कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट >सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
सुलतानपुर ।प्रदेश व देश की जुमलेबाजो की सरकारों की वजह से आम जनमानस कराह रही है।धार्मिक उन्माद के रास्ते 2019 का चुनाव जीतने की राह पर चल रही भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया है।जनता बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।
उक्त बातें मझवारा स्थित रामदुलारी शारदा प्रसाद इन्द्रभद्र सिंह महाविद्यालय में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा
ने बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने भाजपा की सरकार को निशाना बनाते हुये कहा कि भाजपा ने सिर्फ जुमले के बल पर सत्ता हथियाई है चाहे विदेसों से कालाधन मंगाने का मामला हो या किसान कर्जमाफी। किसी वादे पर खरी नही उतरी किसान आज भी कर्ज से कराह रहा है, और केंद्र सरकार उद्योगपतिओ के कर्ज को माफ कर किसान को सिर्फ गुमराह कर रही है।राम के नाम पर सत्ता तो हथिया ली परन्तु मन्दिर निर्माण को पूरी तरह भूल गयी है।बेमुला हत्याकांड का जिक्र करते हुए दलितों पर अत्याचार के लिये पूरी तरह सत्तारूढ़ सरकार को जिम्मेदार बताया।दूसरी तरफ उन्होंने बसपा को दलितों के साथ ही पिछड़ो व सवर्णो की हिमायती बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलिया के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि आज जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है और लोग देश मे कानून का राज्य स्थापित करने के लिए जनता
बसपा की तरफ निगाह लगाये बैठी है।कार्यक्रम को पवन कुमार गौतम,अशोक कुमार गौतम आदि लोगो ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment