलाज करने में आनाकानी की जिसके बाद हुए विवाद में दोनों ओर से एक दूसरे पर हमले किये गए. छात्र के समर्थकों ने बाहर खाना खाने गए एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी जिससे वे भड़क गए तथा हड़ताल की चेतावनी देते हुए धरना-प्रदर्शन करने लगे.
आरोप है कि बिड़ला छात्रावास के कई छात्रों ने रुईया छात्रावास में घुसकर जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की. इससे पहले खाना खाने गए जूनियर डॉक्टरों की बीएचयू के मुख्यद्वार लंका के एक होटल में कई छात्रों ने पिटाई की जिससे वे उग्र हो गए

Monday, 24 September 2018

समाजसेवी स्व• राधेरमण मिश्र के निधन पर कलक्ट्रेट मे शोक सभा का हुआ आयोजन

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक/वरिष्ठ समाजसेवी स्व. राधेरमण मिश्र‘वैद्य‘ के असामायिक निधन पर आज कलेक्ट्रेट में एक शोक सभा आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी विवेक, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अमरनाथ राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर रामजी लाल, राम अवतार, सहायक निदेशक सूचना आर.बी.सिंह, नागरिक सुरक्षा संगठन के सरदार बलदेव सिंह, अपराध निरोधक समिति के अमर बहादुर सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पत्रकार अनिल द्विवेदी, मो. इलियास आदि ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

शिवभक्त के रूप मे एक नये अवतार के बाद अमेठी पंहुचे राहुल गाँधी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क अमेठी
 दो दिवसीय अमेठी दौरे पर सोमवार दोपहर में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ‘शिवभक्त’ के रूप में एक नये अवतार मे दिखाई पडे।जिनका जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ तथा जनता ने पूरी श्रद्धा  के स्वागत किया।जगह जगह भगवान शिव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर लगे पोस्टर भी दिखाई पडे। फुरसतगंज में ‘कांवड़िया संघ’ ने  राहुलगांधी का स्वागत किया।काबिले गौर बात यह भी रही कि माथे पर  त्रिपुन्ड लगाये  इस बार नये अवतार  के साथ अमेठी पंहुचे राहुल के बोलने के तेवर भी काफी नम्र रहे।
 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।









सावधान! टाइगर आपके घर मे भी पंहुच सकता है

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सावधान! टाइगर मच्छर जिसे डेगू मच्छर भी कहते है आपके घर ऑगन मे भी हो सकता है।जिससे सावधान रहने की जरूरत है।उक्त जानकारी जिले के मुख्य चिकित्साथिकारी ड़ा सी बी एन त्रिपाठी ने दी।उन्होने बताया कि डेगू मादा एड़ीज मच्छर के काटने से होता है ।जिसे टाईगर भी कहते है।जिसके काटने के बाद निम्न लक्ष्ण रोगी पर उभर कर आते है।

लक्षण
डेंगू के लक्षण सामान्यत: तीन से चौदह दिनों के अंदर विकसित होते हैं। इसके बाद डेंगू का वायरस इंक्युबेशन की अवधि में (डेंगू का मच्छर काटने के बाद से डेंगू का लक्षण विकसित होने तक की अवधि को इंक्युबेशन अवधि कहते हैं) उजागर होता है। साधारणतः यह अवधि चार से सात दिन की हो सकती है।

डेंगू के लक्षण निम्नलिखित हैं:-
*********************
अचानक तीव्र ज़्वर
सिरदर्द (सामान्यत आंखों में दर्द होता है)
मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द
चकत्ते निकलना
ठंड लगना (कांपना)
त्वचा पर लाल चकत्ते बनना
मुँह पर निस्तब्धता आना
भूख न लगना
गले में खराश
असामान्य रूप से कान, मसूड़ों और पेशाब आदि से ख़ून बहना
******
कारण
******
डेंगू संक्रमित मच्छर से फैलता है, जिसे एडीज एजिप्टी मादा मच्छर कहते हैं। सामान्यत: यह मच्छर दिन में और कभी-कभी रात में काटता है।

अत्यधिक तीव्र ज़्वर(चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक)होने पर संभावित रोग की पहचान निम्नलिखित दो के आधार पर की जाती है:-
*****************
*गंभीर सिरदर्द
*आँखों में दर्द अपितु आँखों को हिलाने और डुलाने में भी तकलीफ़ का होना
*मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
*मतली या उल्टी होना
*ग्रंथियों में सूजन
बचाव के लिये
*घर के भीतर छतों पर कबाड़ न जमा होने दे
*कूलर का पानी रोज बदले
*घर मे कूडा न इकट्ठा होने दे
यदि कोई रोगी घर मे हो तो उसे मच्छरदानी के भीतर रक्खे।

_______________
बिशेष जानकारी --
============
तेज बुखार होने पर डिसप्रिन,डेक्लोफिनेक,एसप्रिन,आईब्रूफेन,निमोसलाइड जैसी दवाओं का सेवन कदापि न करे
निकट के सरकारी चिकित्सालय पर खून की जांच कराये और चिकित्सक की सलाह पर उपचार दवा ले।

प्रतापगढ के लीलापुर मे सफेद अपाची सवार नकाबपोशो ने टाइनी शाखा को बनाया निशाना ,लूटे 45हजार

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ
लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर लीलापुर बाजार स्थित पुलिस चौकी से तकरीबन 150मीटर की दूरी पर अपाचे बाइक से पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर टाइनी शाखा संचालक के पास मौजूद 45 हजार रुपये लूट लिया। मामले की सूचना पर एसपी जांच करने मौके पर पहुंचे।

लालगंज इलाके के खरगराय गांव निवासी संदीप मिश्रा का लीलापुर बाजार में  बैक की टाइनी ब्रांच है। सोमवार दोपहर अपाची बाइक से पहुँचे नकाबपोश बदमाश ब्रांच में घुसे और तमंचा सटाकर संदीप के पास मौजूद 45 हजार रुपये लूट लिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो बदमाश तेजी से बाइक लेकर शहर की तरफ भाग निकले। सूचना पर एसपी देवरंजन वर्मा छानबीन करने पहुंचे। एसपी ने लीलापुर पुलिस चौकी प्रभारी  को कड़ी फटकार लगाते हुए घटना का जल्द खुलासा करने को कहा। पीड़ित की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के 14 प्रभारियो की सूची जारी

मुलायम के करीबियों को शामिल कर शिवपाल यादव ने जारी की मंडल प्रभारियों की सूची
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
लखनऊ। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संरक्षक शिवपाल यादव ने संगठन पर काम तेजी से शुरु कर दिया है। शिवपाल यादव ने पार्टी के लिए 14 नए प्रभारी घोषित किए हैं। शिवपाल यादव ने चौदह मंडलों में नए प्रभारियों का ऐलान किया है। शिवपाल यादव ने इस सूची में भी मुलायम के कई सहयोगियों को शामिल किया है। इसमें से मुलामय सिंह यादव के करीबी लखनऊ से राम सिंह यादव को प्रभारी बनाया है।
आगरा से देवेन्द्र गुप्ता को नियुक्त किया है। आजमगढ़ से राम दर्शन यादव, इलाहाबाद से प्रकाश राय और कानपुर से रघुराज सिंह को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर से डॉ. एमपी यादव, फैजाबाद से प्रेम प्रकाश वर्मा, अलीगढ़ से यक्षपाल सिंह और झांसी से विष्णुपाल सिंह और वाराणसी से देवेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया है। इसके अलावा बस्ती से बाबू राम निषाद, रैली से फरहत मियां और मेरठ से डॉक्टर त्यागी को प्रभारी घोषित किया गया है।
शिवपाल यादव द्वारा घोषित किए गए प्रभारियों में भी मुलायम सिंह यादव के पुराने सहयोगियों को शामिल किया है। 

बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर थाना पुलिस का सघन तलाशी अभियान

कंट्रीलीडर न्यूज नेटवर्क सुल्तानपुर...!
***********************
बैंकों के इर्द गिर्द बेमतलब चहल कदमी और दुकानों पर टाइम पास करने वाले हो जाये खबरदार । सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ऐसी जगहों पर पैनी नजर बनाये हुये है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में किया गया बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियो की तलास में कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी व आरक्षी रंजन कुमार, दिनेश कुमार, कुमारी पूनम के साथ कस्बे के सभी बैंकों में ली गयी संदिग्धो की तलासी व बैंक के समीप व्यक्तियो से की पूछताछ, बैंक के सायरन व सीसीटीवी कैमरे का किया अवलोकन, बैंक में अंकित करने को कहा सीयूजी नम्बर साथ में पीआरवी को भी दी हिदायत।

संकट मे फंसी गाय की जान बचाने के लिये मुस्लिम समुदाय के बढ़े हाथ,बची गाय की जान


गाँव के पुस्तैनी कब्रिस्तान में क़ब्र के बीच गिर कर चोटिल हुई गाय को बचाने के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों  के बढ़े हाथ।बची गाय की जान।

कंट्री लीड़र न्यूज नेटवर्क बल्दीराय/सुल्तानपुर
बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोरांव गांव में एक छुट्टा मवेशी गाय जो घूमते घामते गांव के कब्रिस्तान में कब्र के बीच मे गिर कर फंस गयी।जब गांव के लोगों ने देखा तो मास्टर  कदीर अहमद ने इसकी सूचना डायल100 को दी।
सूचना के कुछ देर बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया।जायज़ा लेने के बाद सब-इंस्पेक्टर दयानंद यादव और कानिस्टेबल के बी सिंह ने मास्टर कदीर अहमद की मदद से गांव वालों को बुला कर गाय को कब्र से बाहर निकाला।
जिसमेंमुख्यरूपसेकदीरअहमद,इमामुद्दीन,मोनू,मोहनीश,तौक़ीर अहमद,कल्लू ठेकेदार सहित तमाम लोग शामिल थे।
यह घटना गांव सहित पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है ।फिलहाल गाय  पूरी तरह स्वस्थ है और गाव सुरक्षित रहकर घूम घूम चारा चुगान कर रही है।ग्रामीणो की इच्छा है कि गाय अगर किसी गौशाला मेआशियाना पा जाती तो बेहतर होता और खुशी भी होती।

Sunday, 23 September 2018

दिल्ली के जंतर मंतर पर एक मंच हुये सपा संरक्षक मुलायम और अखिलेश

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर साइकिल यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे जिसके कुछ देर बाद  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी इस समापन समारोह में शामिल हुए। लंबे अरसे बाद पिता मुलायम सिंह यादव और पुत्र अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मंच पर एक साथ नज़र आए तो पार्टी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे।,  सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए  यह मौका किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं रहा। इस कार्यक्रम में पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे।मुलायम यादव ने  पार्टी  को भबिष्य मे कामयाब होने के लिये आशिर्वाद भी दिया 

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से अब गरीब को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मिलेगी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब को अपने इलाज के लिए अपना खेत बेचता पड़ता था, घर बेचता पड़ता था, जेवर गिरवी रखने पड़ते थे, लेकिन अब किसी गरीब को अपना खेत और घर नहीं बेचना पड़ेगा, जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।उन्हकिने कहा कि  1 करोड़ 18 लाख परिवार पहले चरण में आयुष्मान भारत योजना में लाभान्वित होंगे और जो बचेंगे उनको भी हम इस योजना में लाने के लिए प्रदेश सरकार के मद से पैसा देंगे।

उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक सम्पन्न

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार इंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई| बैठक में संगठन की मजबूती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा हुई|
बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है जिसका समाज से सीधा सरोकार होता है हमें दुराग्रह और दुर्भावना से हटकर अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक समस्याओं को सच्चाईके साथ प्रमुखता से लिखना चाहिए। जिससे समाचारपत्रों, चैनलों की पारदर्शिता के साथ पत्रकारों पर कोई उंगली न उठा सके।| बैठक में तहसील अध्यक्ष भोलानाथ मिश्रा ने संगठन के विस्तार पर अपने विचार प्रस्तुत किए तो वही धनपतगंज के पत्रकार करुणा शंकर ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से संगठन को अवगत कराया| बैठक में तहसील इकाई के पदाधिकारी पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी ने अलग-अलग संगठनों में दोहरी सदस्यता  पर सवाल भी उठाया| कार्यक्रम का संचालन  कर्मराज शर्मा ने किया| बैठक को जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद ने भी संबोधित किया| बैठक में प्रभात सिंह ,आरपी सिंह ,रूपेश दूबे ,पवन दूबे,राम कृष्ण पांडे ,सत्यप्रकाश वर्मा ,करूणा शंकर तिवारी रंजीत सिंह,द्वारिका पांडे,जगन्नाथ मिश्रा, बाल गोविंद, आनंद तिवारी, बब्न वर्मा, पीर मोहम्मद, इमितियाज भाई आदि पत्रकार मौजूद रहे

उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक सम्पन्न

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार इंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई| बैठक में संगठन की मजबूती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा हुई|
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है जिसका समाज से सीधा सरोकार होता है हमें दुराग्रह और दुर्भावना से हटकर अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक समस्याओं को सच्चाईके साथ प्रमुखता से लिखना चाहिए। जिससे समाचारपत्रों, चैनलों की पारदर्शिता के साथ पत्रकारों पर कोई उंगली न उठा सके।| बैठक में तहसील अध्यक्ष भोलानाथ मिश्रा ने संगठन के विस्तार पर अपने विचार प्रस्तुत किए तो वही धनपतगंज के पत्रकार करुणा शंकर ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से संगठन को अवगत कराया| बैठक में तहसील इकाई के पदाधिकारी पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी ने अलग-अलग संगठनों में दोहरी सदस्यता  पर सवाल भी उठाया| कार्यक्रम का संचालन  कर्मराज शर्मा ने किया| बैठक को जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद ने भी संबोधित किया| बैठक में प्रभात सिंह ,आरपी सिंह ,रूपेश दूबे ,पवन दूबे,राम कृष्ण पांडे ,सत्यप्रकाश वर्मा ,करूणा शंकर तिवारी रंजीत सिंह,द्वारिका पांडे,जगन्नाथ मिश्रा, बाल गोविंद, आनंद तिवारी, बब्न वर्मा, पीर मोहम्मद, इमितियाज भाई आदि पत्रकार मौजूद रहे

उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक सम्पन्न

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
उपजा तहसील इकाई बल्दीराय की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार इंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई| बैठक में संगठन की मजबूती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ सदस्यों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा हुई|
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है जिसका समाज से सीधा सरोकार होता है हमें दुराग्रह और दुर्भावना से हटकर अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक समस्याओं को सच्चाईके साथ प्रमुखता से लिखना चाहिए। जिससे समाचारपत्रों, चैनलों की पारदर्शिता के साथ पत्रकारों पर कोई उंगली न उठा सके।| बैठक में तहसील अध्यक्ष भोलानाथ मिश्रा ने संगठन के विस्तार पर अपने विचार प्रस्तुत किए तो वही धनपतगंज के पत्रकार करुणा शंकर ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से संगठन को अवगत कराया| बैठक में तहसील इकाई के पदाधिकारी पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी ने अलग-अलग संगठनों में दोहरी सदस्यता  पर सवाल भी उठाया| कार्यक्रम का संचालन  कर्मराज शर्मा ने किया| बैठक को जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद ने भी संबोधित किया| बैठक में प्रभात सिंह ,आरपी सिंह ,रूपेश दूबे ,पवन दूबे,राम कृष्ण पांडे ,सत्यप्रकाश वर्मा ,करूणा शंकर तिवारी रंजीत सिंह,द्वारिका पांडे,जगन्नाथ मिश्रा, बाल गोविंद, आनंद तिवारी, बब्न वर्मा, पीर मोहम्मद, इमितियाज भाई आदि पत्रकार मौजूद रहे

Saturday, 22 September 2018

विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है सरकार -डिप्टी सीएम

देवीपाटन मण्डल के जिलों पर सरकारी खजाने की हुई बरसात।डिप्टी सी एम ने 500 करोड़ रू की लागत के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट -लक्ष्मी नरायन तिवारी
गोंडा-देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने देवीपाटन मण्डल को पांस सौ करोड़ रूपए से अधिक की सौगात दी। दोपहर बाद नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर में उपमुख्यमंत्री ने 42805 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा 7215 लाख रूपए की योजनाओं सहित कुल 50021 लाख रूपए की योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि देवीपाटन क्षेत्र से उनका विशेष लगाव है इसलिए इस क्षेत्र के विकास कार्य में प्रदेश सरकार द्वारा कोई अनदेखी नहीं होने पाएगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ हर धर्म, जाति समुदाय के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होने कहा कि सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना, हर घर बिजली के लिए सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास के साथ ही अब मुख्यमंत्री आवास योजना, सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 36 हजार किसानों का कर्ज माफी, विरासत में मिली प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान सहित तमतमा विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम प्रदेश सरकार के मात्र डेढ़ साल के कार्यकाल में किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार हर बदम उठाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और व्यवस्था के लिए हमेशा काम कर रही है। उन्होने कहा कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वर्ष दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभर रहा है। आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में विकास के रथ में दो पहिए लग गए हैं। उन्होने स्पष्ट किया प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व जो भी वादे जनता से किए गए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा और सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिनमें शिलान्यास कार्यक्रमों में गोण्डा के 38 कार्यों के लिए 10262 लाख रूपए, बलरामपुर के 28 कार्यों के लिए 14988 लाख रूपए, बहराईच 83 कार्यों के लिए 17444 लाख रूपए तथा जनपद श्रावस्ती के 5 कार्यो के लिए 112 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं लोकार्पण वाले कार्यक्रमों में गोण्डा के 01 कार्य, बलरामपुर के 3,बहराईच के 6 कार्य सहित 7215 लाख रूपए की लागत के कुल 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। सांसद कैंसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की मांग पर उन्होने घोषणा की जरवल-गोण्डा-बलरामपुर फोर लेन मार्ग को वे जल्द से पूरा कराएंगे तथा गोण्डा से बेलसर होते हुए उमरी रोड को भी स्वीकृति देकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएगें। सांसद कैंसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के बाद डिप्टी सीएम ने अखण्ड विश्व कल्याण केन्द्र द्वारा प्रकाशित गिरधर द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बजरंगबली जी की महिमा’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया समन्वयक केके श्रीवास्तव ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, पूर्व सांसद सत्येदव सिंह, विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय, विधायक प्रभात वर्मा, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधायक बावन सिंह, विधायक पल्टूराम, विधायक रामफेरन पाण्डेय, डीआईजी ए0के0 राय, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्त, एसपी लल्लन सिंह, सीआरओ कुंज बिहारी अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य नरायन तिवारी, मनोज तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अबकाल बहादुर तिवारी, लाल साहब, भाजयुमो अध्यक्ष दीपक गुप्ता, विष्णु शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व जनता रहे।