Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 December 2018

प्राथमिक स्कूल बरौली धनपतगंज का मिड डे मील शेड बच्चों के जान पर जोखिम बन गया है

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट >सुनील राठौर व्यूरो प्रमुख 
सुलतानपुर ।शिक्षा क्षेत्र धनपतगंज के बरौली प्राथमिक स्कूल पर किसी बडी दुर्घटना 

को संकेत कर रहा मिड डे मील शेड जंहा पंचायतो मे कराये जा रहे विकास कार्यो  की गुणवत्ता पर सवाल खडा कर रहा है वहीं स्कूल मे पढने वाले बच्चों की जान पर जोखिम भी बन गया है। 


ग्राम पंचायत बरौली के प्राथमिक स्कूल पर हाल ही मे निर्माण कराये गया भोजनालय टीन शेड किसी भी समय हल्के हवा के झोके के साथ ढह सकता है। टीन शेड को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि बच्चों के भोजन करने के दौरान हादशा हुआ


 तो नन्हे बच्चों पर क्या गुजरेगी। मानक से हट कर निर्माण कराये गये इस मिड डे मील शेड मे इतनी कम गेज की टिन चादर का इस्तेमाल किया गया है जो तेज हवा के झोंके से ही चिथडा होकर पूरी तरह लटक गयी है ।लगायी गयी पाइप भी कई जगहो से टूट गयी है जिसके चलते यह शेड किसी भी समय धराशायी हो सकता है। ग्रामीणो की जिला प्रशासन से माँग है कि कराये गये घटिया निर्माण कार्य की जाँच करवायी जाय और नये मिड डे मील शेड का निर्माण करवाया जाय।

No comments:

Post a Comment