कंट्रीलीड़र न्यूज
मुजफ्फरपुर बालिका गृह काण्ड में नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में बिखराव हो गया है. कांग्रेस के विधायक पूरे मसले पर केवल मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा मांग रहे हैं. जबकि आरजेडी ने नीतीश कुमार से नैतिकता का हवाले देते हुए इस्तीफे मांग की है . इतना ही नहीं नीतीश कुमार के इस्तीफा के मसले पर आरजेडी में भी दो फाड़ नजर आने लगी है. नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर अब महागठबंधन में भी दरार नजर आ रही है. आरजेडी नेता पूर्व मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने कहा है कि गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए नीतीश कुमार ने केन्द्र की वाजपेयी सरकार में इस्तीफा दे दिया था. बिहार में सरकार के नाक के नीचे 34 बच्चियों के साथ हुए बलात्कार की भी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. आरजेडी इस मांग को लेकर लगातार नीतीश कुमार पर दवाब बना रही है. लेकिन मामले में नया मोड़ ये आ गया है कि कांग्रेस के नेता ऐसा नहीं चाहते. कांग्रेस विधायक शकील अहम खान ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर अपनी अलग ही राय दी है. शकील अहमद खान ने कहा है कि अभी नीतीश कुमार के इस्तीफे का वक्त नहीं आया है. नीतीश कुमार को पहले मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा लेना चाहिए.
No comments:
Post a Comment