*नायब तहसीलदार व मास्टर ट्रेनर ने सैकड़ो मतदाताओ को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत प्रशिक्षणदाता नायब तहसीलदार नगर व मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में महाविद्यालयो के शिक्षको, छात्र छात्राओ व ग्रामीण मतदाताओ को राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम हिस्सेदारी को लेकर प्रशिक्षण
देते हुये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दर्जनों अध्यापकगण व सैकड़ो विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
देते हुये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दर्जनों अध्यापकगण व सैकड़ो विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समान्य निर्वाचन 2019 के क्रम में हाजी हनीफ मेमोरियल डिग्री कालेज लोलपुर में स्नातक व महात्मा गाँधी स्मारक स्नाकोत्तर महाविद्यालय जियापुर सैदखानपुर कूरेभार में प्रशिक्षण दाता नायब तहसीलदार नगर बृजेन्द्र उपाध्याय व केएनआई के वरिष्ठ अनुदेशक/मास्टर ट्रेनर विजय कुमार वर्मा ने सैकड़ो विद्यार्थियो को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान के प्रति प्रशिक्षण से जागरूक कर बताया गया कि ईवीएम मशीन से किस तरह से मतदान किया जाता है। इस ईवीएम से मतदान के दौरान वीवीपैट के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्याशियों को दिये गये मतदान का सही प्रयोग होने में पारदर्शिता बनाने के लिये वीवीपैट की उपयोगिता में महत्व की जानकारी अध्यापको, विद्यार्थियो
व ग्रामीणों को दी गयी है। इस दौरान नायब तहसीलदार नगर बृजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इस ईवीएम के माध्यम से किये गये मतदान में कोई धांधली नही हो सकती है। क्योकि वीवीपैड की मसीन में 7 सेकेण्ड के लिये यह मतदाता देख सकता है कि उसने जिस निशान (चीन्ह) का बटन दबाकर अपना मतदान किया है उसे उसका वोट मिला है की नही। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य मजीद अहमद, निर्वाचन लिपिक/तहसील सदर के रजिस्ट्रार कानूनगो राम खेलावन व मनोज कुमार पाठक, प्राचार्य डा एसके श्रीवास्तव, डा अमरेंद्र मिश्र, डा सुधाकर पाण्डेय, डा डीपी पाल, डा अरूण तिवारी, डा उर्मिला पाण्डेय, देवराज उपाध्याय, सतेंद्र मिश्र, श्रीकांत तिवारी, क्षेत्रीय अमिन रणविजय सिंह, राजेश यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, राजनारायण यादव, राम तीरथ, जयप्रकाश सहित दर्जनों ग्रामीणो को ईवीएम व वीवीपैट के जरिये मतदान में सहभागिता अदा करने पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओ में बड़ी ही उत्सुकता पूर्ण तरीके से मशीन से मतदान करने के प्रति दिलचस्पी लेते देखा गया...!
व ग्रामीणों को दी गयी है। इस दौरान नायब तहसीलदार नगर बृजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इस ईवीएम के माध्यम से किये गये मतदान में कोई धांधली नही हो सकती है। क्योकि वीवीपैड की मसीन में 7 सेकेण्ड के लिये यह मतदाता देख सकता है कि उसने जिस निशान (चीन्ह) का बटन दबाकर अपना मतदान किया है उसे उसका वोट मिला है की नही। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य मजीद अहमद, निर्वाचन लिपिक/तहसील सदर के रजिस्ट्रार कानूनगो राम खेलावन व मनोज कुमार पाठक, प्राचार्य डा एसके श्रीवास्तव, डा अमरेंद्र मिश्र, डा सुधाकर पाण्डेय, डा डीपी पाल, डा अरूण तिवारी, डा उर्मिला पाण्डेय, देवराज उपाध्याय, सतेंद्र मिश्र, श्रीकांत तिवारी, क्षेत्रीय अमिन रणविजय सिंह, राजेश यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, राजनारायण यादव, राम तीरथ, जयप्रकाश सहित दर्जनों ग्रामीणो को ईवीएम व वीवीपैट के जरिये मतदान में सहभागिता अदा करने पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओ में बड़ी ही उत्सुकता पूर्ण तरीके से मशीन से मतदान करने के प्रति दिलचस्पी लेते देखा गया...!
No comments:
Post a Comment