Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 10 December 2018

*एएसपी सिटी की अपराध समीक्षा बैठक को लेकर थानाध्यक्ष शिवा कांत त्रिपाठी ने मातहतों को चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश ...*

*एएसपी सिटी की अपराध समीक्षा बैठक को लेकर थानाध्यक्ष शिवा कांत त्रिपाठी ने मातहतों को चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश ...*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट >सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
जिले कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक को लेकर कूरेभार थानाध्यक्ष

 ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियो के साथ विचार विमर्श कर अवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। यही नही इस बैठक को लेकर थाना हलियापुर, बल्दीराय व कूरेभार के क्षेत्रो में हो रहे अपराध की समीक्षा की जायेगी। जिसके कारण इन तीनो थानो के प्रभारियो ने अपने मातहतों के साथ बैठक कर त्यारियों में जुटे हुये है।

                                   
    थाना कूरेभार पर 11 दिसम्बर को होने वाली अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा मीनाक्षी कात्यायन के द्वारा अभिलेखों का अवलोकन लम्बित विवेचनाओ का निस्तारण, शस्त्रो का सत्यापन, क्षेत्रो में रखे गुमटियों (खोखा) का सत्यापन, पुलिस कर्मियो के एनपीएस फार्म समय से भरने, अतिक्रमण करियो कार्रवाई व वांछित अपराधीयो की धड़ पकड़ को लेकर रणनिति तय करने के साथ ही जिले की तेज तर्राक लेडी सिंघम डा कात्यायन सघन निरीक्षण का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ। इस समीक्षा बैठक को लेकर कूरेभार थानाध्यक्ष शिवा कान्त त्रिपाठी ने बैठक में निर्देशित करते हुये कहा कि थाना कार्यालय, कम्युटर कक्ष, महिला व पुरूष बैरिक, भोजनालय, इज्जतघर की साफ सफाई अति सीघ्र कर अभिलेखों को तत्काल पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही सभी पुलिस कर्मी अपने अपने बीट रजिस्टर भी दुरूस्त कर रखें जिससे अधिकारी को किसी के मामले में कोई शिकायत न मिले। उपनिरीक्षक सैय्यदनासिरूदीन, नरेद्र कुमार, कृष्णा प्रताप वर्मा व सुरेन्द्र प्रताप चौधरी आरक्षी प्रखर सिंह, सन्त कुमार वर्मा, रंजन कुमार, शशिभान, सुधीर यादव, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, जंग बहादुर, शिवलाल, महिला आरक्षी नेहा प्रजापति, मीरा सिंह, प्रेमलता सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही सर्किल के तीनो थानो में कूरेभार, बल्दीराय, हलियापुर की अपराध समीक्षा करने पहली बार कूरेभार थाने पर शाम लगभग 3 बजे एएसपी सिटी डा मीनाक्षी कात्यायन की पहुचने की जानकारी दी गयी है। जिसके कारण बड़ी ही जोर सोर से पुलिस कर्मी तैयारी में जुटे हुये है।




 

No comments:

Post a Comment