Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 6 August 2018

मुस्लिम भाईयो ने कावड़ियो के लिये किया भंड़ारा

कंट्रीलीड़र न्यूज

गोला गोकर्णनाथ-खीरी- सावन के दूसरे सोमवार को छोटी काशी में शिव भक्ति के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी सामने आई। मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों के लिए भंडारा किया तो कांवड़ियों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। हिन्दू मुस्लिम एकता की यह मिसाल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरकारगढ़ के प्रधानपति रियाजउल्ला खां ने रहीमुल गनी, फिरोज, वसीउल्ला खां, सिराज पठान, साहिल पठान, शहबाज खां, पप्पू कारीगर, अशरफ अली, डॉ. अहमद रसीद, नकसब अली, हफीज कुरैशी, मुशर्रफ अली, बजहुल खां ने सदर चौराहे पर शिव भक्त कांवड़ियों के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया था, जो सुबह से शाम तक चला।


No comments:

Post a Comment