कंट्रीलीड़र न्यूज (सुलतानपुर )
सुल्तानपुर पयागीपुर चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार को पिछे से ट्क ने मारी जोर दार टक्कर जिस पर मोटसाइकिल चालक संगमलाल मौर्य निवासी ग्राम गनीपुर थाना पीपरपुर का मूल निवासी है संगमलाल ने अपनी पत्नी कंचन मौर्या उम्र 26वर्ष को किसी काम से सुल्तानपुर आ रहे थे कि पयागीपुर चौराहे पर पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से आ रही ट्रक यूपी44AT 3737 ने मारी जोर दार टक्कर पीछे बैठी महिला कंचन मौर्या ने बुरी तरह घायल हो गई तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे मे ले लिया और पुलिस वा पब्लिक ने घायल अवस्था में तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां की महिला का इमरजेंसी मे इलाज चालू हुआ उसी के कुछ समय बाद महिला ने अपना जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया परिवार मे मचा कोहराम।
सुल्तानपुर पयागीपुर चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार को पिछे से ट्क ने मारी जोर दार टक्कर जिस पर मोटसाइकिल चालक संगमलाल मौर्य निवासी ग्राम गनीपुर थाना पीपरपुर का मूल निवासी है संगमलाल ने अपनी पत्नी कंचन मौर्या उम्र 26वर्ष को किसी काम से सुल्तानपुर आ रहे थे कि पयागीपुर चौराहे पर पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से आ रही ट्रक यूपी44AT 3737 ने मारी जोर दार टक्कर पीछे बैठी महिला कंचन मौर्या ने बुरी तरह घायल हो गई तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे मे ले लिया और पुलिस वा पब्लिक ने घायल अवस्था में तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां की महिला का इमरजेंसी मे इलाज चालू हुआ उसी के कुछ समय बाद महिला ने अपना जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया परिवार मे मचा कोहराम।
No comments:
Post a Comment