Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 5 August 2018

बिजली महकमे को शायद है किसी बड़े हादसे का इंतजार

रिपोर्ट करूणा शंकर तिवारी (कंट्रीलीड़र न्यूज )
धनपतगंज।क्षेत्र के हरौरा बाजार मे सड़क चौड़ी करण के मददे नजर महीने भर पूर्व पुराने और टूटे पोल पर बनायी गयी बिजली सर्विस लाइन का  क्रासर  पोल बरसात के चलते गिरने के कगार पर है।बाजार उपभोक्ताओं का कहना है की किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सूचना के बावजूद महकमा बेखबर है।
*नियमतः लोहे के पोल के बजाय सीमेंट के पुराने पोल का इस्तेमाल  क्रासर पर किया गया है ।
*उपभोक्ताओं के रोकने के बाद भी टूटे पोल से बनायी गयी है सर्विस लाइन ।
*पोल के गड़ढे मे पोल को जाम करने के लिये सीमेंट गिटटी का प्रयोग नही किया गया।
बिजली महकमा उपभोक्ताओं  के हितों को लेकर कितना संजीदा है इसका अंदाजा हरौरा बाजार के पूर्वी छोर पर नहर पुल से शिव साई मंदिर तक हाल मे ही बनायी गयी बिजली सर्विस लाइन  को देखकर लगाया जा सकता  है। पुराने  और कम उचाई वाले टूटे सीमेंट के बिजली पोलो पर खीची गयी सर्विस लाइन  पूरी तरह सड़क पर झुक गयी है। ग्रामीण बैक  के आगे बना क्रासर पोल बरसात के चलते पूरी तरह धंस गया है।और सड़क की तरफ काफी हद तक झुक गया है ।जिसके  किसी भी समय गिरने से, बड़ी दुर्घटना हो सकती है।सर्विस लाईन बनते समय उपभोक्ताओं ने क्रासर पोल, लोहे का, तथा टूटे पोल को बदलने की बात उठायी, लेकिन जिम्मेदार लोगों ने बात अनसुनी करके सर्विस लाइन  पुराने सीमेट के टूटे पोलो पर ही बना ड़ाली।उपभोक्ताओं को चिंता है कि अगर सर्विस लाइन  ठीक न की गयी तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है।
इस बाबत जब विभाग  के जे ई राजेश से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि हालाँकि मैं यहाँ  स्थायी तौर पर चार्ज पर नही हूँ  फिर ठेकेदार  से बात करूँगा ।

No comments:

Post a Comment