कंट्रीलीड़र न्यूज (सुलतानपुर )
धनपतगंज।पिछले चार दिनों से ताड़ंव कर रही उफनाई गोमती के पानी घटने के साथ जन जीवन सामान्या होने लगा है।पशुओ के चारा चुगान,खाना बनाने के लिये गाँव गरीब की ईंधन समस्या, को लेकर दुश्वारियो मे फंसे लोग राहत की सास लेने लगे है।पानी मे ड़ूबे रास्ते से पानी हटते ही घरों मे कैद लोग बाहर निकल पड़े और अपने रोज मर्रा के कामों मे मशगूल नजर आये।हालाँकि धनपतगंज नौगवा मार्ग पर अभी भी पानी है लेकिन इतने पानी मे सावधानी के साथ आवागमन किया जा सकता ।जबकि जासर पुर को सामान्य ढर्रे पर लौटने मे कुछ समय और लग सकता है।ग्रामीणों की माने तो पानी कम होने के बाद यदि तेज धूप हुई तो मुशीबते बढ़ सकती है।पानी मे ड़ूबी फसल पीली होकर सूख जायेगी।तो पानी कीचड़ के सड़न से बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
धनपतगंज।पिछले चार दिनों से ताड़ंव कर रही उफनाई गोमती के पानी घटने के साथ जन जीवन सामान्या होने लगा है।पशुओ के चारा चुगान,खाना बनाने के लिये गाँव गरीब की ईंधन समस्या, को लेकर दुश्वारियो मे फंसे लोग राहत की सास लेने लगे है।पानी मे ड़ूबे रास्ते से पानी हटते ही घरों मे कैद लोग बाहर निकल पड़े और अपने रोज मर्रा के कामों मे मशगूल नजर आये।हालाँकि धनपतगंज नौगवा मार्ग पर अभी भी पानी है लेकिन इतने पानी मे सावधानी के साथ आवागमन किया जा सकता ।जबकि जासर पुर को सामान्य ढर्रे पर लौटने मे कुछ समय और लग सकता है।ग्रामीणों की माने तो पानी कम होने के बाद यदि तेज धूप हुई तो मुशीबते बढ़ सकती है।पानी मे ड़ूबी फसल पीली होकर सूख जायेगी।तो पानी कीचड़ के सड़न से बीमारी फैलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment