Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 12 December 2018

* राष्ट्र हित मे युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें -एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान...*

* राष्ट्र हित मे युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें -एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख 
 तहसील बल्दीराय के श्री शंकराचार्य इंटर कालेज ,तथा पुरुषोत्तम सिंह महाविद्यालय सिंघनी व हर्ष महिला महाविद्यालय देहली बाजार में  मातदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगत ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैड मशीनों से मत देतें समय कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखने की विभिन्न बारीकियों के बारे बताने की कोशिश की गयी। हम अपने मत का प्रयोग कैसे करें, हमारे मत से क्या परिवर्तन हो सकता है , देश प्रदेश के  विकास मे आपका मत कितना जरूरी है जैसी बातो की जानकारी युवाओं को दी गयी।

                                उप जिलाधकारी बल्दीराय प्रति पाल सिंह चौहान ने


छात्रों/युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश की नीव होती है युवाओं का अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। प्रशिक्षक विनोद वर्मा व सर्वेश वर्मा ने वीवीपैट व ईवीएम मशीन के प्रयोग का तरीका बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में तहसील दार शैलेन्द्र चौधरी, नायब तहसीलदार ए एन पाल सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे...!

No comments:

Post a Comment