Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 13 December 2018

उपजिलाअधिकारी के प्रयास से नहर कमांड एरिया के दशको से प्यासे खेतो को पानी मिलने की उम्मीद जगी

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
सुलतानपुर। नहर कमांड एरिया के वर्षो से प्यासे खेतो को पानी मिलने की उम्मीद जग गयी है।बल्दीराय उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान
 व अधिशाषी अभियंता नहर विभाग वीरेंद्र कुमार सिंह ने शारदा सहायक खंड-16 से निकली रामनगर,महुली,धनजाई,डीह, देहरियावा रजबहा सहित कई माईनरो  की सिल्ट सफायी का जीरो ग्राउंड पर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सिल्ट सफाई के नाम पर हुई खानापूर्ती की हकीकत देखने के बाद उप जिलाअधिकारी काफी नाराज दिखे उन्होंने नहर विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को कडी फटकार लगाते हुये अविलंब सही तरीके से सिल्ट सफाई कराने का निर्देश दिया।पहली बार किसी सक्षम् अधिकारी द्वारा मौके पर पंहुच कर माईनरो रजवहो की सिल्ट सफाई  के कार्य का निरीक्षण करते देख किसानों की उम्मीद जग गयी नजर आ रही है और भरोसे मे कि दशको से नहर कमांड एरिया के टेल प्वाइट के प्यासे खेतो को पानी मिल सकेगा ।हालाँकि दबंग ठेकेदारों और भ्रष्टाचार मे डूबे नहर महकमे के कर्मचारियों के आगे उप जिलाअधिकारी का यह प्रयास कितना सार्थक सिद्ध होगा यह तो भविष्य बतायेगा।

No comments:

Post a Comment