Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 10 December 2018

*सौभाग्य योजना के तहत लखनऊ के बाद दूसरे नम्बर पर सुल्तानपुर हुआ सौभाग्यशाली..*

*सौभाग्य योजना के तहत लखनऊ के बाद दूसरे नम्बर पर सुल्तानपुर हुआ सौभाग्यशाली..* 

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट >सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
सरकार की मंशा अनुरूप हर घर मे हो रोशनी,हर घर मे हो बिजली कनेक्शन, ना रहे किसी घर  मे अंधेरा का सपना जहा सरकार देख रही थी। उसे जिले के बिजली महकमे ने अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा

के कुशल नेतृत्व में पूर्ण कर लिया, निरन्तर कार्यो के प्रति प्रयासरत रहे बिजली महकमे ने 10 दिसम्बर तक जिले को सौभाग्यशाली बनाने की कड़ी में निरन्तर कर रही थी काम, आज जिले को तय तिथि के मुताबिक किया सौभाग्यशील घोषित, आज सौभाग्यशाली कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा के जिलाध्यक्ष जगजीतसिंह "छंगू" 


ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता व बिजली महकमे की जमकर तारीफ की, वही सदर विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह भी
कार्यक्रम मे मौजूद रहे उन्होंने बिजली महकमे की इस कामयाबी पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह बिजली कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वाह किया वह साधुवाद के काबिल है, आज जिले का हर गांव रोशनी में है अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा व उनकी  टीम को बधाई दी कहाकि गौरवशाली समय है कि प्रदेश में दूसरा जिला सुल्तानपुर सौभाग्यशाली बना सौभाग्य योजना के एक लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम किया गया। मौके भाजपा कार्यकर्ताओं समेत बिजली महकमा व सौभाग्य योजना में काम कर रही बजाज, टाटा, आदि कम्पनियों के अधिकारी व कर्मचारीयो की मौजूदगी रही।

No comments:

Post a Comment