Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 31 August 2018

जैन मुनि तरूण सागर जी का दिल्ली मे निधन

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
दिल्ली के चातुर्मास मे ठहरे राष्ट्रीय  संत तरूण सागर जैन मुनि का सुबह निधन हो गया।52 वर्षीय संत पीलिया और अन्य बीमारी से पीड़ित थे।संलेखना(आहार और जल न करने का) व्रत कर रहे जैन मुनि ने चिकित्सा उपचार लेने से भी मना कर दिया था।इनके निधन से संत समाज सहित उनके  शिष्यों मे शोक की लहर दौड़ गयी।

भारत और नेपाल की अटूट मित्रता आस्था,अस्मिता और अपनेपन की ऐतिहासिक साझेदारी है

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली बिम्स्टेक सम्मलेन में भाग लेने के लिए नेपाल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फीता काटकर राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन किया। धर्मशाला के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच आस्था, अस्मिता और अपनेपन की ऐतिहासिक साझेदारी है ये हमारी अटूट शक्ति है। पीएम ने कहा कि अटल जी के निधन के समय नेपाल दुःख की उस घड़ी में भारत के साथ खड़ा रहा।
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू की ये पवित्र धरती हिन्दू और बौद्ध आस्था की एक प्रकार से संगम स्थली है। उन्होंने कहा कि आज नेपाल भारत मैत्री पशुपतिनाथ धर्मशाला को विश्वभर के यात्रिओं और शिवभक्तों के लिए समर्पित करते हुए मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है।पीएम ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच शिव भक्ति और शिव भक्तों का सम्बन्ध इतना मजबूत है कि ना तो समय का इस पर असर पड़ा और ना ही दूरी का।
पीएम मोदी ने पशुपतिनाथ धर्मशाला को विश्वभर के यात्रियों और शिवभक्तों को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच शिव भक्ति और शिव भक्तों का संबंध इतना मजबूत है कि इस पर ना समय का ना ही दूरी का असर पड़ता है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू की पवित्र धरती हिन्दू और बौद्ध आस्था की एक प्रकार से संगम स्थली है। नेपाल के लुम्बिनी ने गौतम (बुद्ध) दिया तो भारत के बोधगया में बौद्ध धर्म का जन्म हुआ
प्रधानमंत्री मोदी चौथे बिम्स्टेक सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड, म्यामांर और भूटान के नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें की। उन्होंने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, म्यामांर के राष्ट्रपति विन मिन्त और भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार दाशो शेरिंग वांगचुक से बातचीत की। मोदी ने ट्वीट किया, प्रयुत चान-ओचा और मेरी मुलाकात अच्छी रही। हमारा ध्यान हमारे नागरिकों के परस्पर लाभ के लिए भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित था।

कठिन ड़गर है नहर पटरी की

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज ।अगर आप नहर की पटरी से गुजर रहे है तो सावधान रहिये।जानलेवा गढ्ढो मे फंस कर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते है।पटरियो मे भीतर की तरफ पानी के चलते  गढ्ढो का आकार कितना बड़ा है इसका अंदाजा ऊपर से देखकर नही लगाया जा सकता है।पीपर गाँव को जाने वाले नहर पटरी के रास्ते मे फंस कर दर्जनों लोग चोटिल  हो चुके है।खंड़ मुख्यालय तक जाने का सतहरी,रामनगरी,चंदौर,बरासिन,ढबिया,विसावा,पीपरगाव का यह प्रमुख मार्ग  है।जिस पर बने खतरनाक गढ्ढे योगी सरकार के गढ्ढा मुक्त  सड़क के दावे पर सवाल  खड़ा कर रहे है।और महकमा नहर पटरी मरम्मत  को लेकर  बेफिक्र  है।

सुप्रभात् सुविचार

सुप्रभात्   
                       
                         प्रेरक प्रसंग
40 के दशक के दौरान लाला लाजपत राय की संस्था लोक सेवक मंडल स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की आर्थिक मदद किया करती थी. उसी दौरान एक बार जब लाल बहादुर शास्त्री जेल में थे तो उन्होंने अपनी मां को एक ख़त लिखा. इस पत्र में उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें संस्था से पैसे समय पर मिल रहे हैं और वे परिवार की जरुरतों के लिए पर्याप्त हैं. मां ने जवाब दिया कि उन्हें पचास रुपए मिलते हैं जिसमें से लगभग चालीस खर्च हो जाते हैं और बाकी के पैसे वे बचा लेती हैं. इसके बाद शास्त्री जी ने लोक सेवक मंडल को भी एक पत्र लिखा और धन्यवाद देते हुए कहा कि अगली बार से उनके परिवार को चालीस रुपए ही भेजे जाएं और बचे हुए पैसों से किसी जरूरतमंद की मदद कर दी जाए.

Thursday, 30 August 2018

हरौरा- पीपरगाव मार्ग बना जानेलेवा

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज् ।क्षेत्र में शारदा नहर की पटरियां हादसे को दावत दे रही हैं।राहगीरो का चलना हुआ दुश्वार और महकमा है बेखबर।
शारदा  सहायक नहर खण्ड़ 16  की अनदेखा के चलते नहर पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मौत का खतरा बने हुए हैं। जबकि विभाग नहर के रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने की बात करता है वही  शारदा नहर की पटरियो का आलम यह है कि वाजार हरौरा से पीपरगाव मोड़ तक महज 100मीटर दूरी मे सैकड़ो गढढे बने है। स्कूली बच्चो के अलावा कुड़वार तक जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण इस रास्ते से हजारो की संख्या मे प्रतिदिन मुसाफिर पैदल व वाहनो के जरिये आवागमन करते है। इन गढढो के चलते हर पल मुशाफिरो के जान का जोखिम बना रहता है ।फिर भी महकमा बेखबर है।भरथी पुल से सेमरौना तक नहर की दक्षिणी पटरी नरायन पुर पुल के पास इतनी क्षतिग्रस्त है कि लोगों ने बरसात मे इससे होकर गुजरना ही छोड़ दिया है।ग्रामीणों की जिला प्रशासन से माँग है कि अविलंब पटरी मरम्मत का कार्य करवाया जाय।

प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बन्द हो ,वृक्षो को काटने से बचाये




प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बन्द हो,वृक्षों को कटने से बचाये,
लेख प्रस्तुती-करूणा शंकर तिवारी
पर्यावरण सन्तुलन में वृक्ष वनस्पतियों का अहम  योगदान है उतना प्रकृति के अन्य किसी भी घटक का नहीं है ।। दिन- प्रतिदिन वातावरण में घुलते जहर के परिशोधन तथा जीवन के परिपोषण के लिए उपयोगी तत्वों के अभिवर्धन में ये मूक पर सजीव संरक्षक की भूमिका निभाते हैं ।
मनुष्य की भौतिक समृद्धि में असाधारण  सहयोग करने वाली वृक्ष सम्पदा का तात्कालिआवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अंधाधुन्ध कटाई का एक दौर शुरू हुआ ।। उसके दूरवर्ती किन्तु महत्त्वपूर्ण परिणामों की उपेक्षा हुई ।। फलतः सम्पूर्ण इकॉलॉजिकल चक्र ही डगमगा गया जिसकी परिणति अनेकों प्रकार की विभीषिकाओं के रूप में सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रही हैं ।। मौसम में असामयिक हेर- फेर, अतिवृष्टि, अनावृष्टि जैसे कितने ही प्रकृति प्रकोप सन्तुलन के लिए अनिवार्य वृक्ष सम्पदा के नष्ट करने के ही दुष्परिणाम हैं।प्रकृति विक्षोपों की श्रृंखला में एक भयंकर कड़ी जुड़ी है भूस्खलन एवं भूक्षरण की ।। जिससे प्रतिवर्ष उपजाऊ भूसम्पदा का एक बड़ा भाग गँवाना पड़ रहा है ।। साथ ही असंख्यों व्यक्तियों को अपने जीवन से प्रति वर्ष हाथ धोना पड़ रहा है ।। विगत कुछ वर्षों से हिमालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं में निरन्तर अभिवृद्धि हो रही है ।जिसका परिणाम पहाड़ों तक ही सीमित नही वरन समूचे  देश मे जल प्रलय जैसी स्थित बनती जा रही है ऐसा आप भी महसूस कर रहे होगे।आपके निकट बहने वाली जो भी नदी होगी उसका जल स्तर लगातार प्रति वर्ष  बढ़ने से कितना और किस स्तर का नुकसान  होता है उसका सहज अंदाजा भी आपको होगा।यह सिर्फ  वृक्ष वनस्पतियों की अंधाधुँध कटान के ही कारण है।बिगत कुछ वर्षों मे इसके  भयावह परिणाम की तरफ हम आपका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास  कर रहे है।
16 अगस्त 1979 की रात को चमोली जिले के कोथा गाँव में मूसलाधार वर्षा हुई ।। वर्षा के साथ हुए भूस्खलन से पूरा गाँव ही नीचे दब गया ।। श्मशान जैसी स्थिति बन गई ।अगस्त 1978 में हिमाचल प्रदेश में हुए एक भूस्खलन से लगभग तेरह सौ व्यक्ति मारे गये और सैकड़ों घायल हुए ।। इसी वर्ष अगस्त मे ही
जन्माष्टमी की मध्य रात्रि को पिथौरागढ़ जिले के शिशना गाँव के तीन सौ व्यक्ति जमीन के अचानक धँसने से भीतर दब गये ।। सैकड़ों पशु भी इस चपेट में मारे गये ।। उसी रात निकटवर्ती एक अन्य गाँव गाशिला में भी भूस्खलन में असंख्यों जानें गई ।। गाँव की खेती और बने घर बर्बाद हो गये ।। इस प्रकार 15 अगस्त 1977 को तवाधार क्षेत्र में पृथ्वी में दरार पड़ने से सैकड़ों व्यक्तियों की अकाल मृत्यु हुई ।मौजूदा वर्ष 2018 और महीना अगस्त भी वही हिमाचल, उत्तरकाशी,चमोली मे भूस्खलन और मैदानी भाग की उफनाई गंगा,राप्ती,घाघरा,सरयू जैसी कितनी नदियों मे कितनो की जाने गयी कितने आशियाने जमीदोज हुये।इसका अंदाजा आपको समाचारो टीवी चैनलो से लगातार मिल रहा है।
इस भयावह स्थित पर शोध कर रहे विशेषज्ञो का  कहना है कि भारत की समृद्धि का महत्त्वपूर्ण स्रोत हिमालय संकट मे है।वह भूस्खलनों के रूप में अपना संकेत दे रहा है ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हिमालय की वृक्ष सम्पदा की कटाई रोकी न गई  और मैदानी भागो मे वृक्षो की कटान रोकने और वृक्षारोपड़ का ईमानदारी से प्रयास न हुआ तो देश को गम्भीर संकटों का सामना करना पड़ सकता है ।पर्यावरण सन्तुलन के लिये भूभाग के एक तिहाई हिस्से में वृक्षों का होना अनिवार्य माना गया है ।। जबकि भारत में मात्र 29%से भी कम भू- भाग में वन हैं ।। प्रकृति के प्रकोपों बाढ़, सूखा, भूस्खलन, भूक्षरण, भूकम्प, की घटनाओं में इसी कारण वृद्धि होती जा रही है ।ऐसे मे पर्यावरण को बचाने का दायित्व सरकार के साथ हम सब का है।


नोट -इस लेख के  साथ हमने विभिन्न समाचार पत्रों मे प्राकाशित भू स्खलन से तबाही की फोटो  भी ड़ाली है जिससे आप वृक्षों के सुरक्षा की जरूरत महशूस कर सके।

कैसे करे सहयोग---
1-स्वयं कम से कम 10वृक्ष लगाये और उनकी देखभाल करे।
2-अवैध चल रही  अपने क्षेत्र  की आरामशीनो का फोटो शोसल मीड़िया पर सार्वजनिक करे।
3-आपके आस पास यदि पेड़ काटे जा रहे हो तो फोटो सार्वजनिक करे।जिससे  सरकार  उस पर रोक लगा सके।
 

खबर यूपी

खबर  यूपी
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क  खबर यूपी
 लखनऊ- सीएम योगी ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए CM की सौगात, सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दिए, हर विधानसभा में सड़क का निर्माण होगा, तिंदवारी में 5 करोड़ की लागत से सड़क, मिनी स्टेडियम की स्थापना की सौगात दी, क्षेत्र में ट्रांसमिशन सर्विस स्टेशन की स्थापना, भोगनीपुर विधानसभा में वेलनेस सेंटर बनेगा, सभी विधायकों को विकास के लिए 5 करोड़, राठ विधानसभा में बस अड्डा का निर्माण, ट्रांसमिशन, स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।

➡ लखनऊ- मुख्यमंत्री ने आवास विभाग की समीक्षा की, पीएम आवास योजना में तेजी के निर्देश दिए, आवास निर्माण में तेजी लाए अफसर-सीएम, अवैध कॉलोनियों पर सीएम योगी सख्त, अवैध निर्माण वाले बिल्डरों पर CM सख्त, ऐसे बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई करें-सीएम
‘नक्शा पास कराने की प्रक्रिया सरल करें’, प्रक्रिया को ऑनलाइन करें अफसर- सीएम,रिवरफ्रंट के काम जल्दी पूरा करें- सीएम।

➡ लखनऊ- SC/ST में फंसाने के नाम पर वसूली का प्रयास, व्यापारी से युवक ने 3 हजार की मांग की थी, पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया केस, SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा युवक।

➡ लखनऊ- तीन किशोरियों से मारपीट और छेड़खानी, गांव में दबंग युवकों ने तीनों से छेड़खानी की, किशोरियों ने एडीजी जोन से शिकायत की, आशियाना पुलिस की एडीजी से शिकायत की, आशियाना क्षेत्र के उसरी गांव का मामला।

➡ लखनऊ- विकास सिंह गौड़े गैंग चढ़ा यूपी STF के हत्थे, 50 हजार के इनामी चंदन सोनकर गिरफ्तार, चंदन सोनकर समेत 4 अन्य बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ ने किया अरेस्ट, यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से किया गिरफ्तार।

➡ शाहजहांपुर- गैंगरेप पीड़ित महिला ने आत्मदाह की कोशिश की, अपने बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश की, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, गांव के 3 गुंडों पर गैंगरेप का लगाया आरोप, पुलिस पर पीड़ित की रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप, 3 महीने तक धमका कर कर रहे थे गैंगरेप, लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई , शाहजहांपुर के परौरा थाना इलाके का मामला।

➡ जौनपुर- विधायक के नाम पर जेई को मिली धमकी, जेई की तहरीर पर ठेकेदार पर केस दर्ज, ठेकेदार ने दी अंजाम भुगतने की धमकी, टेंडर के 11 लाख का भुगतान को लेकर धमकी, जेई राजाराम चौहान की तहरीर पर केस दर्ज, धमकी देने वाले ठेकेदार की तलाश में जुटी पुलिस, लाइन बाजार थाना में केस किया गया दर्ज।

➡ गाजियाबाद- नोएडा के टेंडर घोटाले का मामला, यादव सिंह की बहू ने दायर की डिस्चार्ज अर्जी, सीबीआई कोर्ट में दायर की डिस्चार्ज अर्जी, यादव सिंह की बहू है श्रेष्ठा सिंह, सीबीआई कोर्ट में अर्जी पर कल होगी सुनवाई, श्रेष्ठा सिंह को भी बनाया है घोटाले का आरोपी।

➡ गाजियाबाद- एम्स के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के घर चोरी, अधिकारी के घर 30 लाख की चोरी से हड़कंप, 80 तोले सोना,डेढ़ किलो चांदी के किया चोरी, 50 हजार का केश भी चोरी लेकर फरार, साहिबाबाद के लाजपतनगर इलाके की घटना।

➡ कानपुर- नवनियुक्त SSP अनंतदेव ने लिया चार्ज, मुजफ्फरनगर से आज से कानपुर का लिया चार्ज, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं एसएसपी अनंतदेव, कानपुर में पहले भी सीओ रह चुके हैं अनंतदेव, चार्ज लेने के बाद कानपुर भ्रमण पर निकलेंगे

सुविचार -- सुप्रभात्

            सुविचार - सुप्रभात्
Take up one idea. Make that one idea your life – think of it, dream of it, live on that idea. Let the brain, muscles, nerves, every part of your body, be full of that idea, and just leave every other idea alone. This is the way to success.

एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो. अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो. यही सफल होने का तरीका है.
                स्वामी विवेकानंद 

सरयू नदी का जल स्तर बस्ती मे खतरे के निशान से ऊपर,गहराया संकट

कंट्रीलीड़र न्यूज़ नेटवर्क बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ और कटान से 50 गांवों के 12 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। नदी के तेज कटान से तटवर्ती बांधों को खतरा पैदा हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार सरयू नदी खतरे के बिन्दु 92.730 से ऊपर  93.190 मीटर पर बह रही है। नदी खतरे के बिन्दु से 46 सेमी ऊपर बह रही है।  हालाकि नदी का रूख स्थिर है। नदी की तेज कटान से कटरिया चांदपुर बांध का ठोकर नंम्बर तीन तथा नोज नदी की धारा में विलीन हो गया है। गौरा-सैफाबाद तटबन्ध पर पारा गांव के समीप तेजी से कटान हो रहा है। किशनपुर-मोजपुर बांध पर नदी का दबाव तेज हो गया है। नदी अयोध्या से सीधे चलकर विक्रमजोत-लोलपुर तटबन्ध से सीधे टकरा रही है इससे ठोकर नम्बर दो तथा ठोकर नम्बर तीन पर कटान हो रहा है।उन्होने बताया कि बाढ़ के पानी से सुबिका बाबू, भुअरिया, टेड़वा, सतहा समेत कई गांव चारों तरफ से घिरे हुए हैं। बाढ़ से 8784.592 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित है। इसमें 6496.981 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल सम्मिलित है। बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जिला प्रशासन द्वारा 45 नाव लगाई गयी है इसके अलावा 200 बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया है। यहां भोजन, विश्राम तथा चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है।

जिलाधिकारी डा. राजशेखर द्वारा कटान स्थलों पर राजस्व विभाग और बाढ़ कार्य खण्ड के अधिकारियों को निरन्तर नजर रखने तथा बाढ़ पीड़ितों को समुचित सहायता प्रदान करने का निर्देश दिये है।

अमेठी पुलिस ने कसा अबैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा

प्रेस नोट दिनांक 30.08.2018
थाना मुसाफिरखाना व स्वाट टीम द्वारा 90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब ,50 शीशी नकली रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर, 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा) व 03 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार |

आज दिनांक 30.08.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमेठी के आदेशानुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में  व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के कुशल निर्देशन में थाना मुसाफिरखाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जनपद अमेठी के संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम मठा भुसुन्डा स्थित ढाबा के पास से तीन अभियुक्तों को फर्जी रैपर लगाकर अवैध शराब 90 पेटी अवैध रैपर के साथ समय करीब 07.00 प्रातः गिरफ्तार किया गया, जिसके सन्दर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/18 धारा 60Exi ACT व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत हुआ है । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है -

नाम पता अभि0 गण –
1-गिरीश सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह  निवासी गौतमपुर मौजा पूरे पहलवान थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-मदन पुत्र साधू निवासी मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-माया देवी पत्नी कुन्ज बिहारी निवासी कंगाल का पुरवा मौजा जमुवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
                                                           -हाल पता मठा भुसुण्डा थाना मुसाफिरखाना अमेठी
बरामदगी विवरण –
90 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब प्रत्येक में (48 शीशी 200ML बिना रैपर की)  तथा 50 शीशी फर्जी रैपर लगी हुई तथा 36 शीशी बिना रैपर की बरामद हुई तथा 08 अदद रैपर प्रपत्र (प्रत्येक में 50 रैपर लगा है )।
गिरफ्तारी टीम –
1-प्र0नि0 विश्वनाथ यादव  थाना मुसाफिरखाना अमेठी
2-उ0नि0 श्री दिनेश कुमार तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
3-उ0नि0श्री राम नरायण द्धिवेदी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
4-हे0कां0 देवेन्द्र बहादुर सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी
5-कां0 दिलीप कुमार थाना मुसाफिरखाना अमेठी
6-कां0 राजेश कुमार यादव  थाना मुसाफिरखाना अमेठी
7-कां0 जय प्रकाश तिवारी थाना मुसाफिरखाना अमेठी
8-म0कां0 रूची सिंह थाना मुसाफिरखाना अमेठी

1-उ0नि0 श्री अखिलेश गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम अमेठी
2-कां0 अमित मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
3-कां0 नरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम अमेठी
4-कां0 धीरेन्द्र कुमार  स्वाट टीम अमेठी
5-कां0 मतलूब अहमद स्वाट टीम अमेठी
6-कां0 बिजयभान सिंह स्वाट टीम अमेठी
7-कां0 रमेश तिवारी स्वाट टीम अमेठी
8-अम्ब्रीष गोस्वामी स्वाट टीम अमेठी

आलू और टमाटर की सह फसल से मुनाफा दूना

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क कानपुर
यूपी में कानपुर के एक किसान ने खेती करने का ऐसा तरीका खोज निकाला है जिसे जानकर आप दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। रघुनाथ सिंह ने एक नई विधि खोज निकाली है।
कानपुर के कल्याणपुर ब्लॉक मे  कैंधा, गज्जूपुरवा के किसान रघुनाथ सिंह ने आलू के ऊपर टमाटर उगाने का नया तरीक विकसित किया  है। दोनों सब्जियों की फसलों को एक साथ उगाया जा सकता है।  बुधवार को रघुनाथ सिंह ने एग्री इनपुट कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे किसानों को इस पद्धति के संबंध में बताया। यह  पद्धति जिले भर से आए किसानों को खूब भायी है
तरीका बुआई का
रघुनाथ सिंह ने  इस  विधि के संबंध में  बताया कि टमाटर के बीज को 24 घंटे पानी में भिगोने के बाद इसे आलू के बीज की आंख पर रखकर बो दिया जाता है।दोनों एक साथ उगते हैं। जब टमाटर का पौधा एक फुट का हो जाये तोआलू के पौधे को ट्रिम कर देते हैं। आलू का बीज सड़ जाता है, लेकिन इसकी जड़ें जमीन में फैल जाती है। टमाटर की जड़ें भी इससे मिल जाती हैं।टमाटर के जड़ों से आलू की जड़ों को भी पोषक तत्व मिलते रहते हैं। दोनों पौधों का विकास होता है। और फल  भी अपेक्षित मात्रा मेआते हैं।
कंट्रीलीड़र न्यूज यूपी___

फैजाबाद:बाइक सवार दंपति को पिकअप ने मारी टक्कर,पति की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत,पत्नी की हालत गंभीर,बीकापुर कोतवाली के खजुराहट के पास हाईवे की घटना,मोतीगंज चौकी के जासरपुर उत्तरपारा के रहने वाले दम्पत्ति
________________________________________
सुल्तानपुर : हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया पहुंचे सुल्तानपुर, पार्टी की बैठक में प्रवीण तोगड़िया हुए शामिल, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष हैं तोगड़िया, नगर के क्षत्रिय भवन में चल रही बैठक।
_________________________________________
गाजियाबाद : छात्रा के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, अपहरण के बाद खेत में किया गैंगरेप, पीड़िता ने 3 युवकों के खिलाफ दी तहरीर, लड़की को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा, मुरादनगर थाना क्षेत्र के गाव की घटना।
_________________________________________
औरैया: कुदरकोट मंदिर में 3 साधुओं की हत्या का मामला, आर्थिक सहायता न मिलने से नाराज हिंदू युग निर्माण सेना ने किया धरना प्रदर्शन, राष्टीय अध्यक्ष अमित ने साधुओं को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई, आरोपी हत्यारो की फांसी देने की मांग
__________________________________________
लखीमपुरखीरी: फूलबेहड़ के ग्राम नरहर में शारदा नदी में नाव पलटी, नाव पर पांच लोग सवार थे, चार लोग तैर कर निकले, सोहन नाम का युवक लापता, तलाश जारी
_________________________________________
जालौन:  पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का धरना जारी, शिक्षा विभाग सहित जनपद के 116 विभागों ने किया कार्य बहिष्कार, विकास भवन प्रांगड़ में किया धरना प्रदर्शन
________________________________________
कानपुर:  पूर्व छात्र नेताओं ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, डीएवी कॉलेज में पूर्व छात्र नेताओं ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि, अटल जी ने डीएवी कॉलेज से की थी राजनीति शास्त्र की पढाई
________________________________________
गाजियाबाद: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुर्स्लीम उर्फ मुरली नामक बदमाश को किया गिरफ्तार,
थाना लिंकरोड से था वांछित, थाना कविनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
__________________________________________
 सीतापुर: ईदगाह कमेटी द्वारा की गई केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता, मुख्यमंत्री सहायता कोष में कमेटी ने दिये 64 हज़ार रूपये, कमेटी की ओर से ईदगाह सदर ने चेक द्वारा दिया रूपया
_________________________________________
देवरिया: डीएम अमित किशोर ने BSA ऑफिस में मारा छापा,आने-जाने के सभी रास्तों को किया बंद,
समायोजन रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर को लिया कब्जे में, कई टीचरों पर होगी कार्रवाई
_________________________________________
 वाराणसी:  एयरपोर्ट पर लावारिश बैग मिलने से हड़कंप, बाबतपुर एयरपोर्ट पर गेट के बाहर मिला लावारिश बैग, डॉग स्कवायड की चेकिंग में मिला बैग, सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लिया बैग वाला स्थान, सुरक्षा एजेंसी कर रही जांच
__________________________________________
गोरखपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, घर से बरामद की गई महिला की लाश, गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, बांसगांव थाना के बलुआ गांव की घटना।

खबर यू पी

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
➡ समाजवादी पार्टी का विधानसभा से वॉकआउट, समाज कल्याण मंत्री से सपा ने किया सवाल, समाजवादी पेंशन योजना बंद करने को लेकर सवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, सपा पेंशन योजना में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ, लिहाजा पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, सरकार के जवाब से नाराज़ सपा का वाकआउट।

➡ लखनऊ: जिला कारागार में योग कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम में पहुंचे, मंत्री जय कुमार सिंह, डॉ महेंद्र सिंह शामिल, प्रमुख सचिव गृह एडीजी जेल भी हुए शामिल, बंदियों के मानसिक उन्नयन को लेकर आयोजन, राज्यपाल और मंत्रियों ने भी किया योग, योग गुरु मानसी गुलाटी के साथ किया योग, तमाम अधिकारियों समेत कैदियों ने किया योग।

➡ लखनऊ: जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का बयान- कारागार में योग पीएम की प्रेरणा से हो रहा, कैदी नियम से योग करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, जेल में कैदियों के अच्छे कामों का मूल्यांकन होना चाहिए, कैदियों के अच्छे काम का आकलन कर सराहा जाना चाहिए।

➡ लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक का बयान, 4 अधिकारियों को शुभकामनाएं- राज्यपाल, सेवा पदक के लिए शुभकामनाए-राज्यपाल, यहां जेल में अच्छी सुविधाएं हैं, आज एक महिला योग के महत्व बता रही, योग से आपको लाभ जरूर मिलेगा, मन को नियंत्रित करने की कला योग है, योग अब भारत से बाहर तक फैला है, 200 देशों में योग के महत्व को समझा गया है, मैं खुद नियमित योग और सूर्य नमस्कार करता हूं।

➡ लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लॉन्च करेंगे, 1 सितम्बर को लॉन्च करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, यूपी में 73 ब्रांचों का लखनऊ में होगा उद्घाटन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी होंगे शामिल, कार्यक्रम को लेकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल करेंगे पीसी, 3 बजे हजरतगंज स्थित कार्यालय पर करेंगे प्रेस वार्ता।

➡ बरेली में मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना, बरेली में भीड़ का अंधा इंसाफ, भैंस चोरी के शक में युवक को मार डाला, युवक को पीट-पीटकर भीड़ ने मारा, बरेली में मॉब लिंचिंग को लेकर हत्या ! हाल में दुबई से लौटा था शाहरूख, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की , शाहरूख नाम के युवक की हत्या , बरेली में हत्या को लेकर विवाद, पुलिस का भीड़ की हिंसा से इंकार, भैंस चोरी के शक में पीटकर हत्या , किडनी औऱ लीवर फटने से हुई मौत-रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत , कैंट थाना क्षेत्र में दो केस दर्ज किए गए, एक भैंस चोरी का,दूसरा पीट-पीटकर हत्या का, गांव वालों ने भैंस चोरी का केस दर्ज कराया , मृतक के भाई ने हत्या के केस दर्ज कराया।

➡ बरेली: शाहरूख के परिजनों ने लगाया आरोप, भीड़ ने पीटकर मार डाला-परिजन, दुबई से लौटा था मेरा भाई भैंस क्यों चुराएगा, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी, मॉब लिंचिंग का शिकार युवक दुबई में काम करता था।

➡ हापुड़: युवक की गर्दन काटकर हत्या का मामला, CO संतोष कुमार का बेशर्म चेहरा आया सामने, पीड़ितों को धमकाते सीओ का वीडियो वायरल, पीड़ितों को धमकाते दिखे सीओ संतोष कुमार, सीओ संतोष कुमार के क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध, नेताओं के चहेते माने जाते हैं सीओ संतोष कुमार, सिंभावली थाना क्षेत्र के देवली में हुआ था मर्डर।

➡ अलीगढ़: जिला सहकारी बैंक में गबन का मामला आया, 4.34 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने, 4 साल चली जांच के बाद मुकदमा दर्ज, मेरठ की विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता ने दर्ज कराया, पूर्व अध्यक्ष सचिव समेत 21 लोगों पर मामला दर्ज, धोखाधड़ी दस्तावेजों में हेराफेरी का मामला दर्ज, बन्नादेवी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

➡ महोबा: घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या से सनसनी, वकील के घर दिनदहाड़े गोलीकांड से हड़कंप, अधिवक्ता के साले की गोली मारकर हत्या, आरोपी अवैध असलहा लेकर मौके से फरार, दिनदहाड़े गोलीकांड से इलाके में दहशत, थाने में तैनात एचसीपी के बेटे पर आरोप, पुलिस कर्मी के बेटे पर हत्या का आरोप, कुलपहाड़ के बस स्टॉप के पास की घटना।

➡ ग्रेटर नोएडा: नहीं रुक रहा तीन तलाक का सिलसिला, एक महिला को पति ने दिया तीन तलाक, दहेज में कार, 2 लाख न मिलने पर 3 तलाक, पिता के सामने ही दे दिया तीन तलाक, 5 महीने पहले हुई थी पीड़ित महिला की शादी, बुलंदशहर के शहजाद से हुई थी शादी, पीड़ित कोतवाली के काट रहे चक्कर, दादरी थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

➡ बांदा: राजस्व विभाग की लापरवाही सामने आई, मृतक कुख्यात अपराधी रघुवीर हुआ जिंदा, कई साल पहले मृत रघुवीर करा रहा रजिस्ट्री, परिवार रजिस्टर समेत सभी डाक्यूमेंट्स में मृत घोषित है, दो माह में बेंच दी मृत व्यक्ति ने दो जमीने, बबेरू तहसील क्षेत्र के मुंसींवा गांव का मामला।

➡ मेरठ: उल्देपुर हिंसा में दलित महापंचायत का मामला, पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे को छावनी बनाया, पंचायत में पहुंचे दलितों को पंचायत से रोका, पुलिस के अफसरों ने धारा 144 की में रोका, ठाकुरों की पंचायत के लिए नहीं लगी थी धारा 144, प्रशासन को 5 हजार लोगों के जुटने की थी रिपोर्ट, दलित नेताओं की गिरफ्तारी की भी है सूचनाएं, रोहित हत्या के बाद मृतक, परिवार पर हुआ केस।

➡ मथुरा: 31 अगस्त को सीएम योगी का वृंदावन दौरा, एशिया के सबसे बड़े पार्क का शिलान्यास करेंगे, 400 एकड़ में विकसित होने वाले पार्क का शिलान्यास, 300 करोड़ की परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास, तीर्थ विकास परिषद की परियोजनाओं का शिलान्यास, अक्षयपात्र संस्था परिसर कार्यक्रम में शिलान्यास, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में भी शामिल होंगे सीएम, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह, कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे, सीएम वृंदावन की असहाय महिलाओं को देंगे सौगात, 1000 बेड के महिला आश्रय सदन का लोकार्पण करेंगे, 4 घंटे से भी अधिक समय मथुरा,वृन्दावन रहेंगे सीएम।

➡ देवरिया: डीएम ने BSA ऑफिस में किया औचक निरीक्षण, समायोजन,उपस्थिति रजिस्टर को कब्जे में लिया, कई टीचरों पर होगी कार्रवाई - डीएम, समायोजन बाबुओं को किया गया तलब, सफाई व्यवस्था देख बीएसए को लगाई फटकार, अनुपस्थित कर्मचारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण।

Wednesday, 29 August 2018

मुरी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने काटा बवाल,12घंटे लेट चल रही ट्रेन से थे परेशान

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
बुधवार को अगोरी खास रेलवे स्टेशन पर  मुरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। 12 घंटे लेट चल रही ट्रेन से परेशान  यात्रियों ने स्टेशन का घेराव किया और फिर ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर बैठ गए। जिससे रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई।
सूचना जानकारी पर चोपन थाना, डाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।काफी समझाने  के बाद यात्री शान्त हुये।इसके बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो हुई।

सुविचार

सुप्रभात्  सुविचार
The moment I have realized God sitting in the temple of every human body, the moment I stand in reverence before every human being and see God in him – that moment I am free from bondage, everything that binds vanishes, and I am free."

" जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं, जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा – उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ, हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी, और मैं स्वतंत्र हूँ.,

                       स्वामी विवेकानंद 

भेडो मे फैलता पोकनी रोग




पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
पुरानी पेशन बहाली को लेकर आज जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल मे बड़े पैमाने  पर धरना प्रदर्शन  जारी रहा तो कई स्थानों पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँध कर कार्यबहिष्कार किया।
शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बल्दीराय तहसील मुख्यालय पर अपने-अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराज यादव ने कहा की नेताओं को पुरानी व कर्मचारियों, शिक्षकों को नई पेंशन व्यवस्था, यह कहां का न्याय है? प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक महामंत्री शिव नारायण वर्मा शिक्षक रामभवन कनौजिया, अवधेश तिवारी, संदीप तिवारी,दीनानाथ शुक्ल आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर वैभव सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, केश कुमार पाल, अनिल वर्मा, संत गोपाल गुप्त, प्रदीप यादव, चंद्रशेखर वर्मा, अशर्फीलाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

http://countryleadersln.blogspot.com/2018/08/blog-post_937.html?m=1

शिव पाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को सक्रिय करने की योजना बनायी।

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
शिव पाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को सक्रिय  करने की  योजना  बनायी।
 राज्य मुख्यालय समाजवादी पार्टी में लंबे अरसे से अलग-थलग  महसूस कर रहे  शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को सक्रिय  करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि यह फैसला उन्होंने  मुलायम सिंह यादव के साथ लोहिया ट्रस्ट में हुई बैठक में मंत्रणा के बाद किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुलायम सिंह यादव भी इस मोर्चे में जुड़ेंगे।शिवपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी लंबे संघर्ष के बाद बनी थी। इसमें कई बड़े-बड़े नेता रहे हैं। लंबे समय से इसमें कई जिम्मेदार लोगो को काम करने का मौका नही मिल रहा है। इसीलिए सेक्युलर मोर्चा बनाकर अपने लोगों को काम दिया है। लोगों से बात करें और लोगों को जोड़ें। बूथ पर जाएं, जिले में जाएं। संगठन खड़ा किया जाए। हम चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी न टूटे।


Tuesday, 28 August 2018

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं रामबली मिश्र के सामाजिक व राष्ट्रीय योगदान को भुलाया नही जा सकता



कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज सुलतानपुर। क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व. पण्डित रामबली मिश्र की 39 वीं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा स्थापित शोभाराम राष्ट्रीय इण्टरमीडियट कालेज पर विविध कार्यक्रमो के माध्यम से उन्हें याद किया गया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये लोगो ने उन्हें नमन किया।

       क्षेत्र में स्थित शोभाराम राष्ट्रीय इण्टर मीडियट कालेज चन्दीपुर के प्रांगण में मंगलवार को स्व. पण्डित रामबली मिश्र के 39 वीं पुण्यतिथि पर प्रातः सुन्दर काण्ड का पाठ तथा सामूहिक यज्ञ का भव्य आयोजन हुआ जिसमें उनके परिवारीजनों योगेंद्रप्रताप मिश्र , राजीव मिश्र , प्रदीप कुमार मिश्र , सुनील कुमार मिश्र , आशुतोष मिश्र , श्रीमती कमला देवी , अमोघ मिश्र , अर्पणा मिश्र व पार्थ मिश्र के साथ सैकड़ो लोगो ने आहुतियों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तो इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में स्थापित स्व. पण्डित रामबली मिश्र की प्रतिमा पर पूर्व कैविनेट मंत्री पण्डित जयनारायण तिवारी , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताशरण त्रिपाठी ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें पूर्व कैविनेट मंत्री पण्डित जयनारायण तिवारी ने बताया कि स्व. पण्डित जी का जन्म 20 सितम्बर 1911 को धनपतगंज के मायंग गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। गुलामी की पीड़ा झेल रहे देशवासियों के दर्द को न बर्दास्त कर पाने की दशा में छात्र जीवन के दौरान ही सन 1926 में सक्रिय रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से कूद पड़े। 1932 में लगान बंदी की अगुवाई करते हुये किसानों का नेतृत्व किया। सन 1936 में विक्टोरिया पार्क जो सुल्तानपुर शहर में मौजूदा नगरपालिका भवन है। उस पर लगे अंग्रेजी हुकूमत के झंडे को उतारकर भारतीय तिरंगा फहराया। इससे नाराज अंग्रेजी हुकूमत ने उनके 16 साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस दौरान 1942 से 1944 तक सेंट्रल जेल नैनी में नजर बन्द रहे। अंग्रेजो की यातना यही नही थमी उनके घर पर , परिवारीजनों पर भी अत्याचार किया गया। घर के सामानों , गायों , वाहनों को नीलाम कर दिया गया। फिर भी पण्डित जी का हौसला नही टूटा और उन्होंने जेल से छूटने के बाद स्वतंत्रता आंदोलन में पूरी तरह सक्रिय रहे। देश आजाद होने के बाद 1948 से 1969 तक इसौली विधान सभा के विधायक भी रहे। अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक देश फैली अशिक्षा , भुखमरी के खिलाफ लड़ते रहे। 1970 में शोभाराम राष्ट्रीय इण्टर मीडियट कालेज चन्दीपुर की स्थापना की। जिनके योगदानों को भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ कूरेभार के ब्लाक अध्यक्ष राजीव मिश्र , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी , डॉ डीएम मिश्र व आभा के संयुक्त मंत्री राम अकबाल द्विवेदी ने बी भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शत्रुजीत पाण्डेय , रमेश पाण्डेय , शोभनाथ पाण्डेय , श्याम बहादुर द्विवेदी , रामुजागिर पाण्डेय , पूर्व पीटीए अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र , प्रभंजन द्विवेदी , रामतेज पाण्डेय , राहुल द्विवेदी , मंगलेश मिश्र , अशोक मिश्र , अभिषेक द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या छात्र/छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

कार्क्रम का संचालन विद्यालय प्रधानचार्य काशीनाथ मिश्र जी ने किया। कर्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्रप्रताप मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का आभार ब्यक्त किया।

     

बढ रहे गंगा के जलस्तरसे बढ़ी लोगों की चिंताऐ

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क  वाराणसी
गंगा नदी में एक बार फिर जल स्तर बढ़ गया है।जिसको लेकर नदी के किनारे  आबाद गावो के लोगो की चिंता  बढ गयी है।जिला प्रशासन ने नदी मे नांवों के संचालन पर  रोक लगा दी है। घाट किनारे  के इलाके में लोगों को  हिदायत देकर सतर्क रहने को कहा गया।, एनडीआरएफ,जल पुलिस की टीम तैनात कर दी गयी है जो बढ़ते गंगा के जल स्तर  पर नजर लगाये हुये है।, गंगा नदी में आए उफान से वरुणा नदी के  भी पानी का जल स्तर  बढ़ने लगा है। जिससे वरूणा के किनारे के लोग भी बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित है।

राहत केन्द्र पर सड़े आलू देख भड़के बाढ़ पीड़ित, लेने से किया इंकार

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क गोंडा
जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत केन्द्रों पर पीड़ितों को सड़े आलू बांटे जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बाढ पीड़ितों ने आलू लेने से किया इंकार।
बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि राहत केंद्रों पर स्टाक किये गये  उपलब्ध आलू सड़ गए हैं। फिर भी प्रशासन द्वारा उन्हीं को नारंगी बैग में भरकर बांटा जा रहा है। मंगलवार को इस्माइलपुर में बाढ़ पीड़ितों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया।उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर  नारे  लगाए। उनका कहना है कि इस तरह का आलू खाकर मुसीबत लेने जैसा है। इस संबंध में मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियो का कहना रहा की गर्मी के चलते  बोरियों में सड़न पैदा हो गई है। बाढ़ पीड़ितों को बताया जा रहा है कि वह उसमें से छांटकर सही आलू घर ले जाएं और सड़े हुए आलू को फेंक दें।  काफी समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

यात्री विमान मे तकनीकी खराबी के चलते बनारस से शरजाह की उड़ान प्रभावित

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
वाराणसी के लाल बहादूर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट(बाबतपुर) पर सोमवार की रात शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान आईएक्स 183 में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान रनवे से वापस लौट आया। विमान में खराबी आ जाने के बाद  यात्रियों को रात भर एयरपोर्ट के टर्मिनल में परेशानी उठानी पड़ी।
वाराणसी से शरजाह जाने वाला विमान सोमवार को अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वाराणसी पहुंचने के बाद शारजाह के लिये उड़ान भरने से पहले विमान की जांच में पता चला कि तकनीकी खराबी आ गई है। उसके बाद उसे ठीक किया गया और विमान आईएक्स 183 रात 12.30 बजे 185 यात्रियों को लेकर एप्रन से रनवे पर गया।रनवे पर पहुंचने के बाद पायलट को फिर विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुई जिससे पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को एप्रन पर वापस ला कर खड़ा कर दिया। विमान एप्रन पर खड़ा किये जाने के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल भवन में बैठाया गया।
रात हो जाने के चलते टर्मिनल भवन की अधिकतर दुकानें बंद हो गई थी जिससे यात्रियों को खाने का कोई सामान नहीं मिल सका। और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

Monday, 27 August 2018

दीवार गिरने से मलवे के नीचे दब कर युवक की मौत

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
खंडासा थाना क्षेत्र के चिरैंधापुर गांव में  दीवार गिरने से एकयुवक  दबकर  गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारी जन घायल को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय ले गये जहा रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
खंडासा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रायपट्टी मजरे चिरैंधापुर में बीती 26 अगस्त की रात 45 वर्षीय राममिलन अपने घर में सोया था ।   लगभग 11 बजे अचानक दीवार गिर गई। उसके मलबे में दब जाने से राममिलन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजनों ने 100 नंबर  पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और घायल राममिलन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पंहुचाया। हालत गंभीर  होने के कारण सीएचसी के डॉक्टरों की सलाह पर गंभीर राममिलन को वाहन की व्यवस्था कर जिला अस्पताल भेजवा दिया।  जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गयी । अस्पताल के डॉक्टर ने  उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया ईनामी बदमाश

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया  ईनामी बदमाश
कंट्रीलीड़र न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्रांच व नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,25 हज़ार का इनामिया सोनू सिंह उर्फ़ शिव सहाय गिरफ्तार हुआ।सुल्तानपुर समेत आस पास के जिले में था वांछित, नगर कोतवाली के गभड़िया ओवरब्रिज पर  22-7-2018 को व्यापारी से एक लाख 45 हज़ार की लूट की घटना को दिया था अंजाम।,सोनू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया शातिर प्रतापगढ का रहने वाला है।चोरी की मोटर सायकिल और 8000 रूपया बरामद, नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती पुल के पास पकड़ा गया सोनू सिंह,गिरफ्तारी में नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी,कोतवाली नगर उ नि० विजय कुमार गुप्ता,राम प्रकाश यादव,क्राइम ब्रांच प्रभारी रतन कुमार शर्मा,क्राइम ब्रांच आरक्षी पवनेश कुमार, निर्भय कुमार, अनुराग धनंजय कुमार आदि टीम ने निभाई मुख्य भूमिका।

Sunday, 26 August 2018

मेरी कहानी सुनो --"जियो और जीने दो"

मेरी कहानी सुनो जियो और जीने दो

 जीव के अस्तित्व में आने के समय से ही पशु पक्षी जीव जंतु पेड़ पौधों का मानव जीवन से अधिक घनिष्ठ संबंध रहा है एक के लुप्त होने अथवा विनिष्ट होने के बाद दूसरे के अस्तित्व की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। विगत कुछ दशकों से पर्यावरण का यह संतुलन बिगड़ता जा रहा है भौतिक सुख सुविधा को अधिक से अधिक अपने पास जमा करने की अदूरदर्शिता भरी सोच के चलते मानव अपने जीवन के सूत्र सिद्धांतों की अवहेलना करने की नासमझी करता ही जा रहा है ।जिसका परिणाम है कि तमाम तरह की प्राकृतिक विपदाओं की भयावह स्थिति सारी दुनिया के सामने आसन्न  हो रही है| इसीलिए तो प्रकृति का उद्घोष जीवन सूत्र " जियो और जीने दो" माना गया है।
 सुनो मेरी कहानी
 मैं मारीशस के जंगल में निवास करने वाला एक पक्षी डोडा हूं ।मेरा निवास कैलवेरिया के पेड़ों पर हुआ करता है। मैं उड़ नहीं सकता ।आज के 320 वर्ष पूर्व मेरे इसी ने उड़ने की मजबूरी का फायदा उठाते हुए शिकारियों ने मेरे परिवार को मारना शुरू कर दिया। हालत यहां तक पहुंची  कि मैं दुनिया से लुप्त होने की कगार पर पहुंच गया मेरे लुप्त होते ही मारीशस में कैलवेरिया पेड़ों की संख्या भी घट गई और सिर्फ 15 पेड़ ही दुनिया में शेष बचे वैज्ञानिकों को चिंता हुई डोडा पक्षी और कैलवेरिया वृक्ष लुप्त क्यों हुऐ।विशकासिन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रोफेसर एस सटेनले  ने  खोज मे पाया कि कैलवेरिया के ऊपर कड़े छिलके का कवर चढ़ा होता है। जो नमी को अंदर से रोकता है जिसके कारण बीज अंकुरण की क्रिया संपन्न नहीं हो पा रही है। और यह क्रिया डोडा पक्षी के बगैर संभव ही नहीं हो सकती। क्योंकि डोडा पक्षी के अंतड़ियों में कुछ पत्थर मिले रहते हैं ।और जब डोडा पक्षी केलवेरिया के बीजों को खाता है तो उसके पेट में पत्थर और अम्ल के बीच एक रासायनिक क्रिया होती है जिसके साथ कैलवेरिया बीज का ऊपरी आवरण घिसकर पतला हो जाता है और पक्षी के पेट से बीट के साथ बाहर  निकलकर मिट्टी की नमी में पड़कर बीज अंकुरण की क्रिया शुरू करता है| जिससे नए कैलकवे रिया वृक्ष तैयार होकर वंश वृद्धि करते हैं ।इस शोध के बाद खोज करने पर बचे 24 मेरे वंशजों को जंगल में कैलवेरिया बीज खिला कर उस पेड़ की वंशावली के साथ मेरी वंशावली की रक्षा का अभियान चलाया गया। और मारीशस ने मुझे राष्ट्रीय पक्षी भी घोषित किया|
आप सब अपनी सोच बदलो क्योकि---
प्रकृति अपनी खुद की संचालित व्यवस्था द्वारा जीवों  को पैदा करती और मारती है सृजन और ध्वंश कि इस प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप किसी भी तरह से जीव जगत के हित में नहीं है तभी तो प्रकृति का उद्घोष जीवन सूत्र "जियो और जीने दो" है । जो जीव जगत के अस्तित्व का मूल सूत्र है।
         प्रस्तुती ----करूणा शंकर( सामाजिक कार्यकर्ता )
               

बिजली महकमे के संविदा कर्मियों की मनमानी पर सरकार सख्त

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने विधुत विभाग में संविदा कर पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की कार्य शैली में निरन्तर हीलाहवाली व अपने ही ब्लाक गांव में तैनात कर्मियों के कार्यो में पक्षपात को देखते हुए  अब उनकी तैनाती उनके तहसील व ब्लाक के बाहर करने का फैसला लिया है,बताते चले कि अभी तक के कार्य करने में सिस्टम में कोई भी संविदा कर्मी अपने ही ब्लाक तहसील या गांव में ही ठेकेदारों के जरिये अपनी ड्यूटी लगवा कर कार्य कर रहा था ,जिससे वहां कार्यो में पक्षपात के साथ कार्य करने की शिकायतें आम हो चली थी,अब सरकार ने साफ शब्दों में निर्देश जारी किया है कि किसी भी संविदा कर्मी को उसके लिए की तहसील या ब्लाक में कार्य नही दिया जाएगा,उसे कार्य करने के लिए दूसरे ब्लाक व तहसील में जाना पड़ेगा,और साथ ही साथ जिले के लोकल स्तर के ठेकेदारों को जिले का ठेका भी न देने की हिदायत दी है।शासनादेश के तहत यह व्यवस्था जिले के अधिषाशी अभियंता को 30अगस्त तक हर हाल मे बनानी है।

रक्षाबंधन पर रोड़वेज बसों मे महिलाओ को फ्री यात्रा का तोहफा खूब भाया

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बहनों को राखी बाधने के लिये बसो मे फ्री यात्रा का तोहफा दिया। सीएम के आदेश पर रविवार सुबह परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने महिलाओ को गोरखपुर लेकर जा रही जनरथ बस को हरी झंडी दिखाकर फ्री बस सेवा का उपहार सौंपा। हालाँकि कि विभागीय अव्यवस्था के चलते परेशानियाँ भी कम नही रही।
 इस दौरान बस चालकों और कन्डक्टरों की मनमानी देखने को मिली। इनमें टिकट नहीं लेने वाली महिलाओं को जबरन बस में खड़े रहकर यात्रा को मजबूर किया गया।  वहीं कण्डक्टर टिकट लेने वाले को ही सीट देते रहे। एक अनुमान के अनुसार लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग व चारबाग बस अड्डे से तकरीबन 14हजार बहनों ने मुफ्त बसों में सफर किया।

अयोध्या सावन झूला का हुआ समापन।

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पखवारे भर से चल रहे सावन झूला मेला का रविवार को समापन हो गया। इससे पहले सावन पूर्णिमा के पर्व पर देश-विदेश से उमड़े दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां सरयू  डुबकी लगायी। इसके साथ ही नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व कनकभवन समेत रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया।
सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के बीच लाखो लोग अयोध्या स्नान के लिये पंहुचे ।घाट की सीढ़ियों पर जल बैरीकेड़िग के अलावा प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था कराई गयी। इसके अलावा दुर्घटनाओं की आशंका के कारण बाढ़ राहत पीएसी के जवानों को मोटर बोट के साथ तैनात किया गया था। इन मोटरबोटों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गयी थी। साथ ही लाउड हेलर से लगातार गहरे पानी में न उतरने की सलाह भी यात्रियों को दी जाती रही। प्रशासनिक सावधानी के कारण कहीं कोई घटना नहीं  हुई। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजने के सवा सौ के करीब रोडवेज बसें लगाई गई ।  इन बसों को बालूघाट बरहटा क्षेत्र में स्थापित किए गये अस्थाई बस अड्डे पर खड़ा कराया गया । 

सुप्रभात् ---सुविचार

सुविचार
"लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्मी तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहान्त आज हो या एक युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो। "
                स्वामी विवेकानंद 

यूपी मे अब तक

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क
➡लखनऊ- अखिलेश यादव के बयान पर  भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब का बयान, अखिलेश विष्णु मंदिर बनवाएंगे तो उसमें भी देंगे चंदा, राम चंद्र जी भी विष्णु के अवतार थे, आजम खान पर भी बुक्कल नवाब ने साधा निशाना, सभासद का चुनाव नहीं जीत सकते आजम, आजम खान मुस्लिम हिमायती नही है।

➡लखनऊ- डीजीपी ओपी सिंह खुद राखी बंधवाने निकले, हजरतगंज स्थित मदर टेरेसा होम पहुंचे डीजीपी, मूकबाधिर महिलाओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, डीजीपी ने महिलाओं की सुरक्षा का दिया भरोसा, मूकबाधिर महिलाओं को डीजीपी ने उपहार बांटे।

➡लखनऊ- संस्कृति निदेशक को लिखा गया पत्र, थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने लिखा पत्र, अभिलेखागार निदेशक रुबीना बेग की नियुक्ति अवैध, रुबीना को दिया गया संगीत नाटक एकेडमी का प्रभार, रुबीना बेग को अभिलेखों के संरक्षण का अनुभव नहीं।

➡लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, पूर्वी, पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटों में तेज़ बारिश की चेतावनी, पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन की बधाई दी, विभिन्न जिलों से आई महिलाओं ने बांधी राखी, अखिलेश ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी।

➡लखनऊ-  सपा की साईकिल यात्रा 27 अगस्त से होगी शुरू, गाजीपुर से शुरु होकर 23 सितम्बर को होगी खत्म, गाजीपुर से शुरू होकर जंतर-मंतर पर होगी खत्म, सांसद धर्मेंद्र यादव साइकिल यात्रा को करेंगे रवाना।

➡वाराणसी- पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची वाराणसी, बौद्ध कॉन्क्लेव कार्यक्रम को लेकर किया दौरा, 30 देशों से 200 बौद्ध विद्वान होंगे शामिल, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का बयान, आगामी छह माह बहुत ही महत्वपूर्ण-रीता, इन महीनों में इलाहाबाद का कुम्भ है-रीता, प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है-रीता, ‘पहली बार प्रदेश में इसके लिए तैयारियां का क्रम जारी है’ ।

➡कन्नौज- डीएम के आदेश की लेखपाल कर रहे अवेहलना, स्थानांतरण के बाद नहीं दिया चार्ज,तहसीलदार ने दोनों लेखपालों पर दर्ज कराया केस, लेखपाल श्रीकृष्ण और ओमप्रकाश तिवारी पर केस, तहसील तिर्वा से तहसील छिवरामऊ हुआ स्थांतरण, तिर्वा कोतवाली में तहसीलदार ने दर्ज कराया केस।

➡इलाहाबाद- पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, रीवां शहडोल और मुम्बई में कर चुके हैं लूट, लुटेरों के पास से 2 तमंचा, 8 देशी बम बरामद, गिरोह के 4 सदस्य अभी भी हैं फरार, लुटेरा गिरोह का सरगना 5 साल पहले हुआ था फरार, पुलिस वैन से कूदकर हुआ था फरार, फरार सरगना पर 15 हजार रुपए का घोषित था इनाम, घूरपुर पुलिस ने बुदावा इलाके से किया गिरफ्तार।

➡शाहजहांपुर-  सिख और ग्रामीणों के बीच बवाल का मामला, 300 उपद्रवियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज, धार्मिक स्थल के सेवादार पर भी केस दर्ज, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह, समुदाय विशेष पर हमले का मैसेज वायरल, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने मोके पर पहुंच घायलो को भेजा अस्पताल, 2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, नगर कोतवाली के राज नर्सिंग के पास की घटना।

➡आगरा- रिटायर्ड कानूनगो को दर्जनों लोगों ने जमकर पीटा, बेहोशी हालत में पुलिस ने कानूनगो को छुड़ाया, कानूनगो को गंभीर हालत में CHC में भर्ती कराया, बाह थाना क्षेत्र के नरौली गांव का मामला।

➡जौनपुर- जौनपुर में जीआरपी ने मानवता की शर्मसार, शव को लावारिस छोड़ कर GRP पुलिस फरार, जंघई स्टेशन से बीमार को ले जा रहे थे अस्पताल, मछलीशहर अस्पताल पहुंचते ही हुई बीमार की मौत, लावारिस शव को छोड़कर GRP पुलिस हुई फरार, जिला पुलिस ने रेलवे का मामला बताकर झाड़ा पल्ला।

➡सीतापुर- ग्राम प्रधान पर पीएम आवास अवैध वसूली का आरोप, लाभार्थियों से आवास ने नाम पर लिए पैसे, रुपए कम पड़ने से मकान में नहीं पड़ी छत, आवास मिलने के बाद खुले में रहने को मजबूर, खैराबाद के ग्राम सभा जवाहरपुर का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- रक्षाबंधन पर कलयुगी भाई का कारनामा, प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने बहन को जमकर पीटा, गुस्सा नहीं थमा तो आंख पर किया हमला, बहन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, आरोपी हिरासत में लिया गया, शहर के गढ़ी रोड का मामला।

रक्षाबंधन पर पुलिस महकमे ने जीता जनता का विश्वास

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
पहली बार मित्र पुलिस का साफ चेहरा जनता को दिखाई पड़ा।लोगों का मानना है कि रक्षाबंधन  के इस पावन पर्व पर जनता और पुलिस के बीच दूरी कम हुई है और लोगों को भरोसा भी  कायम हुआ है खास कर महिलाओं को कि  उनकी सुरक्षा और सम्मान को कायम रखने मे कोई कोर कसर नही रखेगा। पुलिस महकमा राखी के इस बंधन से वादा खिलाफी नही करेगा।इस विश्वास और भरोसे के साथ जगह जगह त्यौहारो के मद्देनजर लगे पुलिस कर्मियों को बेझिझक महिलाओं ने राखी बाँधी।इसी क्रम मे हरौरा बाजार मे चौकी प्रभारी श्रृषीकेश राय के साथ हमराही सिपाहियो को महिलाओं ने राखी बाँधी।

खूंखार तेदुआ शनिवार की देर रात पिजरे मे फंसा

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क बहराईच

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कारीकोट गांव में आदमखोर बनता जा रहा बेखौफ तेंदुआ शनिवार की देर रात पिंजरे में आ फंसा

 पिछले दिनों 16 अगस्त को गुलरा गांव के प्रमोद के परिवार के एक लड़की को निशाना बनाने के बाद,  वन विभाग व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारियों ने तेदुयेको पकड़ने की योजना को मूर्तरूप दिया। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के जंतु वैज्ञानिक आशीष बिष्ट ने बताया कि थर्मो सेंसर कैमरे से तेंदुए का लोकेशन फोटो लेने के बाद अधिकारियों ने ट्रैक रूट बनाया और गाव के स्कूल के निकट पिजरा लगा दिया। जिसमे शनिवार को तेदुआ आ फंसा।जिसे देखने के लिये काफी संख्या मे ग्रामीण इकट्ठा हुये।पकड़े गये तेदुये को वन बिभाग की  टीम वन रेंज कार्यालय ले गयी।








थाना कूरेभार पुलिस ने जगाया महिलाओं मे उनकी सुरक्षा का भरोसा

कूरेभार थाना पुलिस की अनूठी पहल से महिलाओं मे सुरक्षा को लेकर उम्मीद जगी।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
थाना कूरेभार प्रभारी शिवा कान्त त्रिपाठी ने अपने पूरे स्टाफ के साथ रक्षाबंधन पर्व पर कस्बा कूरेभार मे सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बाजार मे खरीददारी  कर रही महिलाओं  को उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया ।पुलिस के इस शालीन बात चीत और व्यवहार से खुश महिलाओं ने थाना प्रभारी सहित हमराही समूचे स्टाफ की कलाई मे राखी बाँधी।स्थानीय पुलिस के इस सराहनीय पहल की चर्चा पूरे इलाके मे जोरों पर है।

थाना कूरेभार पुलिस ने जगाया महिलाओं मे उनकी सुरक्षा का भरोसा

कूरेभार थाना पुलिस की अनूठी पहल से महिलाओं मे सुरक्षा को लेकर उम्मीद जगी।
कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
थाना कूरेभार प्रभारी शिवा कान्त त्रिपाठी अपने पूरे स्टाफ के साथ रक्षाबंधन पर्व पर कस्बा कूरेभार मे सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बाजार मे खरीददारी  कर रही महिलाओं  को उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया ।पुलिस के इस शालीन बात चीत और व्यवहार से खुश महिलाओं ने थाना प्रभारी सहित हमराही समूचे स्टाफ की कलाई मे राखी बाँधी।स्थानीय पुलिस के इस सराहनीय पहल की चर्चा पूरे इलाके मे जोरों पल है।

यू पी मे खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क लखनऊ
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्थ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में कोटेदारी की व्यवस्था खत्म होगी। सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। अगर शासन की योजनाएं ईमानदारी से नीचे तक पहुंचा दी जाएं तो भूख, बीमारी और कुपोषण से कोई नहीं मर सकता। सीएम ने पोषण मिशन के तहत दी जाने वाली सहायता भी डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजने पर जोर दिया।

योगी शनिवार को साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पोषण अभियान और सुपोषण स्वास्थ्य मेला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने अनाज वितरण की सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार पर कहा, उनके सत्ता संभालने के तत्काल बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए। मात्र 13 हजार कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल लगाकर हर साल 350 करोड़ रुपये की बचत की जा रही है। सभी 80 हजार कोटेदारों के यहां इस तकनीक का प्रयोग करने से कम से कम दो हजार करोड़ रुपये की प्रति वर्ष बचत होगी।

सीएम ने कहा, कोटेदारों से कहा जाएगा कि वे कोई दूसरा व्यवसाय कर लें। लाभार्थियों के खातों में सीधे सब्सिडी राशि भेजने की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग करके ऊपर से नीचे स्तर तक का हर तरह का भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है।

*छह विभाग मिलकर चला रहे पोषण*
*अभियान*
सीएम ने कहा, सशक्त भारत का रास्ता बेहतर स्वास्थ्य से होकर गुजरता है। इसलिए प्रदेश में छह विभाग मिलकर पोषण अभियान चला रहे हैं। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बारे में कहा, जब मैं पहली बार सांसद बना तो वहां की स्थिति बेहद खराब थी। 1998 से लगातार वहां के बारे में संसद में आवाज उठाई। इसके अच्छे परिणाम मिले। 2005-06 आते-आते जापानी इंसेफलाइटिस से निपटने के लिए वैक्सीन लगवाने में सफल हुए।

उन्होंने कहा, पिछले साल भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में रहा। मीडिया में वहां ऑक्सीजन से बच्चों की मौत की खबरें आईं। उसके दो साल पहले भी ऐसी खबरें आई थीं। तब प्रदेश में दूसरे दल की सरकार थी। मैंने संबंधित रिपोर्टर से बात की तो उसने बताया कि मेडिकल कॉलेज का प्रशासन हमें वार्ड में नहीं जाने देता। इसलिए ऐसी खबर चलाई कि पूरे देश में यह मुद्दा बन जाए।

सीएम ने कहा, पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से मौतों की खबर मिलते ही उच्चस्तरीय टीम मौके पर भेजी। अगले दिन मैं भी गया। पता चला कि अगर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई होतीं तो सबसे पहले वे बच्चे मरते जो वेंटिलेटर पर थे। मेडिकल कॉलेज की आंतरिक राजनीति के कारण नकारात्मक समाचार मीडिया में आए।

*इंसेफलाइटिस से मौतों में भारी कमी*
सीएम ने कहा कि इंसेफलाइटिस से निपटने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज और महिला एवं बाल कल्याण विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इस बीमारी का मुख्य कारण गंदगी और साफ पेयजल न मिल पाना है। इसलिए सरकार ने गोरखपुर समेत सात सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। अगले चरण में वहां आरओ प्लांट भी लगेंगे। पिछले साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफलाइटिस से 200 से ज्यादा मौतें हुई थीं। इस साल ये 10 से भी कम हैं।
*खुले बाजार में नहीं बिकने देंगे गरीबों का*
*अनाज*
उन्होंने कहा, पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए भी संवेदनाएं जगाने की जरूरत है। पहले गरीबों के लिए भेजा जाने वाला खाद्यान्न खुले बाजार में बेच दिया जाता था। हमने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। डीएम सस्पेंड किए। अधिकारियों को जेल भिजवाया। हमने यह व्यवस्था लागू की है कि गरीब जिस दुकान से चाहें, वहां से राशन ले लें। राशन कार्डों को आधार से जोड़ा, इससे भ्रष्टाचार पर काफी लगाम लगी है। कहा, पोषण मिशन को भी डीबीटी माध्यम से जोड़ें। लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि भेजी जाए। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

*कुपोषण से निपटने को लगाएं सहजन के पेड़*
योगी ने कहा, अपने आंगन में एक सहजन का पेड़ लगाकर कुपोषण की समस्या से निपटा जा सकता है। प्रोटीन से भरपूर रागी और मोटे अनाज के उत्पादन पर भी उन्होंने जोर दिया। कहा, बुंदेलखंड में रागी के उत्पादन पर शत-प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश में अभी तक डेढ़ करोड़ शौचालय बन गए हैं। अगर मौसम की वजह से परेशानी नहीं हुई तो दो अक्तूबर तक यूपी को खुले में शौच मुक्त कर दिया जाएगा।

*हर स्तर पर समीक्षा के निर्देश*
सीएम ने कहा कि लखनऊ के चार संस्थानों केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान व अस्पताल को 1600 करोड़ का बजट दिया गया है लेकिन, गांवों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी मजबूत करने की जरूरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक 15 दिन पर स्वास्थ्य मेले लगने चाहिए। डीएम से लेकर मुख्य सचिव तक को महीने में इन योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी को महीने में कम से कम एक बार गांव में रहकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा करनी होगी। आयुष्मान योजना में 2.18 करोड़ परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराए हैं। शेष को भी जल्द लाभ मिलेगा।

Saturday, 25 August 2018

सुपोषण स्वास्थ्य मेले मे महिलाओं को मिली जरूरी जानकारी




कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
धनपतगंज| क्षेत्र के हरना हरौरा उपकेंद्र पर सुपोषण मेले का आयोजन हुआ| मेले का उद्घाटन हरना के प्रधान शिव कुमार मौर्या ने किया| कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को मेले में लगे स्वास्थ्य एवं बाल विकास द्वारा  के लगाये गये तीन  काउंटरों से जरूरी जानकारी मुहैया कराई गई। सुबह से चल रही लगातार बरसात के बावजूद मेले में महिलाओं की संख्या संतोषजनक दिखाई पड़ी||
सरकार की मंशा के अनुरूप  हरना उपकेंद्र पर तीन तरह के काउंटर लगाए गए ।स्वास्थ बिभाग द्वारा लगे पहले  काउंटर पर ए एन एम विद्दादेवी ने गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी और दूसरे काउंटर पर बाल विकास परियोजना की कार्यकत्रियों  द्वारा  लगाये काउंटर से रीता तिवारी ने मेले में पहुंची महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी के साथ पोषाहार वितरित करते हुये नौनिहालो के के  पालन पोषण की जानकारी दी, तो तीसरे काउटर पर पीपरगाव की कार्यकत्री अर्चना सिह ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आहार व टीकारण के साथ सुरक्षित प्रसव की जरूरी जानकारी महिलाओ को दी।  लगाए गए  काउंटरो पर 100 से अधिक महिलाओं ने जानकारी  हाशिल की।इस मेले मे आस पास के पाली,वीरपुर,बरौली,पीपरगाव  आगनबाड़ी केन्द्रों की सहायिकाओ,कारयकत्रियो  के साथ गाँव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

सुपोषण स्वास्थ्य मेले मे महिलाओं को मिली जरूरी जानकारी

 कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

धनपतगंज| क्षेत्र के हरना हरौरा उपकेंद्र पर सुपोषण मेले का आयोजन हुआ| मेले का उद्घाटन हरना के प्रधान शिव कुमार मौर्या ने किया| कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों को मेले में लगे स्वास्थ्य एवं बाल विकास द्वारा  के लगाये गये तीन  काउंटरों से जरूरी जानकारी मुहैया कराई गई। सुबह से चल रही लगातार बरसात के बावजूद मेले में महिलाओं की संख्या संतोषजनक दिखाई पड़ी||
सरकार की मंशा के अनुरूप  हरना उपकेंद्र पर तीन तरह के काउंटर लगाए गए ।स्वास्थ बिभाग द्वारा लगे पहले  काउंटर पर ए एन एम विद्दावती ने गर्भवती धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी और दूसरे काउंटर पर बाल विकास परियोजना की कार्यकत्रियों  द्वारा  लगाये काउंटर से रीता तिवारी ने मेले में पहुंची महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी के साथ पोषाहार वितरित करते हुये नौनिहालो के के  पालन पोषण की जानकारी दी, तो तीसरे काउटर पर पीपरगाव की कार्यतीकत्री अर्चना सिह ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आहार व टीकारण के साथ सुरक्षित प्रसव की जरूरी जानकारी महिलाओ को दी।  लगाए गए  काउंटरो पर 100 से अधिक महिलाओं ने जानकारी  हाशिल की।इस मेले मे आस पास के पाली,वीरपुर,बरौली,पीपरगाव  आगनबाड़ी केन्द्रों की सहायिकाओ,कारयकत्रियो  के साथ गाँव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Friday, 24 August 2018

किसान मंच-"सेम की खेती करेगी मालामाल"


खेती किसानी
सेम की उन्नतिशील खेती से कमाये अच्छा मुनाफा

प्रस्तुती-पप्पू सिंह (प्रगतिशील किसान  हरौरा)
सेम ठंडी जलवायु की फसल है। इसके लिए उत्तम निकास वाली दोमट भूमि अधिक उपयुक्त रहती है। अधिक क्षारीय और अधिक अम्लीय भूमि इसकी खेती में बाधक मानी गई है। पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें इसके बाद 2-3 बार कल्टीवेटर या हल चलाएं प्रत्येक जुताई के बाद पाटा अवश्य लगाएं…
 ---------------
बीज बुआई
-----------------
बोने का समय-अगेती फसल-फरवरी, मार्च। वर्षाकालीन फसल-जून जुलाई। रजनी नामक किस्म अगस्त के अंत तक बोई जाती है।
बीज की मात्रा – प्रति हेक्टेयर 6 किलो ग्राम बीज पर्याप्त होता है।
दूरी – पंक्तियों और पौधों की आपसी दूरी क्रमश: 90 सेमी और 90 सेमी रखें। सेम को चौड़ी क्यारियों में बोएं। 1.5 मीटर की चौड़ी क्यारियां बनाएं उनके किनारों पर 50 सेमी की दूरी पर 2-3 सेमी की गहराई पर बीज बोएं।
--------------------'
आर्गेनिक खाद
सेम की फसल की अच्छी उपज लेने के लिए उसमें आर्गेनिक खाद, कम्पोस्ट खाद का पर्याप्त मात्रा में होना जरूरी है। इसके लिए एक हेक्टेयर भूमि में 40-50 क्विंटल अच्छे तरीके से सड़ी हुई गोबर की खाद और आर्गेनिक खाद 2 बैग भू-पावर वजन 50 किलो ग्राम, 2 बैग माइक्रो फर्टी सिटी वजन 40 किलो ग्राम, 2 बैग माइक्रो नीम वजन 20 किलो ग्राम, 2 बैग सुपर गोल्ड कैल्सी फर्ट वजन 10 किलो ग्राम, 2 बैग माइक्रो भू-पावर वजन 10 किलो ग्राम और 50 किलो अरंडी की खली इन सब खादों को अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण बनाकर खेत में बुआई से पहले समान मात्रा में बिखेर लें और खेत की अच्छे तरीके जुताई कर खेत को तैयार करें इसके बाद बुआई करें। और जब फसल 25-30 दिन की हो जाए तब उसमें 2 बैग सुपर गोल्ड मैग्नीशियम और माइक्रो झाइम 500 मिली को 400-500 लीटर पानी में मिलाकर अच्छी प्रकार से मिश्रण तैयार कर फसल में तर-बतर कर छिड़काव करें और हर 15-20 दिन के अंतर से दूसरा व तीसरा छिड़काव करें।
---------'''
सिंचाई

फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। वर्षाकालीन फसल में आमतौर पर सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है। यदि वर्षा काफी समय तक न हो तो आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें। फरवरी मार्च में 10-15 दिन के अंतर पर सिंचाई करनी चाहिए।
--------------
तुड़ाई


जुलाई-अगस्त में बोई जाने वाली फसल में नवंबर-दिसंबर में फूल निकल आता है। फूल निकलने के 2-3 सप्ताह बाद फलियों की पहली तुड़ाई की जा सकती है। फलियों की तुड़ाई में देरी नहीं करनी चाहिए अन्यथा फलियां कठोर हो जाती हैं, जिसके कारण उनका बाजार में उचित भाव नहीं मिल पाता है, क्योंकि उनसे स्वादिष्ट सब्जी का निर्माण नहीं होता है।
उपज – इसमें प्रति हेक्टेयर 50-80 क्विंटल तक हरी फलियां मिल जाती हैं

रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़ ,घंटों रहा ट्रेनों का आवागमन बाधित

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क गोण्डा
गोण्डा मैलानी रेल प्रखण्ड पर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से घंटे भर ट्रेनो का आवागमन बाधित रहा। जिसके चलते यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
बिछिया से बहराइच की तरफ जा रही सवारी गाड़ी संख्या 52254 शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे रवाना हुई कुछ दूर निकलने के बाद रेलवे लाइन पर पेड़ गिरा होने के कारण  ट्रेन  को घने जंगल में रोकना पड़ा ।ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़ आपसी सहयोग से काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका।मिहींपुरवा स्टेशन मास्टर राम यज्ञ वर्मा ने बताया की भारी बारिश के कारण मिहींपुरवा से निशानगाढ़ा के बीच कर्तिनयाघाट घाट वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के बीच से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 131 बेल्क्षा बैरियर के पास व मुर्तिहा से निशानगाड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा था। जिसको गैंग मैनो व यात्रियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया जा सका। जिसके कारण मिहींपुरवा पहुंचने वाली ट्रेन संख्या 52254 अपने मिहींपुरवा पहुंचने के समय 8:25 से लगभग 50 मिनट लेट लगभग 9:15 पर मिहींपुरवा पहुंची।

सुप्रभात् सुविचार

सुविचार 
When an idea exclusively occupies the mind, it is transformed into an actual physical or mental state.

In Hindi: जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है.
                    स्वामी विवेकानंद 

बाढ़ संकट का स्थायी हल निकाला जायेगा।---

कंट्रीलीड़रन्यूज नेटवर्क गोडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि  बाढ़ संकट को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकारें गंभीर हैं। जल्द ही स्थायी हल निकाला जायेगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे की सरकार  बाढ़ क्षेत्र और पीड़ित  परिवारो के हित के लिए गंभीर है। इसीलिए वे लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। सरकार ने बाढ़ क्षेत्रों के लिए पर्याप्त धनराशि प्रभावित जिलों को उपलब्ध करा दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने क्षेत्रों में सहयोग किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर बाद यहां करनैलगंज के चचरी पाल्हापुर बाढ़ राहत केन्द्र का उन्होंने निरीक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ितों को राहत किट भी प्रदान की।  उन्होंने कहा कि बाढ़ संकट का स्थाई समाधान गंभीरता से खोजा जा रहा है। विधायक अजय प्रताप सिंह लल्ला भइया ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और मकानों की मांग उठाई। 

बाइक सवार युवक की ट्रक से दब कर दर्दनाक मौत

कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क फैजाबाद
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगारी पुल के निकट बीती रात एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया। इस दौरान युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीकापुर कोतवाली पुलिस ने शव को  कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में नासिर पुर  निवासी 45 वर्षीय राम गोपाल वन राजा पुत्र ललई चौरे बाजार से घर वापस आ रहा था। रास्ते में मंगारी पुल के निकट बीती रात लगभग  दस बजे सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या यूपी 42 बीटी 4113 ने पीछे से से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने शव का करके पीएम के लिए भेजा दिया है।  भाई की तरफ से तहरीर पर गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Thursday, 23 August 2018

सुविचार

सुविचार
"तुम्हें अंदर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्‍हें पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्‍हें आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरू नहीं है"
                      स्वामी विवेकानंद

BHU अस्पताल मे मरीजों को जल्द सभी सुविधाएँ आनलाइन मिलेगी

बीएचयू अस्पताल ऑनलाइन ओपीडी के बाद अब जांच सहित अन्य काम भी मोबाइल पर होंगे
  कंट्रीलीड़र न्यूज नेटवर्क वाराणसी
बीएचयू का सर सुंदर लाल अस्पताल अब डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मोबाइल ऐप पर ओपीडी का नंबर लगवाने के बाद अब अस्पताल को पूरी तरह से पेपर लेस करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जहां चिकित्सक ऐप में बने फार्मेंट में जांच लिखेंगे, वही मरीजों के लिए जांच कराने के बाद रिपोर्ट देखने आदि की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जा रही है। इसके लिए डिजाइन इनोवेशन सेंटर की ओर से काम शुरू हो गया है।अस्पताल में न केवल बनारस और आसपास के जिलों बल्कि मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड आदि जगहों से हर रोज पांच हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। पंद्रह अगस्त को यहां एक साथ आठ सुविधाएं शुरू कराई गईं, जिसमें ऐप पर ओपीडी की बुकिंग, डिजिटल कार्ड से पेमेंट, सीयूजी कार्ड प्रणाली, आधार कार्ड से भुगतान आदि शामिल हैं।
अब इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया जा रहा है, इसमें अस्पताल में पेपर लेस कामकाज को शामिल किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से इसके लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में चलने वाले डिजाइन इनोवेशन सेंटर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
सेंटर के समन्वयक डॉ. मनीष अरोड़ा के निर्देशन में अंकित श्रीवास्तव ने इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। इसमें पहले तो ऑनलाइन ओपीडी के लिए बने ऐप से ही जोड़ा जाएगा। बाद में इसका एक अलग ऐप भी तैयार कराया जाएगा, ताकि कोई असुविधा न हो। पेपर लेस करने को लेकर बनाए जाने वाले ऐप में जांच, इमरजेंसी में भर्ती आदि के लिए अलग-अलग फीचर भी बनाए गए हैं।