Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 18 December 2018

*हाइवे पर लगी मंडी बनी राहगीरों की जान का खतरा*

*हाइवे पर लगी मंडी बनी राहगीरों की जान का खतरा*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
शहर से सटे पयागीपुर स्थित ट्रांसपोर्टनगर के सामने देर रात से ही गिट्टी व मोरंग से भरी ट्रकों

 का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है । सुबह होते ही स्कूल आफिस दीवानी कचहरी पुलिस आफिस स्वरोजगारी रोजमर्रा की मजदूरी करने हजारो नागरिक इधर से गुजरते है इसी के साथ सैकड़ो भारी वाहनों का आवागमन भी इसी लखनऊ बाराणसी मार्ग से होता है । निर्माणाधीन सड़क की सर्विस लेन पर भी मोरंग व गिट्टी वाली ट्रकों से जाम लगा रहता है । भारी जाम के कारण अक्सर वहां हादसे का अंदेशा बना रहता है । विद्यालय की  छुट्टियो के वक्त वहाँ से सैकड़ो छात्र छात्राएं अभिभावक जान हथेली पर लेकर उधर से गुजरते है । बताते चले निर्माणाधीन सड़क के बगल एन एच 56 ने जनसुविधा के लिये सर्विस रोड बना दी है ।जिस पर सुबह से ही  ट्रको का अवैध कब्जा रहता है। यहॉं सुबह से दोपहर तक अवैध मोरंग मंडी भी लगती है। इस बीच सुबह स्कूलों के जाने और सायं स्कूलों के छूटने के समय की स्थिति देखकर किसी भी बाल बच्चेदार इंसान की रूह कांप जाएगी।लोगो का कहना है पुलिस व प्रशासन आंखे मूदे बैठा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । बच्चो का साईकिल, पैदल और दुपहिया वाहनों से बेतरतीब खड़े वाहनों के बीच से गुजरना कितना घातक है यह देखकर ही जाना जा सकता है।देखना है जिले के तेज तर्रार आरटीओ व  पुलिस प्रशाशन कब इन अतिक्रमण कारियो पर डंडा चलाता है ।

No comments:

Post a Comment