*निबन्ध प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने मारी बाजी, पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे...*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
विकास खण्ड धनपतगंज क्षेत्र के सरैया मझौवा गाँव में माह भर पूर्व विद्यालय में हुए निबन्ध प्रितियोगिता में दो सौ छात्र छात्राओं में से दो दर्जन से अधिक बच्चों को उनकी कामियाबी पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ने प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओ को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
धनपतगंज के सरैया मझौवा गाँव में स्थित केवलापति इण्टर कालेज में आयोजित हुयी निबन्ध प्रतियोगिता की परीक्षा में लगभग दो सौ छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया था। जिसमे उक्त विद्यालय की निबन्ध प्रतियोगिता के परिणाम में प्रतियोगिता (परीक्षा) पास करने में लगभग 27 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी। जिनका धंनजई निवासी वरिष्ठ समाज सेवी विकास सिंह ने
सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पृस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया। वही संस्थापक विकास सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के होने से छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है और बच्चों में तेजी से जागरूकता आती है। साथ ही उनका बनोबल भी बढ़ता है। इस मौके पर रूद्र मिश्रा, प्राचार्य राजेश पाण्डेय सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे...!
No comments:
Post a Comment