दो अलग-अलग विवादो के मामलो में आधा दर्जनभर लोगो पर मुकदमा दर्ज....*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -सुनील राठौर ब्यूरो प्रमुख
थाना क्षेत्र कूरेभार में दो अलग अलग स्थानों पर पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर हुये मारपीट में एक 55 वर्षीय वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल के परिजनों ने इलाज के लिये सीएचसी कूरेभार में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना में पुरानी रंजिश से पीड़ित ने पिता सहित तीन लोगो के विरूद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया तो कूरेभार पुलिस
ने उक्त दोनों विवादित मामलो में आधा दर्जन भर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुयी है।
मामला मंगलवार की सुबह गुप्तारगंज कस्बा निवासी स्वामी नाथ (55)पुत्र मघ्घू के विपक्षी से जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे स्वामीनाथ को गम्भीर चोटे आयी तो घायल स्वामी नाथ को कूरेभार सीएचसी पर भर्ती कराकर कूरेभार थाने पर तहरीर देकर विपक्षी अशोक पुत्र मगरू, छोटाई पुत्र राम गरीब, लिल्हू पुत्र सुंदर के विरूद्ध अपराध संख्या 206/018 धारा 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वही दूसरी तरफ उक्त थाना क्षेत्र के ही ईछूरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मौखिक विवाद होने लगा तो ईछूरी गांव निवासी पीड़ित सोभा नाथ दूबे पुत्र साधूराम दूबे से गांव के ही चन्द्रेश कुमार दूबे पुत्र रामयज्ञ दूबे से विवाद होने लगा तो अचानक पिता चन्द्रेश दूबे से हो रहे विवाद को लेकर पवन दूबे उर्फ़ सोनू व प्रमोद कुमार दूबे उर्फ़ मोनू पुत्रगण चन्द्रेश कुमार दूबे ने सोभा नाथ दूबे को मारने पीटने पर आमादा फौजदारी पर उतर आये और कुछ सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसपर पीड़ित ने कूरेभार थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी से शिकायत कर तीन लोगो पर मुकदमा अपराध संख्या 205/018 धारा 352, 427, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही कूरेभार थाने की पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुये निषेधात्मक कार्रवाई करने में जुटी हुयी है...!
No comments:
Post a Comment