Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 16 December 2018

*ठण्ड से बचाने के लिये जिला सुरक्षा संगठन ने गरीब जरूरत मन्द लोगो को बांटे गर्म कपड़े...*



*ठण्ड से बचाने के लिये जिला सुरक्षा संगठन ने गरीब जरूरत मन्द लोगो को बांटे गर्म कपड़े...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
शहर में जिला सुरक्षा संगठन ने रविवार को ठण्ड से बचने के लिये सौ से अधिक अति गरीब जरूरतमन्द लोगो को कम्बल, मोजा, स्वेटर, शाल और टोपी का वितरण किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य व कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
                               दरियापुर स्थित महेंद्रा एजेंसी पर संगठन के नगर वार्ड सदस्यो व कार्यकारिणी सदस्यो के द्वारा चयनित गरीबो को दोपहर बुलाया गया था। जिसका शुभारम्भ नगर क्षेत्राधिकारी श्याम चरन ने किया।

जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने ठंड से बचने के लिये कम्बल, मोजा, शाल, स्वेटर व टोपी का वितरण किया।

 इस अवसर पर संयोजक सुंदर लाल टंडन, सहसंयोजक जाहिद आब्दी, संरक्षक कमल नयन पांडेय, अध्यक्ष बलदेव सिंह सहित भुलई राम गुप्ता, राशिद सिद्दीकी, मो. इलियास, भृगदेव, राधेश्याम गुप्ता, विजय टंडन, विजय विद्रोही, अजय सिंह, कुलदीप गुप्ता, मो सलीम, परवेज करीम, पत्रकार अरुण जायसवाल, मनोरम पांडेय, हैदर अब्बास खां, दिनकर सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, संजय सिंह, डॉ अनिल पांडेय, विजय टंडन, अजय शर्मा आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे...!

No comments:

Post a Comment