Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 7 August 2018

सुनील राठौर बने उपजा के कूरेभार इकाईा के अध्यक्ष

सुनील राठौर बने  उपजा के कूरेभार ब्लॉक  अध्यक्ष !

कंट्रीलीड़र न्यूज सुलतानपुर
उपजा के बैनर तले पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता
सलतानपुर।यू पी जर्नलिस्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने सुनील कुमार राठौर को कूरेभार ब्लॉक का प्रभारी मनोनीत किया है।ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्रमुख सभाकक्ष मे आयोजित जिले के वरिष्ठ पत्रकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाज सेवियों ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व हिंदुस्तान अखबार के उप ब्यूरो प्रमुख दिनेश दुबे ने की।अपने सम्बोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार एक सजक प्रहरी व समाज का आईना होता है। लोगो को मीडिया से बड़ी उम्मीदें रहती है।कहा कि पत्रकार को सिर्फ पत्रकार ही बने रहना चाहिए पक्षकार बनने से ही असहज स्थिति बन जाती है।समाचार संकलन एवं प्रेषण में खबर में सम्बंधित व्यक्ति या विभागीय अधिकारियों जा पक्ष आवश्य लेने की सलाह दी।पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे सम्मानजनक स्थान पाने का अच्छा मौका मिला है इसका लाभ उठाना चाहिये।उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने वर्तमान दौर की पत्रकारिता और चुनोतियाँ पर विस्तार से चर्चा की।कहा कि संगठन के माध्यम से हम पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़कर जीत सकते है। महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी के उपजा संगठन के उद्देश्य से पत्रकारों को अवगत कराया।सभी  अतिथियों का परिचय करते हुए सभी को एकजुट होने का आग्रह किया।कोषाध्यक्ष श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने संगठन की गौरवशाली अतीत एवं भविष्य के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, मनोज शर्मा, सूर्य प्रकाश तिवारी, अशोक जायसवाल, पूर्ति अधिकारी सुश्री सुधा सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बी के श्रीवास्तव, रामजी सिंह ने सम्बोधित किया।इस भव्य कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज ,धनपतिगंज प्रभारी हनुमान तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, वाजिद हुसैन, के डी शुक्ला,धर्मराज दुबे जी वर्मा,आलोक सिंह प्रमोद सिंह ,अखलेश सिंह,करुणा शंकर,सन्तोष मिश्र समेत पत्रकार व समाज सेवी उपस्थित रहे।संचालन वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र ने किया।

No comments:

Post a Comment